शनिवार, 6 मार्च 2021

कैसे बनाएं high quality backlinks - backlink kaise banaye हिंदी में जाने।

कैसे बनाएं high quality backlinks - backlink kaise banaye हिंदी में जाने।
कैसे बनाएं high quality backlinks - backlink kaise banaye हिंदी में जाने।

नए blogger भाई को मेरा नमस्कार। आप सब blogger है तो आपके वेबसाइट भी होंगे लेकिन एक और बात मेरा ब्लॉग फ्री वाला है लेकिन जानकारी सही देता हूं भागिएगा नहीं । Website को rank कराने के लिए backlink का होना जरूरी है बिना backlinks Website को rank नहीं करा सकता हूं। backlinks kaise bnaye बात करने वाले हैं।

अभी आप मेरा ब्लॉग देखिए. आप जिस पोस्ट को पढ़ रहे हैं इसमें मेने पोस्ट तो अच्छी लिखी है इसके साथ-साथ मेने backlinks पर भी ध्यान दिया जिसके कारण ये गुगल में आया है। अब Website rank कराने के लिए आप कोई सा भी backlinks बनाकर, Website rank को rank नहीं करा सकते हैं। backlinks की भी बहुत से quality होती है अगर quality backlinks नहीं होंगे तो Website rank नहीं करेगा। 

अपने वेबसाइट के लिए low quality backlinks कभी भी मत बनाइए अगर आप बनाते हैं तो Website के ट्रेफिक के साथ-साथ ranking भी डाउन होती जाती है। इसलिए आज के पोस्ट में हम high quality backlinks और low quality backlinks दोनों के बारे में बात करेंगे। Backlinks kaise banaye.

backlinks की बहुत से किस्म और backlink kaise banaye को जानने से पहले जान लेते हैं backlinks Keya है?

    backlinks Keya है?

    किसी भी blog/ Website को ranking में लाने के लिए उस blog के backlinks होने चाहिए. backlinks के कारण ही Website Google में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। 

    backlinks कुछ इस प्रकार बनते हैं- कोई blog/ Website/ का लिंक जो दुसरे blog में कमेंट या पोस्ट द्वारा जोड़ा जाता है जिस पर कुछ लोग क्लिक कर दुसरे ब्लाग पर आते हैं। तो इसी प्रकार Website backlinks बनते हैं।

    अब मैं आपको backlinks के प्रकार नीचे में 8 प्रकार के backlinks quality के बारे में बताने वाला हूं जिसे आप समझ कर बहुत ही आसानी से high quality backlinks बना पाएंगे। तो चलिए जानते हैं।

    1. Internal links:- आप अपने blog/ Website के article में किसी अन्य वेबसाइट के लिंक को जोड़ते हैं. तो इस प्रकार के links, Internal links कहलाते हैं।
    2. External links:- External links भी Internal links के जैसे है. इसमें अपने ब्लॉग के पोस्ट में दुसरे ब्लाग वेबसाइट के लिंक जोड़ते हैं तो इसी को External links कहते हैं।
    3.  link juice in seo in Hindi:- Links Juice में कोई एक Website के होम या पोस्ट में दूसरे Website के Links को जोड़ते हैं तो उसे Links Juice कहते हैं। इसी लिंक के जरिए आपके Website की ranking और domain authority बढ़ती है। 
    4.  No follow backlinks:- No follow backlinks भी Website की ranking में सहायता करती है. किसी भी वेबसाइट को जब वेब पेज लिंक करती है तो No follow जैसे टेंग सेट कर देती है। और वह Links Juice पास नहीं कर पाता है. No follow backlinks की बात करें तो या Sammy वेबसाइट के लिए यूज किया जाता है। इससे वेबसाइट रैंकिंग में कोई सुधार नहीं होता है।
    5. Dofollow backlinks:- आप अपने Website में जब किसी web page को link करते हैं तो वह डिफॉल्ट की तरह Dofollow backlinks होते हैं। इसे Links Juice पास करते हैं।
    6. Low quality links:- Low quality links खासकर आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को डाउन करती है, वही थोड़ी बहुत हेल्प भी करती है। Low quality links spam जैसे Website से आते हैं।
    7. Anchor text:- Anchor text की बात करें तो hyper link के रूप जैसे clickable text होते हैं। यह आपके वेबसाइट पर आने वाले लोगों तथा search engine को relevant information देती है।
    8. Linking root Domain:- Linking root Domain जो होते हैं ये आपके  Website पर जो linking unique domain के संख्या बताने मैं सहायक होती है। कोई भी साइट जब 10 से ज्यादा बार लिंकिंग होती है तो उस वेबसाइट को एक Linking root Domain मिलती है।
    अब Website की ranking को बढ़ाने में दो महत्वपूर्ण लिंक हैं जो कि आपके वेबसाइट के domain ranking को बढ़ाने में काफी सहायता करती है. तो हम उन्हीं दो महत्वपूर्ण लिंक के बारे में बात करने वाले हैं।

    1. do follow backlinks क्या है?

    do follow backlinks का जिक्र मेने ऊपर भी किया था लेकिन अब यह do follow backlinks के बारे में विस्तार से जानेंगे. और यह भी जानेंगे do follow backlinks kaise bnate hai.

    ये do follow backlinks ये Links Juice के तरह का होता है और इसी link के द्वारा Google के crawler आपके Website पर crawl करके आता है. और ये उस web page की authority अगर ज्यादा होती है जिस page पर backlinks बनाया होता है तो crawler आपके Website को अच्छी गुणवत्ता वाली site के गिनती में लाता है।

    सभी backlinks do follow backlinks नहीं होते हैं do follow backlinks बनाया जाता है। अब बात करते हैं high quality backlink kaise banaye.


    do follow backlinks kaise banaye.

    high quality backlinks बनाने से पहले अपने Website पर अच्छी quality के पोस्ट डालें. आप चाहें कितने भी backlinks क्यो न बना डालो लेकिन अच्छी पोस्ट के बिना backlinks से कुछ नहीं होने वाला है।

    अभी आपको एक HTML code जैसा कुछ देने वाला हुं जहां आप अपने वेबसाइट के लिंक सेट करके कमेंट कर सकते हैं।
    <a href="yourwebsite.com">Link Text</a>
    ये जो ऊपर है इसे कापी करके, जहां आप कमेंट करेंगे उस कमेंट बॉक्स में डाल कर और. yourwebsite.com के जगह अपने 
    वेबसाइट का लिंक एवं link text के जगह अपना शब्द लिखे फिर public कर दें.

    2. No follow backlinks keya hai.

    मेने गुगल पर बहुत से ब्लाग पर पढ़ा है कि No follow backlinks से गुगल बाबा को कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन मेरी फ्री वेबसाइट No follow backlinks पर ही टिकी हैं. इसलिए क्योंकि No follow backlinks से ट्रैफिक मिलता है। अगर आप मेरे ब्लॉग को किसी backlinks checker tool पर चेकिंग कीजिए तो No follow backlinks ही मिलेंगे।

    No follow backlinks में होता यें कि अगर आप किसी दुसरे के ब्लाग पर जाकर कमेंट में अपने वेबसाइट का लिंक दीजिए तो उसपर क्लिक करके लोग आपके वेबसाइट पर तो आएंगे लेकिन गूगल को इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता।

    अब यहां जब आपके Website से गुगल को कोई इशारा नहीं मिल रहा है तो रैंकिंग कैसे बढ़ेगी। No follow backlinks का सबसे बड़ा कारण यही है। लेकिन बहुत से ऐसे मैंने पोस्ट लिखे हैं इस वेबसाइट पर जो कि गूगल के फर्स्ट पेज पर रेंक कर रहा है वह भी No follow backlinks के सहारे।

    आप लोग ज्यादातर do follow backlinks बनाए और साथ में  No follow backlinks भी बनाए जिससे आपकी वेबसाइट पर स्मेपिग का खतरा नहीं रहेगा। अधिकतर do follow backlinks ना बनाएं. इससे आपकी वेबसाइट को स्मेपिग का सामना करना पड़ेगा।

    और बहुत से ऑनलाइन free backlinks checker tool से चेक करके आप अपनी वेबसाइट के backlinks के बारे में जान सकते हैं। और वहां आप do follow backlinks एवं No follow backlinks दोनों लिंक को देख सकते हैं।

    ऐसा बहुत बार होता है जब आप किसी वेबसाइट से backlinks बना लेते हो और जब आप उसे backlinks checker tool मैं चेक करते हैं तो वह शो नहीं करता है क्योंकि वह यूआरएल इंडेक्स नहीं है इसीलिए नहीं शो करता है।

    Nofollow backlinks kaise banaye.

    नीचे दिए गए कोड से आप Nofollow backlinks बना सकते हैं जैसे ऊपर बताया है do follow backlinks के बारे में उसी प्रकार आपको इसमें भी करना है।
    <a href="yourwebsite.comrel="nofollow">Link Text</a>


    3.External backlinks
    .

    पोस्ट लिखते समय हमें कुछ बाहरी लिंक से जुड़े हुए शब्द मिलते हैं और उस शब्द का जो लिंक होता है वह हम लगा देते हैं। तो इसी को कहते हैं External backlinks. पोस्ट लिखते समय जरूर हमें ऐसे लिंक का प्रयोग करना चाहिए। हम अगर High authority website के लिंक पोस्ट में डालते हैं तो भी रैंकिंग के लिए अच्छा है।

    External backlinks हमारे द्वारा लिखे गए हैं आर्टिकल को गूगल में बैंक कराने में काफी सहायता करती है। इसलिए हमें पोस्ट में 4 - 5 External backlinks का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

    अगर आप अपने वेबसाइट का SEO देखना चाहते हैं तो आप गूगल पर मौजूद फ्री टोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे चेक करने के बाद आप अपनी वेबसाइट का DA ,PA और इसके साथ साथ Alexa rank भी देख सकते हैं।


    4.Internal backlinks.

    जब हम पोस्ट लिखते हैं तब पोस्ट के बीच बीच में अपनी वेबसाइट के पोस्ट उसी पोस्ट से रिलेटेड पोस्ट के लिंक लगाते हैं। तो ऐसे लिंक को Internal backlinks कहते हैं।

    आप चाहें तो पोस्ट पब्लिश होने के बाद भी Internal backlinks को लगाकर पोस्ट को अपडेट कर सकते हैं। अपने वेबसाइट में Internal links को किसी भी समय लगाया जा सकता है।

    वही Internal links से वेबसाइट के पोस्ट को गूगल में rank कराने में बहुत सहायता होती है। इसलिए पोस्ट लिखते समय Internal links का इस्तेमाल जरूर करें।

    एक बात का और ध्यान दें. पोस्ट में ज्यादा Internal links लगाने से पोस्ट तो रैंक करेगा लेकिन आने वाले विजिटर्स को पढ़ने में दिक्कत होगी. पोस्ट में कम से कम 2% लिंक लगा सकते हैं. ऐसे पोस्ट मेरे भी साइट पर उपलब्ध है।

    ऊपर आप लोगों ने पढ़ा high quality backlinks kaise banaye. और यह कैसे काम करती है यह सब भी आपने जान ही लिया। तो high quality backlinks से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें जो ध्यान देने योग्य है जो कि मैं नीचे बता रहा हूं।

    high quality backlinks kaise banaye. 

    एक गलती ना करें. जैसे कि अभी आपने यह पोस्ट पढ़ा और पढ़ने के बाद एक ही दिन में लगातार ढेर सारा बैकलिंक बनाना शुरू कर दिया। आप जानते हैं इससे आपकी वेबसाइट गूगल के नजरों में नहीं रहेगा यानी कि spam हो जाएगा। आप दिन में थोड़े-थोड़े करके backlinks बनाएं। जिससेे की वेबसाइट वी रैंक करें।

    अब बहुत से नए ब्लागर भाई हैं जो कि backlinks तो बनाते हैं लेकिन गलत तरीके से बना लेते हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है।

    अगर आप चाहते हैं की backlinks सही ढंग से बनाएं. और अच्छे backlinks बनाएंं अच्छी वेबसाइट से बनाएं। तो मैंने यूट्यूब से एक वीडियो चुना हैै जो नीचे जिसे आप जरूर देखें। 

    अगर वीडियो को पुरा देखेंगे तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
    Video

    अब इसके बाद हम जानेंगे कि अपनी वेबसाइट की da pa keya hai.

    da pa kya hai.

    da और pa अलग-अलग है जिससे हम नीचे जानेंगे।

    1.da kya hai.

    da pa का मतलब domain authority होता है।

    domain authority:- कोई भी website क्यों ना हो उसके SEO के लिए domain authority यानी da अच्छी होनी चाहिए। अगर किसी भी वेबसाइट का da अच्छा होता है तो उस वेबसाइट को गूगल जल्दी रैंक में लाता है। आपका वेबसाइट गूगल जितना रेंक करेगा उतना ही आपको ट्रैफिक मिलेगा। तो आप समझ ही गए होंगे da kya hai.

    PA kya hai.

    PA की full form की बात करें तो इसका page authority होता है। इसे कुछ मुख्य बातें नीचे हम बनएंगे।

    page authority:- page authority यानी कि PA जोकि popular search engine हैं. और यह गूगल का official algorithm है. जिसके अनुसार यह निर्णय लिया जाता है कि कौन से पेज को किस जगह है दिखाना होता है।

    अगर आपके वेबसाइट के page authority अच्छी होती है तो Google उसे पहले नंबर पर दिखाएगा। तो आपने जाना की PA kya hai.

    अब जानते हैं DA, PA kaise check kare.

    DA, PA kaise check kare.


    Google पर DA, PA check करने के बहुत से software or tools है जिससे हम आसानी से पता कर सकते हैं कि हमारे ब्लॉग का DA, PA कितना है. लेकिन बहुत से paid tools भी उपलब्ध है। paid tools में आप अपने वेबसाइट के बहुत से चीजों के बारे में जान सकते हैं वहीं free tools में ऐसा नहीं है। free tools सीमित ही दिखाया जाता है। लेकिन अभी हम free tools के बारे में बात करेंगे।

    में जो अभी जिस free tools के बारे में बताने वाला हूं वो काफी popular हैं। ये free tools हैं लेकिन हो सकता है आने वाले दिनों में paid tools भी बन सकते हैं।

    तो अभी DA, PA check करने के लिए मेने कुछ स्टेप बताएं है। जिसे फालो करके आसानी से जान सकते हैं DA, PA के बारे में।

    •  Page authority और domain authority check करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।

    • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर websiteseochecker के Website पर आ जाएंग।
    जहां आप Page authority और domain authority check कर सकते हैं। ( नीचे फोटो )
    DA, PA kaise check kare.


    •  यहां पर आपको अपने वेबसाइट का लिंक देना है और कैप्चा वेरीफाई कर लेना है उसके बाद चेक पर क्लिक करें। अब आपके सामने बहुत से जानकारी आ जाएगी। ये मेने किसी दूसरे साइट का चेक किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं
    da pa keya hai. da pa kya hai.

    आप जो ऊपर DA 32 देख रहे हैं वह domain authority हैं और वहीं जो PA 42 देख रहे हैं वह Page authority हैं। DA, PA का score 0 से लेकर 100 तक के बीच में होता है जिसे आप ऊपर देख सकते हैं। यह जितना ज्यादा रहेगा उतना ही site का authority और ranking बढ़ेगा।

    यहां इस websiteseochecker के जरिए अपने ब्लॉग का spam score भी देख सकते हैं. कुछ दिनों पहले मेरा भी ब्लॉग का spam score बढ़कर 11% हो गया था. लेकिन मेने उसे ठीक किया और अभी ठीक ही है। 

    spam score बढ़ने का कारण है, गलत तरीके से backlinks बनाना. अब आप ही सोचिए कि अगर आपके ब्लॉग पर कोई error वाला लिंक या blog के शर्तों के अनुसार कमेंट नहीं किया है तो आप क्या करेंगे? आप यही ना करेंगे कि उस कामेंट को spam कर देंगे या फिर delete. तो ऐसे ही गलत तरीके से लोग कमेंट करके और अलग-अलग तरीकों से backlinks create करते हैं जिनके कुछ समय बाद उसके वेबसाइट का spam score बढ़ने लगता है। यह मेरा अनुभव भी रहा है।

    spam score मेरे ब्लॉग पर जब बढ़ा तो सबसे पहले मेरे वेबसाइट की ट्रैफिक डाउन हो गई. मैं समझ नहीं पा रहा था कि ट्रैफिक क्यों डाउन हुआ है. और मैंने अपने ब्लॉग को अलग अलग तरीकों से चेंक करके पता किया। 

    spam score बैठने से गूगल आपके ब्लॉग को block भी कर सकता है।

    high quality backlinks kaise banaye.

    high quality backlinks kaise banaye.

    तो अब हम नीचे जानेंगे high quality backlinks bnaye. नीचे सभी आसान एवं अच्छी backlinks बनाने के बारे में part to part जानेंगे।
    Part.1

    Guest post on blogs.

    Guest blogging और Guest post के बारे में आपने जरूर सुना होगा. Guest post जैसे तरीकों से high quality backlinks बनाना काफी फायदेमंद साबित होता है। इस तरीके से backlinks बनाने वाले लिंक do follow backlinks होते हैं।

    guest post kaise kare.

    Guest post अगर आप backlink बनाना चाहते हो तो आपका वेबसाइट जिस टॉपिक पर आया उसी से रिलेटेड कोई अच्छे DA, PA वाले वेबसाइट को चुनना होगा. पहले उस जा वेबसाइट के Owner से पूछ लीजिएगा कि वह Guest post स्वीकार करते हैं या नहीं। 

    और अगर वह Guest post स्वीकार करते हैं तो आपको एक अच्छा सा आर्टिकल लिखना है जिस टॉपिक पर उसका ब्लॉग
     है. पोस्ट लिखने के बाद अपने वेबसाइट का लिंक भी ऐड कर दें वेबसाइट के Owner को दे दे। वह पब्लिश कर देंगे।

    और उसके बाद आपके वेबसाइट के लिए high quality backlinks या do follow backlinks  बन जाएंगे. do follow backlinks आपके ब्लॉग का authority तो बढ़ेगा साथ-साथ ट्रैफिक भी आपको मिलेगा।

    मैंने तो ऊपर बता दिया कि आप Guest post से high quality backlinks बना सकते हो. लेकिन कैसे पता करें Guest post accepted website के बारे में. तो इसका तौर है आपको गूगल में जाना है और आपका वेबसाइट जिस टॉपिक पर है वह टॉपिक लिख दीजिएगा और थोड़ा सा स्पेस देकर Guest post लिख दीजिएगा. बाकी आप समझ ही गए होगे क्या करना है।

    लेकिन हां थोड़ा ज्यादा DA, PA वाले वेबसाइट को चुनना है आपको. तभी high quality backlinks बना पाएगा।

    Read now 👇

     backlinks kaise banaye

    Part 2:- social media marketing.

    आज कल के समय में इंटरनेट पर सभी आदमी जुड़े रहते हैं जैसे twitter, facebook, Instagram, link dink, पर तो active रहते ही हैं।

    जितने भी इंटरनेट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपलब्ध है सभी पर अपने blog का लिंक शेयर करें. इससे आपका फ्लावर्स एवं ट्रैफिक दोनों मिलेगा। 

    किसी भी social media platform पर अपने वेबसाइट का link शेयर करने से पहले उसके policy को ध्यान से पढ़िए ताकि आगे जाकर कोई दिक्कत न आए।

    ज्यादातर हमारे website पर social media platform से आने वाले लगभग 60% ट्रेफिक facebook से मिलता है। facebook पर बार बार लिंक शेयर करने से आपके blog का लिंक block कर देता है facebook इसलिए अपने ब्लॉग से जुड़े काम को अच्छी तरह से समझें उसके बाद करें।

    facebook अगर आपके वेबसाइट का लिंक एक बार block कर देता है तो वो कुछ दिनों या बहुत समय बाद अनब्लॉक करता है।

    high quality backlinks कैसे बनाएं.

    Part 3 :- website commenting se.
    website commenting या blog commenting यें तरीका सबसे मशहूर है क्योंकि इससे बस blog पर comment करना होता है जोकि बहुत ही आसान है। इसमें किसी website, जिसका Da, pa अच्छा हो तो backlinks  उस वेबसाइट से लेना काफी फायदेमंद साबित होता है।

    website commenting या blog commenting से backlinks कुछ इस प्रकार से बनाते हैं. किसी भी वेबसाइट के नीचे कमेंट बॉक्स रहता है उसमें बस अपना नाम, इमेल, वेबसाइट का नाम देकर backlink बनाना होता है।

    बहुत से comment no follow होते हैं वहीं कुछ do follow भी होते हैं do follow backlinks कमेंट से ज्यादा नहीं बनते हैं।

    backlink बनाने के समय ध्यान दें कि जब आप no follow backlink बना रहे हैं तो साथ में do follow backlinks भी बनाए. जिसमें की do follow backlinks से आपके वेबसाइट के authority बढ़ती है एवं no follow backlink से वेबसाइट को natural बनाता है। अब 4 part में backlink kaise banaye. पर ही बात करेंगे।


    backlinks कैसे बनाएं.

    Part.4 :- forum join now.

    इसमें आपकी वेबसाइट जिस टॉपिक पर है उस टापिक को चुन कर forum join करें एवं अच्छे से प्रोफाइल बनाए. और अपने वेबसाइट का लिंक जरूर लगाएं। जिससे do follow backlinks बन जाएगा।

    forum में इनके अलावा आए हुए questions का उत्तर दें. उत्तर देते समय अपने वेबसाइट का लिंक जरूर लगाएं या आप अपने पोस्ट का भी लिंक लगा सकते हैं। जिससे blog par traffic भी मिलेगा और backlinks भी. और ऐसे forum पर समय देकर आप इससे बहुत लाभ लें सकते हैं।

    जब आप forum पर प्रोफाइल बनाते समय अपने वेबसाइट का लिंक देगें तो वो do follow backlink बनेंगे. और जब आप answer देंगे तब no follow backlink बनेंगे। 

    और एक platform हैं जहां पर मैं खुद active रहता हूं. वो platform Quora है जो कि समाजिक नेटवर्क है। यहां से आप ज्ञान लें भी सकते हैं साथ ज्ञान दें भी सकते हैं। यहां आपको अकाउंट बना लेना है फिर प्रोफाइल में ब्लाग लिंक एवं उत्तर देते समय कुछ लिंक लगा दें। इससे आपकी वेबसाइट को  do follow backlink और no follow backlink दोनों तरह के backlink मिल जाएंगे।

    Quora पर कुछ अच्छे उत्तर देकर आप अपनी पहचान बनाएं और ज्यादा उत्तर देते समय लिंक का प्रयोग न करें। Quora से आप हर सवाल का उत्तर पता कर सकते हैं।

    website ke liye backlink kaise banaye.

    ये कुछ दिनों पहले गुगल ने कुछ अपडेट किया है जिससे directories submission पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। तो आप वॉइस से कोई लेना दना नहीं है. बस आपको इससे backlink बनाना है. इसमें अपना कुछ समय देकर backlink बना लें।

    directories से आपको backlinks बनाने से पहले आपको high quality directories में आपको अपने ब्लॉग का लिंक सबमिट करना है। अगर आप high quality directories से backlinks नहीं बनाते हैं तो आपका वेबसाइट में कुछ समय बाद spam स्कोर और बढ़ता जाएगा। 

    website backlinks check kare.

    दोस्तों अब आप backlinks बनाते हों और आपको backlinks check का मन करता है तब अक्सर गलत वेबसाइट पर चलें जाते हों। आप अपने वेबसाइट का backlinks कितना बनाया और कितना do follow backlink और no follow backlink है इसकी संख्या भी आप जान सकते हों।

    कोई भी backlink checker tool क्यो न हो जब तक आपके द्वारा बनाए गए backlink गुगल में index नहीं होते हैं तब-तक वो backlink checker tool में दिखाई नहीं देगा. आपने जिस भी website से backlinks बनाया है उसे index होने में 24 घंटे से ज्यादा या सप्ताह से भी अधिक समय लग सकते हैं। तब जाकर backlink checker tool में दिखाई देगा।

    backlinks check करने वाले tool कुछ free हैं तो कुछ paid लेकिन अभी हम free tool के बारे में जानेंगे। paid tool में हमें ज्यादा कुछ देखने को मिल जाता है वही free tool में ऐसा नहीं है।

    अभी जो हम free tool के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम है small SEO. ये free में उपलब्ध है लेकिन इसमें बहुत कुछ देखने को मिल जाते हैं. small SEO से आप अपने वेबसाइट के SEO देख सकते हैं।

    अगर आप अपने वेबसाइट के backlinks check करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करें.

     क्लिक करने के बाद आप small SEO backlink checker tool पर आ जाएंगे। जहां आप अपने वेबसाइट का लिंक देकर बहुत कुछ जान सकते हैं जैसे do follow backlink और no follow backlink दोनों तरह के backlink देखने को मिल जाएंगे।

    और ये वीडियो बहुत खास है इसे पूरा देखें।
    Video


    निष्कर्ष:-
    तो मेने आज तक backlink के बारे में जो जाना है. उसे मेने ऊपर साफ-साफ बताया है और कुछ जानकारी इंटरनेट पर से लाकर backlinks क्या होता है और backlinks kaise banaye इस पोस्ट को संवारा है. अगर आप नया हो Blogging field में तो आपको ये backlinks kaise banaye पोस्ट से काफी जानकारी मिलेगा।

    यें भी पढ़ें:-








    Support my blog.
    अगर कोई confusion हों backlinks kaise bnaye पोस्ट को लेकर तो कमेंट करे। और यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो social media और आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

    लेबल:

    मंगलवार, 2 जून 2020

    Interserver से क्यों Hosting खरीदना चाहिए।

    Interserver से क्यों Hosting खरीदना चाहिए।

    नमस्कार दोस्तों अगर आप मेरे blog से बेहतर website या फिर new website बनाना चाहते हैं। तब आपको एक बढ़िया सी hosting लेना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि website को किसी एक hosting plan में मदद से host करने की बहुत जरूरत होती है। दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Hosting companies उपलब्ध है, लेकिन आज के इस पोस्ट में जो hosting company के बारे में जानेंगे उसका नाम है Interserver.

    Interserver एक बहुत ही लोकप्रिय provider company है। दोस्तों ये company विगत 20 वषों से लागातार अपने बहेतरीन scrivcse के वजह से popular रहा है। दोस्तों जब ये इतना पापुलर है तो मेने सोचा कि में क्यो न अपने पाठकों को बताऊं, InterServer क्या है? InterServer में क्या plan है? तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए जानते हैं Interserver से क्यों Hosting खरीदना चाहिए।

    Interserver क्या है - InterServer keya hai
    Interserver से क्यों Hosting खरीदना चाहिए।
    InterServer एक बहुत ही बढ़िया web hosting scrvcese v है। जो कि बहुत ज्यादा features, functionalities और low prices वाले Hosting Plans प्रदान करते हैं. InterServer को आप मान सकते हैं ideal web hosting. WordPress site के लिए।

    दोस्तों इसके plan इतने ज्यादा affordable की आप इसे unlimited storage, transfer, email और free SSL certificates का आनंद उठा सकते हैं। और एक मजेदार बात यह है कि आप 20 website तक maintain कर सकते हैं। और साथ ही साथ single-click installs की भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं  लगभग 100 scripts से ज्यादा के लिए, जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं WordPress, Prestashop, Cubecart, Magenta और osCommerce इत्यादि पर बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Interserver में खास क्या है
    Interserver से क्यों Hosting खरीदना चाहिए।

    Interserver की अप टाइम लगभग 100% होती है, जो कि देखा जाए तो काफी कम है दुसरे web hosting services के बीच में. ये platform इस्तमाल करती है एक intelligent BGPv4 routing protocol की, जो की enable करती है ।traffic को route करने के लिए नजदीकी backbone provider को, जिसे की effectively speed को बढाया जा सके और साथ में latency को कम भी किया जा सके। 

    होता यह है कि कंपनी अपने servers को overload नहीं करती है जिससे कि इसमें स्थित साइट के स्पीड को कोई हानि पहुंचे। InterServer के साथ आपके पास एक्सेस होता है ज्यादा resources का जिससे कि आप जब अपने सर्विस को इस्तेमाल करते हैं तब सर्विस अपने आप खुद को उसके सर्विस कॉम मेंटेन कर लेती है जो कि लगभग 50% की capacity तक होती है इससे इनके server को overload नहीं होती है.


    दोस्तों इलावा इनकी secrvice ke VPS plans बहुत ही customizable होते हैं, जिससे कि आप अपने मन से सही-सही operating system, software, control panels और CPU power का इस्तमाल कर सकते हैं. और अच्छी बात यह है कि vendor आपको उन्हीं चीजों के लिए charge करती है जिनकी आपको इस्तेमाल करनी होती है। 

    InterServer ki Uptime and Reliability

    InterServer offer करती हैं एक 100% power uptime की guarantee वो भी colocation पर और एक 99.9% uptime की guarantee वो भी इसके सभी VPS plans पर.
    InterServer अपनी खुदकी datacenter run करता है New Jersey में और वहीँ एक facility को rent में भी लिया हुआ है California में. ये datacenter equip है बहुत से features के साथ जैसे की UPS power, fire suppression, biometric locks, raised floors, overhead air conditioning, और HVAC.

    InterServer के Features

    अब चलिए जानते हैं की InterServer में आपो कौन कौन से Features प्राप्त होते हैं.

    • इसमें आपको Easy-to-use control panelप्राप्त होता है.
    • इसमें करीब 406 से भी ज्यादा 1-click install scripts मिलते हैं.
    • वहीँ इसमें आपको काफी सारे Cloud based hosting solutions मिलते हैं.
    • Unlimited storage और transfer की सेवा मिलती हैं.
    • वहीँ Reseller hosting भी मिलती हैं.
    • VPS और Cloud होस्टिंग की सेवा भी मिलती है.
    • इनके Dedicated servers होते हैं जो की आपके लिए अच्छा है.
    • Quick servers
    • Co location जैसे सुविधा भी मिलती हैं.

    InterServer Hosting Plans की कीमत

    Interserver

    अब चलिए जानते हैं की आपको InterServer में किस प्रकार का Hosting Plans मिलता है.

    Shared Web Hosting Plans

    PriceStorageBandwidthNo. of IP addresses
    $5UnlimitedUnlimitedUnlimited

    VPS Hosting Plans

    TypePriceStorageBandwidthRAM
    Linux Cloud VPS$6/month25 GB1 TB1024 MB
    Windows Cloud VPS$10/month25 GB1 TB1024 MB

    Dedicated Server Plans

    TypePriceStorageBandwidthRAM
    Linux Cloud VPS$6/month25 GB1 TB1024 MB
    Windows Cloud VPS$10/month25 GB1 TB1024 MB

    InterServer के लिए cPanel

    Intserver प्रदान करता है cPanel वो भी Linux plans पर. यह एक paid add-on होता है वो भी VPS packages के साथ और आपको सही Linux distribution का भी इस्तमाल करना होता है.
    वहीँ इसके host में आपको offer किया जाता है Directadmin. वहीँ लेकिन Windows servers आपको प्रदान नहीं किये जाते हैं एक control panel के साथ.
    ये पढें :- Blog कैसे शुरू करें 

     paytm से पैसे कैसे कमाए ? इन तरीकों से कमाए लाखों रुपए




    InterServer Hosting इस्तमाल करने के Advantages क्या हैं?

    अब चलिए जानते हैं InterServer Hosting इस्तमाल करने के advantages के विषय में और अधिक जानते हैं.
    • इसमें Users को खिफयती packages चुनने के लिए मिलते हैं
    • वहीँ इसमें आपको Scalable VPS hosting plans भी चुनने का अवसर मिलता है
    • इसमें आपको 30-day money-back guarantee भी मिलती है वो भी shared hosting plans पर
    • वहीँ इसमें आपो कोई भी long-term contracts या exit fees नहीं होती है
    • साथ में आपको इसमें बेहतरीन customer support भी मिलता है
    निष्कर्ष:-
    दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह लेख Interserver से क्यों Hosting खरीदना चाहिए। आपको पसंद आई होगी। मेरी यही हमेशा से कोशिश रही है कि मेरे ब्लॉग पर आने वाले पाठकों के लिए Interserver से क्यों Hosting खरीदना चाहिए।इनके बारे में पूरी जानकारी दे सकूं जिससे कि उसे internet पर और कोई site पर जाना न पड़े।
    यें भी पढ़ें:-








    इससे हमारे ब्लॉग के पाठकों का समय का बचत होगा और सभी जानकारियां भी मिल जाएंगे। अगर आपको इस पोस्ट में कोई doubts है या इसका कोई सुधार होनी चाहिए तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।


    धन्यवाद,

    लेबल:

    सोमवार, 11 मई 2020

    Mobile से Blogging कैसे करें ? जाने कुछ लाजवाब टिप्स हिंदी में

    Mobile से Blogging कैसे करें ।

    Mobile से Blogging कैसे करें

    नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात कर ने वाले हैं कि Mobile se blogging kaise kare. आज हम आपको कुछ टिप्स देने वाले हैं जिससे कि आप मोबाइल से ब्लागिंग बड़ी आसानी से कर सकेंगे। तो चलिए पढ़ते हैं पोस्ट को पूरा।
    आप में ऐसे बहुत से लोग होंगे जो की ये जानना चाहते हैं की आखिर मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे ऐसा इसलिए क्यूंकि सभी के पास Laptop और Desktop Computer उपलब्ध नहीं है, 
    वहीँ लेकिन प्राय सभी के पास एक SmartPhone या मोबाइल जरुर मेह्जुद है.
     वहीँ चूँकि वो ब्लॉग्गिंग में अभी शुरुवाती दौर में हैं वहीँ उनके पास इतने पैसे नहीं है की वो अपने लिए एक नयी लैपटॉप खरीद सकें.
    ये बात हम समझ रहे हैं क्यूंकि इस दौर से हम भी कभी गुजरा करते थे. वैसे आपको बता दूँ की Blogging एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है अपने ज्ञान, अभिज्ञता, skills इत्यादि को दूसरों के साथ share करने के लिए. 
    साथ ही ऐसे बहुत से लोग हैं जो की Blogging तो करना चाहते हैं लेकिन उनके पास उतना समय नहीं की वो अपने computer के पास बैठकर articles लिख पायें.
     जिसके चलते वो ये जानने में दिलचस्पी रखते हैं की आखिर मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें ?
    इसलिए आज हमने सोचा की क्यूँ न आप लोगों कोमोबाइल या स्मार्टफोन से ब्लॉग्गिंग कैसे किया जा सकता है इस विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान करें.

    मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे - mobile se blogging kaise kare


    अब ये तो आप जान ही गए होंगे की आज हम मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें के ही विषय में जानकारी प्रदान करेंगे. 

    वहीँ इसे समझने से पहले चलिए ये समझते हैं की आखिर क्यूँ कोई अपने Mobile Phone से blogging करना चाहेगा.

    अपने मोबाइल फ़ोन से ब्लॉग क्यूँ करें - apne Mobile se blogging kiyu kare


    ये सवाल शायद बहुतों के मन में जरुर होगा. लेकिन ये मैं आपको clear कर देना चाहता हूँ की आप शायद ही एक well optimized blog बना सकें अपने Mobile Phone पर.

    लेकिन हाँ, एक बार आपने अपने blog को शुरू कर दिया किसी एक Platform पर जैसे की WordPress,

     फिर आपको शायद एक computer की आगे जरुरत ही न पड़े, वो भी articles की posting या editing के लिए और साथ ही अपने अपने brand को online बनाने के लिए.

    ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि आज के mobile युग में, जहाँ की हर किसी को जल्दी की पड़ी है, वहीँ ज्यादा बड़े blogs को ज्यादातर लोग पसंद नहीं करते हैं. 
    अब के समय में 140-character ही काफी है जिसे की लोग ज्यादा पसदं करते हैं पढने के लिए, वहीँ ज्यादातर readers छोटे size के content को पसदं करते हैं.
    एक समय था जब ज्यादा लम्बे articles को पढना पसदं किया करते थे, वहीँ अब ज़माना Microblogging का आ चूका है, वैसे ये कुछ ही categories में ज्यादा प्रचलित नज़र आता है. जिनमें शामिल हैं Quote, Status और Video.

    मोबाइल ब्लॉग्गिंग के लिए बेहतर ब्लॉगिंग प्लेटफार्म - mobile se blogging kaise kare

    Mobile blogging

    ब्लॉग्गिंग को शुरू करने से पहले, हमें ये चुनना होता है एक ऐसा platform जिसमें की हम अपनी site को publish करें. 
    बहुत से free hosted options मेह्जुद हैं, जैसे की popular WordPress और Blogger
    इन दोनों ही platforms में काफ़ी apps मेह्जुद हैं जो की Users को allow करते हैं उनके posts को compose, edit और publish करने में.
    Blogger और WordPress में जो मुख्य अंतर है वो ये की Blogger थोडा ज्यादा simple है configure करने के साथ साथ इस्तमाल करने के लिए भी, 
    वहीँ WordPress ज्यादा आसान होता है customize करने के लिए और साथ में उन्हें transition करने के लिए एक self-hosted site पर जब आप उनके free चीज़ों से आगे की चीज़ों का इस्तमाल करें.
    आप चाहे कोई भी platform का इस्तमाल करें दोनों के ही official apps available हैं सभी major mobile platforms पर.
    Tip: एक बार आपने अपने blog पर कोई post कर लिया तब वो भी ऊपर बताये गए apps के द्वारा, अब कोशिश करें की इन post को view करें
    अपने phone browser में वो भी full site या desktop view enabled में, जिससे आप ये देख सकते हैं कैसे आपका post दिखाई पड़ता है दुसरे non-mobile readers या desktop users के लिए.
    चलिए अब जानते हैं की कौन से ऐसे Platforms हैं जो की Mobile Blogging के लिए एक नए bloggers के लिए सही है.

    Google Blogger

    Mobile blogging का मतलब ये नहीं की आप केवल अपने phone के web browser से आपके account को access करे. 
    Users आसानी से create कर सकते हैं एक नयी mobile blog और साथ में अपने mobile posts को merge भी कर सकते हैं एक existing blog में.
    Google Blogger Platform के Features
    • Availability: ये सभी mobile browsers को support करता है.
    • Cost: वहीँ Google Blogger की service पूरी तरह से मुफ्त है.
    • Pros: इसमें ब्लॉग करना काफ़ी आसान है, वहीँ इसे बहुत ही basic phone से भी किया जा सकता है.

    WordPress

    WordPress Mobile Edition बहुत ही ज्यादा popular platform हैं Mobile Blogging करने के लिए. 
    इसमें आपको काफी सारे plugin मिल जाते हैं जिससे की आपका काम आसन हो जाता है. 
    Mobile browsers को automatically ही detect किया जाता है, वहीँ इन्हें आसानी से customized भी किया जा सकता है.
    Self-hosted installs में, users आसानी से customize कर सकते हैं interface को वो भी mobile browsers के लिए और साथ ही काफी styling भी की जा सकती है.
    • Availability: ये भी प्राय सभी Os में उपलब्ध हैं.
    • Cost: कुछ Free plugin होती हैं, वहीँ standard WordPress prices इनमें apply होते हैं.
    • Pros: इसमें आपको blog optimize करने के लिए काफी सुविधा प्रदान की जाती है.

    मोबाइल ब्लॉग्गिंग के लाभ और नुकसान - blogging ke labh


    अब चलिए चर्चा करते हैं की Mobile Blogging के advantages और disadvantages क्या है.

    मोबाइल ब्लॉग्गिंग के लाभ

    चलिए अब जानते हैं की Mobile Blogging के advantages क्या हैं.
    •  आप इसमें blogging कहीं पर भी कर सकते हैं बस आपके पास internet connection होना चाहिए. यानि की किसी line में खड़े होकर भी blogging कर सकते हैं.
    •  आप बहुत ज्यादा productive हो सकते हैं, इसका मतलब की जब आप free हों तब आप timepass करने के बदले में blogging कर सकते हैं.
    •  आप अपने website पर access आसानी से प्राप्त कर सकते हैं वो भी कभी भी कहीं भी.

    मोबाइल ब्लॉग्गिंग के नुकसान

    चलिए अब जानते हैं की Mobile Blogging के disadvantages क्या हैं.
    •  ये काफ़ी ज्यादा messy होता है, वहीँ screen छोटे होने के कारण सही ढंग से किसी कार्य को कर पाना आसान नहीं होता है.
    • आप अपने SmartPhone से bloggingसम्बंधित सभी कार्य नहीं कर सकते हैं.
    • इसमें आप अपने core website files को edit नहीं कर सकते हैं या FTP में log in नहीं कर सकते हैं 

    अगर आप एक self-hosted platform जैसे की WordPress का इस्तमाल कर रहे हों तब.
    •  इसमें आप ज्यादा speed में type नहीं कर सकते हैं या अपने blog contents में जल्द बदलाव भी नहीं कर सकते हैं.
    •  इसमें किसी topic की research करना भी इतना आसान नहीं होता है desktop blogging के मुकाबले.
    •  इसमें screen, keyboard, वहीँ साथ में functionality सभी चीज़ें limited होती हैं.
    ये भी पढ़ें:-
    ब्लॉग कैसे शुरू करें 
    Blog पर Traffic कैसे लाएं। 29 लाजवाब तरीका

    क्या हम स्मार्टफोन से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं?


    जी आप बिलकुल ही SmartPhone से blogging कर सकते हैं. इसके विषय में मैंने पहले ही काफी चीज़ें कह दिया है 

    जिन्हें आप ऊपर पढ़ सकते हैं. वहीँ साथ में आप अपने free time का इस्तमाल blogging करने के लिए वो भी अपने smartphone से कर सकते हैं.

    मोबाइल ब्लॉग्गिंग करने के लिए कौन से बेस्ट प्लेटफार्म मेह्जुद हैं?


    Mobile Blogging करने के लिए सबसे best platform दो ही हैं. पहला है Goggle Blogger और दूसरा है WordPress. इसमें से मुझे WordPress ज्यादा सही लगता है.



    Mobile se blogging kaise kare


    decision:-

    दोस्तों में भी mobile se blogging करता हूं इस लिए आज के पोस्ट में मैंने बताया कि मोबाइल से ब्लागिंग कैसे करते हैं। दोस्तों में अपने ब्लॉग का पुरा काम अपने मोबाइल से ही करते हैं। 

    यें भी पढ़ें:-👇👇

    दोस्तों में आप सब पाठकों से उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप को यह पोस्ट से कुछ सीखने में मदद मिली हो तो वाहटसप पर जरूर शेयर करें। 

    और एक बात अगर आप मोबाइल से ब्लागिंग कर रहे हैं और आपको html या template edit या बदलने में परेशानी आती हो तो आप हमसे लें सकते हैं
    यें भी पढ़ें:-








    तो दोस्तो आज के लिए बस इतना ही

    धन्यवाद,

    लेबल:

    शुक्रवार, 8 मई 2020

    Blog कैसे शुरू करें 2021 ? महीने में कमाए इस तरीके से blogging se

    Blog कैसे शुरू करें

    Blog कैसे शुरू करें
    नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं। Blog कैसे शुरू करें। जी हां दोस्तों आज हम इस पोस्ट में पुरे विस्तार से बताने वाले हैं Blog कैसे शुरू करें 2021 । आप सभी से निवेदन है कि आप पोस्ट को पूरा पढ़े और जानकारी हासिल करें।


    ब्लॉग/ब्लॉगिंग क्या है? What is Blog & Blogging?

    आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नयें है तो ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले यह जानना सबसे जरूरी है कि ब्लॉग यां ब्लॉगिंग क्या है? आसान भाषा में कहें तो ब्लॉग एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये आप किसी यूजर को उसकी जरूरत के हिसाब से उसके लिए उपयोगी जानकारी देते है। किसी भी यूजर को जो आपके ब्लॉग पर आकार अपनी जरूरत कि जानकारी लेता है उसे वह जानकारी देने के लिए जो पोस्ट लिखी जाती है उसका SEO किया जाता है ये सारा प्रोसैस ही ब्लॉगिंग कहलाता है। तथा जिस वैबसाइट के माध्यम से हम यह सब जानकारी आपने यूजर को देते है वह वैबसाइट ब्लॉग कहलाती है। इस जानकारी को लिखने वाले हमारी तरह इंसान ही होते है जो जानकारी ब्लॉग पर लिखकर पब्लिश करते है वे सभी ब्लॉगर कहलाते है।
    हम इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते है आप मेरे ब्लॉग पर ब्लॉग कैसे शुरू करें इसके बारे में जानकारी लेने के लिए आए है। मैंने इस ब्लॉग पर यह पोस्ट लिखी है इसलिए मैं एक ब्लॉगर हूँ तथा जिस वैबसाइट पर आप यह जानकारी देख रहे है ये वैबसाइट मेरा और आपका ब्लॉग है। मैं अपनी जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए अपनी वैबसाइट पर जो Article लिखता हूँ, उसका SEO करता हूँ, बैकलिंक बनाता हूँ ये सारा प्रोसैस ब्लॉगिंग कहलाता है। ब्लॉग पर आप जिस Article को पढ़ रहे है इसे हम ब्लॉग पोस्ट कहते है। मुझे उम्मीद है अब आपको ब्लॉग/ब्लॉगिंग क्या है इसके बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा।

    ब्लॉगिंग में एक ब्लॉगर इंटरनेट पर लोगो को उनकी जरूरत के अनुसार जानकारी देने के लिए वैबसाइट रन करता है। जिसके माध्यम से यूजर तक जानकारी पहुँच सकते तथा ब्लॉगर को एड से कमाई हो सके।


    ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आप किन पर खर्च करें?


    अगर आप प्रॉफेश्नल तरीके से 2021 में ब्लॉगिंग शुरू (Blog Start in 2021) करना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग पर कुछ खर्च जरूर करना चाहिए। ब्लॉगिंग में आप अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ न कुछ खर्च कर सकते है। इसके लिए आपको 2 चीजें तो सबसे जरूरी है जिन पर आपने सबसे पहले खर्च करना चाहिए अगर आपके पास पैसा है तो आप आगे भी कई चीजों पर पैसा खर्च कर सकते है। आप ये मत सोचना कि आपके पास पैसा नहीं है तो आप ब्लॉग शुरू नहीं कर सकते अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप फ्री में ब्लॉग शुरू करें।


    डोमैन / Domain –

    आपके ब्लॉग के लिए डोमैन एक ऐसी चीज है जिस पर आपने सबसे पहले खर्च करना चाहिए। आपको अपने ब्लॉग के लिए Best Domain Extension वाला डोमैन खरीदना चाहिए, हो सके तो आप .com वाला डोमैन ही खरीदें। आपको अपने ब्लॉग के लिए डोमैन खरीदने के लिए 300 से 800 रुपए तक का खर्च करना पड़ सकता है। आप भले ही होस्टिंग पर खर्च न करें परंतु डोमैन खरीदने पर खर्च जरूर करें, इंटरनेट पर अनेक Domain Provider है जैसे Godaddy, Namecheap, Bigrock तथा Google Domain से अपने ब्लॉग के लिए डोमैन खरीद सकते है। आप Godaddy से डोमैन खरीदते है तो आपको काफी सस्ता मिल सकता है।।

    मेरा एक वेबसाइट वर्डप्रेस पर है जो अभी गुगल में अच्छा रेंक कर रहा है। इस ब्लाग का डोमेन नेम और होस्टिंग bluehost से खरीदा था, जहां होस्टिंग खरीदने पर मुफ्त डोमेन नेम मिलता है। आप नीचे चेक कर सकते हैं जिस नाम से आप डोमेन ले रहे हैं

    होस्टिंग / Hosting –

    Domain के बाद आप अपने Blog के लिए Hosting भी ले सकते है। आपने होस्टिंग लेते समय कम पैसे वाली होस्टिंग बिलकुल भी नहीं लेनी है। अगर आप होस्टिंग लेते है तो आपको एक अच्छी होस्टिंग लेनी चाहिए, अगर आप ज्यादा पैसा नहीं खर्च कर सकते तो आप Hosting न खरीदें। Hosting लेते समय मेरी सलाह यही है खरीदो तो अच्छे पैसे लगाकर खरीदो वरना Blogspot कि होस्टिंग का उपयोग करो।

    अगर आप confused हों रहे हैं कि कहां से अच्छी डोमेन होस्टिंग खरीदें तो मेने बड़े बड़े होस्टिंग डोमेन कंपनी के बारे पता किया जहां बड़े-बड़े blogger अपने वेवसाइट को होस्ट कर रखा है। अगर आपका स्वाल इन से जुड़ा है
    इसके बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमसे बात कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर contact Now

    प्रीमियम थीम्स / Primium Themes
    अगर आपके पास ब्लॉग पर इन्वेस्ट करने के लिए पैसे है तो आप एक ऐसी प्रीमियम थीम खरीदे जो SEO Optimize, Mobile Friendly और Responsive हो। आप थीम न खरीदते है तो भी चल जाएगा क्योंकि इंटरनेट पर आपको काफी सारी फ्री में अच्छी थीम्स मिल जाती है।


    SEO & Keyword Research Tools –


    आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के लिए Keyword Research करने के लिए Primium Keyword Research tool खरीद सकते है। अगर आप SEO टूल खरीदते है तो आपको Keyword Research करने, Competitor Blog का Research करने Backlink Check करने में काफी मदद मिलती है इसलिए आप प्रीमियम टूल पर भी खर्च कर सकते है। परंतु शुरुआत मे मेरी सलाह यही रहेगी कि आप इन टूल पर ज्यादा खर्च न करके फ्री टूल्स से ही काम चलाये।
    अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप Google के Blogspot Platform से शुरुआत कीजिये, इसमें आपको किसी भी प्रकार कि डोमैन होस्टिंग खरीदने कि जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपके थोड़े बहुत पैसे हो तो आप डोमैन खरीदकर अपनी वैबसाइट ब्लॉगस्पॉट पर रन करा सकते है।


    ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? जाने सारा प्रोसैस | How to start blogging & process to start blogging


    2021 के अंदर आपको ब्लॉगिंग शुरु करने के लिए कुछ प्रोसैस शुरू करने चाहिए मैं आपको इन्ही प्रोसैस के बारे में बता देता हूँ। आप इन प्रोसैस को फॉलो करके ब्लॉग बनाएगे तो आपको जरूर ब्लॉगिंग में सफलता मिलेगी।


    • Process 1 - ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले अपने पसंद और रुचि के अनुसार एक निश (Niche) चुने जिस पर आप बिना बोर हुए कभी भी 50 आर्टिक्ल लिख सके। आपकी जिस क्षेत्र में रुचि है आप उसी कैटेगरी को चुने। अपने ब्लॉग के Niche से जुड़ा हुआ Top Level Domain Find करें, अगर जरूरत हो तो आप होस्टिंग भी खरीद सकते है। अगर आप होस्टिंग नहीं खरीदना चाहते है तो आप Google के Blogspot पर अपने ब्लॉग को होस्ट कर सकते है।
    • Process 2 - Domain Hosting खरीदने के लिए Google पर सबसे अच्छे Domain Provider के बारे में पता करें जहां से आप कम कीमत पर एक अच्छा Domain खरीद सकें. आप इस फील्ड में नए हैं तो recommended करुंगा कि आप Bluehost से होस्टिंग खरीदें जहांं आपको 1 साल के लिए फ्री डोमेन नेम मिलता है अगर आप होस्टिंग खरीदते हैं तो।

    • Process 3 - अपने ब्लॉग को ब्लॉगस्पॉट यां वर्डप्रैस पर सेट करें तथा ब्लॉग के लिए एक Mobile Friendly Optimize Theme का चुनाव करें।
    • Process 4 - अपने Blog को Google Search Console में Submite करें तथा Google Analytics के साथ Blog जोड़ें।
    • Process 5 - अपने ब्लॉग पर On Page SEO वाला Article लिखकर Publish करने कि शुरुआत करें।
    • Process 6 - वैबसाइट पर ट्रेफिक लाने के लिए SEO करे तथा बैकलिंक बनाएँ
    • Process 7 – कमाई करने के लिए गूगल से एडसेंस का अप्रूवल लें

     

    2021 के अंदर कौनसे Niche पर ब्लॉग शुरू करें? Right Niche for Start Blog in 2021

    किसी भी नए ब्लॉगर को ब्लॉग शुरू करने से पहले सबसे ज्यादा समय निश(Niche) सेलेक्ट करने में लगाना चाहिए। ब्लॉग बनाते समय ज़्यादातर ब्लॉगर इसी जगह पर गलती कर देते है जिसके बाद उन्हे पछताना पड़ता है। आपने यह गलती बिलकुल भी नहीं करनी है अगर आप भी यह गलती करते है तो उन 95 प्रतिशत ब्लॉगर में शामिल हो जाएंगे जो Blog Start करने के एक महीने के अंदर ही ब्लॉगिंग को छोड़ देते है।
    2020 के अंदर New Blog Start करने के लिए आपको Micro Niche Choose करना चाहिए ताकि आप जल्दी सफल हो सकें। 2012 तक आप Multi Niche पर Blog बनाकर भी उसे Google में Rank करवा सकते थे। परंतु 2020 के अंदर किसी भी नयें Blogger के द्वारा Multi Niche पर Blog बनाकर उसे Rank करवाना कठिन ही नहीं बल्कि असंभव है। इसके लिए आपको एक Micro Niche Select करना पड़ेगा जिसे आप 3 महीने मेहनत करके रैंक करवा सके। शायद आपको Micro Niche, Multi Niche, Niche के बारे में पता न हो तो इसके बारे में पहले आपको मैं बता देता हूँ।

    • Multi Niche Blog – एक ऐसी Website जिस पर आपको अलग अलग कैटेगरी में जानकारी मिलती है उन वैबसाइट को Multi Niche Blog कहते है। जैसे किसी ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, एसईओ, ब्लॉगिंग, हैल्थ तथा न्यूज़ सभी प्रकार के टॉपिक मिलते है तो इन्हे ब्लॉगिंग में Multi Niche Blog कहते है ऐसे ब्लॉग 2013 तक काफी ज्यादा ब्लॉगर बनाकर आसानी से गूगल पर रैंक करवा लेते थे। परंतु आज के समय में Multi Niche Blog को Google के अंदर रैंक करवाना काफी कठिन काम है बल्कि नयें ब्लॉगर के लिए तो यह असंभव है।
    • One Niche Blog – इस प्रकार के ब्लॉग में आप एक पूरी कैटेगरी पर ब्लॉग लिखते है। जैसे आपने इंटरनेट से जुड़े टॉपिक पर कोई ब्लॉग बनाया तो इसमें आपने सिर्फ एक स्पेसिफिक कैटेगरी को चुना है इस प्रकार के ब्लॉग 2013 से लेकर 2017 तक काफी चले थे परंतु आज के समय में आप इन ब्लॉग को गूगल में रैंक करवा सकते है बस इन्हे रैंक करवाने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
    • Micro Niche Blog – 2018 के आते आते Micro Niche Blog कि Starting हो चुकी थी तथा आज के समय में भी इस प्रकार के ब्लॉग सबसे ज्यादा बनाए जाते है। Micro Niche Blog में आप Specific Category के अंदर भी एक Sub Category पर ब्लॉग बनाते है तो इस प्रकार के ब्लॉग को Micro Niche Blog कहते है। आज के समय में आप किसी अच्छे Keyword पर Micro Niche Blog Start करते है तो आपको 2 से 3 महीने के अंदर ही काफी सारा ट्रेफिक मिलना शुरू हो जाएगा तथा आप अच्छा खासा कमा सकते है। इसे एक उदाहरण से समझते है कि आपने एक Blog Start किया जिसमें आप सिर्फ Redmi Mobile के Review करते है Redmi से जुड़ी Update शेयर करते है तो यह एक Micro Niche Blog है। ऐसा Blog बनाकर आप 2 से 3 महीने में गूगल में अच्छे से रैंक करवा सकते है।

    You tube और Blogging के लिए laptop कौन सा लें - best laptop under 40000

    अपने ब्लॉग के लिए माइक्रो निश कैसे चुने? How to choose Micro Niche for your Blog

    अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें

    Niche का चुनाव करने के लिए आपको एक कॉपी पेन लेना है, आपकी जिस भी कैटेगरी में सबसे ज्यादा रुचि है आप उन्हे अपनी कॉपी पर लिख लें। जिस कैटेगरी में आपकी रुचि है ऐसी आप 10-12 कैटेगरी कॉपी में लिख चुके होंगे। अब आपने उनमे से उस कैटेगरी को छांटना है जिस कैटेगरी में आप बिना बोर हुए कम से कम 50 Article लिख सके। आपके सामने अब शायद सिर्फ दो यां तीन कैटेगरी ही रही होगी। आपने इन कैटेगरी में किसी फ्री एसईओ टूल कि मदद से Compition & Search Volume चेक करना है। जिस कैटेगरी में आपको Compition कम और Search Volume ज्यादा लगे आप उस कैटेगरी को Select करके अपने Blog Start करने का अगला Process Follow कर सकते है।


    अपने ब्लॉग के लिए बढ़िया डोमैन कैसे चुने? How to choose a good domain for your blog?


    Niche Select करने के बाद आपने अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा डोमैन चुनना होता है जो आपके ब्लॉग का आधार होगा। Domain Name चुनते समय आपको काफी सारी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
    • Short and Memorable – आपने अपने ब्लॉग के लिए ऐसा डोमैन नाम चुनना है जो देखने में छोटा हो तथा किसी को भी आसानी से याद रह सके। आपका डोमैन जितना छोटा होगा उतना ही रैंक ज्यादा करेगा। अगर आप ऐसा डोमैन चुनते है जिसे एक बार पढ़ने के बाद किसी के भी याद रहे तो इससे आपके ब्लॉग पर आने वाले पाठक के ब्लॉग का नाम याद रहेगा तथा वह दुबारा आपके ब्लॉग पर आएगा। इसलिए Domain Short & Memorable Choose करें।
    • Keyword Domain में जरूर आए – आप जिस Keyword पर Blog Start करना है वह Keyword Domain Name में जरूर आना चाहिए। जैसे मैंने Mobile Review पर ब्लॉग बनाना है तो उसका Domain mobilereviewhindi यां mymobilereview इस प्रकार हो सकता है। यह SEO के लिहाज से एक जरूरी फेक्टर है।
    • Top Level Domain Extension – आप डोमैन के साथ में हमेशा Top level Extension को ही चुने क्योंकि इस प्रकार के डोमैन सबसे पहले दिखाये जाते है। .com, .co, .info, .net, .org, ये सभी Top Level Domains Extension है इनमें अगर आपको .com मिल जाता है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा क्योंकि इस प्रकार के डोमैन को आप पूरी दुनियाँ के अंदर रैंक करवा सकते है। मेरी अपनी राय यही है की हमेशा डोमैन डॉट कॉम ही खरीदें।
    • Avoid Number & Symbol – ऐसे डोमैन बिलकुल ना खरीदें जिनके अंदर कोई नंबर, चिन्ह मौजूद हो क्योंकि ऐसे डोमैन को कोई भी इंसान याद रखने की कोशिश नहीं करता है। आप hindi-news यां hindi5news जैसा डोमैन खरीदेंगे तो जो आपके ब्लॉग पर आएगा वह आपके ब्लॉग के अंदर सिम्बल को याद नहीं रख पाएगा।


    अपने ब्लॉग के लिए डोमैन कैसे खरीदें? How to buy Domain for Blog?

    ब्लॉगिंग कैसे करें

    इंटरनेट पर आपको काफी सारी वैबसाइट मिल जाएगी जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए डोमैन खरीद सकते है। भारत के अंदर ज़्यादातर Godaddy के द्वारा ही डोमैन खरीदे जाते है। क्योंकि आपको Godaddy से Domain खरीदते समय जब आप पेमेंट करते है तो काफी सारे डोमैन प्रोवाइडर Credit Card की मांग करते है ज़्यादातर Begginer Blogger के पास क्रेडिट कार्ड नहीं होता है इसलिए उन्हे दिक्कत आती है। आपके पास डेबिट कार्ड है तो आप Godaddy से Domain खरीद सकते है यहाँ पर आपको डोमैन सस्ते भी मिल जाते है। आप रिसर्च करके जहां आपको सस्ता लगे वहाँ से डोमैन खरीद लें। मैं आज आपको Godaddy से Domain कैसे खरीदें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ।

    मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि Bluehost से अगर आप होस्टिंग खरीदते हैंं तो 1 साल के लिए फ्री डोमेेन नेम दिया जाता है। अगर आप शुरुआत करना चाहते हैं तो Bluehost से करें जहां आपको बहुत ही कम दाम में होस्टिंग प्लान मिलता है
    • Step 1 - सबसे पहले आपने Godaddy की Official Website पर जाना है आप यहाँ Godaddy Official Website पर Click करके भी जा सकते है। Godaddy पर आप सबसे पहले अपना Account Create करें। Account Create करने के बाद आपको Home Page पर left side में ऊपर एक Serch का ऑप्शन दिखाई देगा। आपने जो डोमैन खरीदना है उसे इस search form में लिख देना है, इसके बाद आप Search Button पर क्लिक करेंगे।


    • Step 2 - Click करने के बाद आपको अलग अलग Domain Extension के साथ Domain दिखाई देंगे आपको जो डोमैन खरीदना है उसे Add to Cart कर लें। डोमैन कार्ट में करने के बाद आपको Continue to Cart Button पर Click करना है।





    • Step 3 - Continue to Cart करने के बाद आप एक अलग पेज पर जाएंगे जहां आपको डोमैन के साथ में Professional Email यां Hosting खरीदने का सुझाव दिया जाएगा। परंतु आपने इन दोनों ऑप्शन में No Thanks Select करके एक बार फिर Continue to Cart Button पर Click करना है।



    • Step 4 - इसके बाद आप जीतने साल के लिए डोमैन खरीदना चाहते है वह चुन लें। अब आप जिस माध्यम से पेमेंट कर सके उसका चुनाव करके अपनी पेमेंट पूरी करें, जैसे ही आपकी पेमेंट होती है यह डोमैन आपके Godaddy Account में आ जाएगा।

    • Step 5 - इस प्रकार आपने Step by Step Godaddy से अपने Blog के लिए Domain खरीद लिया है। अब डोमैन खरीदने के बाद होस्टिंग की बारी आती है।


    होस्टिंग कैसे खरीदें? How to buy hosting?

    मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि Bluehost से अगर आप होस्टिंग खरीदते हैंं तो 1 साल के लिए फ्री डोमेेन नेम दिया जाता है। अगर आप शुरुआत करना चाहते हैं तो Bluehost से करें जहां आपको बहुत ही कम दाम में होस्टिंग प्लान मिलता है

    2021 के अंदर Wordpress पर Blog Start करना सबसे फायदेमंद है क्योंकि आज के समय में ब्लॉगर पर आपको काफी सारे फीचर मिलते है जिनका उपयोग कर आप अपने ब्लॉग को देखने में काफी अच्छा बना सकते है। इसलिए आप Wordpress पर ही ब्लॉग शुरू करें। Wordpress पर ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी आप अपनी जेब के अनुसार होस्टिंग खरीद सकते है। मैं आपको आज Godaddy से ही Hosting कैसे खरीदे इसके बारे में बताने वाला हूँ परंतु आप अपनी रिसर्च करके जो आपको सबसे अच्छी होस्टिंग लगे उसे ही खरीदना है। तो चलिये दोस्तो जानते है कि Godaddy से होस्टिंग किस प्रकार खरीद सकते है।



    • Step 1 - सबसे पहले आपने Godaddy कि Official Websiite पर जाना है। Godaddy में आपको Hosting पर Click करना है
    • Step 2 - Click करने के बाद आपको Godaddy Hosting के अलग अलग Plan आपको देखने को मिलेंगे, आपने सबसे पहले Shared Hosting ही खरीदनी चाहिए। इसलिए आप 99 Rupees per Month वाली Share Hosting Choose करनी है। इसके बाद आप इसे अपने Cart में Add कर सकते है इस Hosting में आप 1 Website Host कर सकते है, जिसके साथ आपको 30 GB कि स्टोरेज भी मिलती है।
    • Step 3 - Add to Cart पर Click करने के बाद आपके सामने एक Page Open होगा, जिसमें आप 1 महीने से लेकर जीतने टाइम आप चाहे सिलैक्ट कर सकते है। इसमें आप Website Backup, SSL Certificate खरीदना चाहे तो इन्हे भी साथ में Select कर लें परंतु आप शुरू में किसी भी प्रकार के Backup और SSL Certificate ना ही खरीदें। इसलिए No Thanks Select करके आप Continue Button पर क्लिक करें, और अपनी पेमेंट पूरी करके Godaddy से आप Hosting खरीद पूरी कर लेते है।
    • Step 4 - Domain तथा होस्टिंग खरीदने के बाद आपको अपना Blog Setup करना है, 2020 के अंदर आपको ब्लॉगिंग के लिए मैं Wordpress की ही सलाह दूंगा। Wordpress में आप अपनी जरूरत के हिसाब Pulgins का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको काफी सारी Customization मिलती है जो Blogger पर आपको नहीं मिलती है। इसके लिए अब आपने अपना Wordpress Set up करना है। इसके लिए आप Wordpress Setup करना Youtube पर सीख सकते है। इसके बाद में अगला Step Themes Choose करने का है ।


    ब्लॉग के लिए थीम कैसे चुने? How To Choose A Theme For A Blog?


    आपके New Blog के लिए Themes ऐसी होनी चाहिए जो आपके ब्लॉग पर आने वाले हर यूजर को पसंद आए। ज़्यादातर नयें ब्लॉगर ऐसी थीम चुनते है जो पीसी पर अच्छी दिखती है परंतु अगर आप उसी थीम्स को मोबाइल पर देखें तो उसका लेआउट बादल जाता है। इसलिए हमेशा Mobile Friendly Themes का इस्तेमाल करें क्योंकि 2020 के अंदर आपके ब्लॉग पर 95 प्रतिशत ट्रेफिक मोबाइल से आने वाला है। इसलिए आपको अपने ब्लॉग को मोबाइल के Responsive बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है। मैंने काफी Research करके अपने ब्लॉग के लिए थीम्स चुनी है इसलिए मैं आपको कुछ ऐसी थीम्स के बारे में बता देता हूँ जो देखें में काफी अच्छी है तथा Responsive भी है। इन थीम्स को आप गूगल से बिलकुल फ्री में डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में उपयोग कर सकते है।


    • Jannah Themes – यह काफी अच्छी Free Wordpress Themes है मैं खुद इस थीम का इस्तेमाल अपने मुख्य ब्लॉग में करता हूँ। यह थीम Mobile Friendly, Responsive तथा Optimize Theme है इसमें आपको अलग अलग कैटेगरी के लिए अलग अलग थीम्स मिल जाएगी जिनका आप अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
    • News One Theme – अगर आप News से Related Blog Start करते है तो News one theme आपके लिए सबसे अच्छी थीम है। यह थीम बिलकुल फ्री है इसमें आपको एक Optimize, SEO Friendly Theme मिलती है जिसे Wordpress पर आप अपने ब्लॉग के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।
    • Tag-Div Newspaper Themes –Tag Div की Newspaper Theme काफी अच्छी थीम है जिसमें आपको लगभग 15-20 कैटेगरी में अलग अलग डेमो मिल जाते है यह एक प्रीमियम थीम है परंतु आप इस थीम गूगल से फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है। इस थीम की स्पीड काफी अच्छी है, आप कम पैसे में होस्टिंग लेकर भी इस थीम पर बनाया ब्लॉग होस्ट करते है तो आपको स्पीड काफी अच्छी मिल जाएगी। मैं अपनी News वाली वैबसाइट में इसी थीम का इस्तेमाल करता हूँ।
    अपने ब्लॉग पर आपको जो पसंद आए उस थीम का इस्तेमाल कर सकते है आपको कुछ समय Theme के लिए भी Google पर Research करनी चाहिए। Research करने पर आपको कोई आपके ब्लॉग के लिए जचने वाली थीम मिल जाए तो आप उसका इस्तेमाल करें, क्योंकि आप खुद अपने ब्लॉग पर कोनसी थीम्स ज्यादा अच्छी लग रही है वह जान सकते है। थीम के बाद आपको अपने ब्लॉग पर कुछ Plugins का इस्तेमाल करना चाहिए जिनसे आपके ब्लॉग में चार चाँद लग जायें।


    ब्लॉग में प्लगिन्स का इस्तेमाल कैसे करें? How to use plugins in the Blog?


    ब्लॉग में Plugins का इस्तेमाल कर सकें इसीलिए ज़्यादातर ब्लॉगर वर्डप्रैस पर अपना ब्लॉग शुरू (Blog Start) करते है। हमें भी ब्लॉग में कुछ Plugins का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिनसे हमारी वैबसाइट को SEO में मदद मिलने के साथ में ट्रेफिक भी बढ़ सके। आपको Wordpress के Dashboard में Plugin के ऑप्शन पर जाकर Add New पर क्लिक करके New Plugin को Download करर्के Active करना होत है। तो ऐसे कौनसे कौनसे Plugins है जिनका इस्तेमाल सबसे पहले करना चाहिए।


    • Yoast SEO Plugin – लगभग सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर SEO के लिए Yoast SEO Plugin का इस्तेमाल जरूर करते है। इसकी मदद से आपको ब्लॉग पोस्ट लिखते समय Article SEO Friendly है यां नहीं इसके बारे में पता लग जाता है। इसमें आप एक Keyword को Target करके पोस्ट लिख सकते है, इस Keyword का ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल कितनी बार हुआ है इन सबके बारे में आपको यह Plugin बता देता है। इसलिए अपने ब्लॉग में सबसे पहले इस Plugin को Install करके Active जरूर करें।
    • Image Compressor – ब्लॉग मेन हम सभी Image का इस्तेमाल करते है इन इमेज को Compress नहीं किया जाए तो हमारे ब्लॉग की स्पीड धीरे हो जाती है। स्पीड धीरे होने के कारण बाउन्स बैक बढ़ता है जिससे आपकी रैंक डाउन जा सकती है। इसलिए ब्लॉग में Image Compress करने के लिए Image Compressor Plugin का इस्तेमाल भी जरूर करें।
    • Social Share Plugin – अपने ब्लॉग में Social Media Share Button का इस्तेमाल जरूर करें, इससे आपका ट्रेफिक बढ़ता है। जब भी आपके ब्लॉग पर कोई पोस्ट किसी को पसंद आती है तो वह उस पोस्ट को शेयर करना चाहे तो इन Social Media Share वाले Button से शेयर कर सकता है। इससे आपके ब्लॉग को Social Media से Traffic मिलता है, हो सकता है आपका कोई Article Social Media पर Viral हो जाए तथा इससे आपको काफी सारा Traffic मिल सकता है। इसलिए अपने ब्लॉग पर Social Sharing वाला कोई Plugin जरूर लगाएँ। इसके लिए Add This Plugin सबसे अच्छा Plugin है।
    • PushEngage – इस Plugin को आप अपने Blog पर Activate करते है तो आपको लंबे समय तक इससे फायदा मिलेगा, आने वाले समय में आपके ब्लॉग के लिए कुछ ट्रेफिक आपके ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करते ही आ सकता है। इस Plugin को Setup करने के बाद आपके Blog पर कोई यूजर आता है तो उसे एक पॉपअप दिखाई देगा, जो उसे अपने मोबाइल पर इस ब्लॉग के New Post की Notification देने के लिए अनुमति लेता है। यह Youtube के Bell Icon की तरह ही काम करता है। अगर यूजर ने Notification Accept कर ली तो आप अपने ब्लॉग पर जब भी कोई नया Article Publish करते है तो उसके मोबाइल में इस बात की नोटिफिकेशन चली जाएगी। इससे आपके ब्लॉग को लंबे समय तक फाइदा मिलता है इसलिए इस Plugin का इस्तेमाल भी जरूर करें। Plugin Install/Activate करने के बाद आपने अपने Blog को Google Analytics तथा Google Search Console में Submite करना होगा।


    ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स से जोड़ना क्यों जरूरी है? Why it is important to link a blog to Google Analytics?

    अपने ब्लॉग को Google Analytics पर जोड़ना सबसे जरूरी काम माना जाता है। अपने ब्लॉग पर Realtime Traffic Check करने, आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक कहाँ से आ रहा है, आपके ब्लॉग पर हर दिन कितने यूजर आते है इन सबके बारे में हमें Google Analytics से पता चलता है। इसके अलावा Google Analytics हमें बताता है कि हमारे ब्लॉग पर यूजर आने के बाद कितने Page Open करता है ब्लॉग का Bounce Rate क्या है। आपके ब्लॉग पर Traffic किस Country से ज्यादा आता है, ऐसी अनेक जानकारी पाने के लिए हमें Google Analytics की जरूरत पड़ती है। अगर आप Google Analytics को समझ जाते है तो आप अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक आसानी से ल सकते है।


    ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स से कैसे जोड़ें? How to link blog to Google Analytics?

    blogging kaise karte hain

    अपने ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स से जोड़ने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ते है, आप इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने ब्लॉग को एनालिटिक्स के साथ जोड़ सकते है। तो चलिये Step by Step Blog Google Analytics से कनैक्ट करते है।
    • Step 1 - सबसे पहले आपने Google Analytics को Open करना है Open करने के बाद आपको Start Measuring Button दिखाई देगा इस Button पर आपने Click करना है।

    • Step 2 - Click करने के बाद आपको अपना Account Setup करना होगा। इसमें आप जो नाम देना चाहे वह दे सकते है। सभी Setting Select करके आपने नीचे दिखाई दे रहे Blue Color के Next Button पर Click करना है।

    • Step 3 - इसके बाद आपने Google Analytics को Website, App यां फिर Website/Blog किसके लिये सेट करना है। हम Website के लिए सेट कर रहें है तो हमने Web को Select करके नीचे Next Button पर क्लिक करना है।


    • Step 4 - इसके बाद आपके सामने एक Form Open होगा जिसमें आपने अपनी Website का Analytics के लिए Name देना है, Website का Link Pest करना है, Industry Select करनी है Time Zone Select करना है। ये सभी Select करने के बाद आप नीचे दिखाई दे रहे Blue Color के Create Button पर Click कर देना है।

    • Step 5 - Click करने के बाद आपके सामने Google Analytics की T&C को Accept करने के लिए इन दोनों Aggriment को Tick करके नीचे I Accept Button पर click करके यह प्रोसैस पूरा करना है।

    • Step 6 - ये सारा Process पूरा होने के बाद आपको Google की तरफ से एक Tracking ID तथा Global Site Tag मिलता है अगर आपने Blogger पर Blog बनाया है तो Tracking ID का इस्तेमाल करें परंतु हमने Wordpress पर Blog Create किया है इसलिए Site Tag को Copy करके अपने Blog के अंदर Pest करना है ये टैग पेस्ट करने के लिए हर ब्लॉग में एक जगह बनी हुई होती है जहां आप इसे पेस्ट कर सकते है।

    • Step 7 - आपने इस Coad को Blog में Head Tag में Pest करने के बाद Save करना है जैसे ही आप इसे Save करते है आपका ब्लॉग गूगल एनालिटिक्स के साथ में कनैक्ट हो जाता है। बस आपको यह प्रोसैस सही ढंग से फॉलो करना जरूरी है।


    ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल के साथ क्यों जोड़ें? Why connect blogs with Google Search Console?

    Google Search Console किसी भी Blog को Successful बनाने के लिए सबसे जरूरी है। Google Search Console की मदद से ही हमें पता चलता है कि हमारे ब्लॉग की परफॉर्मेंस क्या है। हमारे ब्लॉग के कितने इम्प्रैशन हुए उनमें से कितने क्लिक हमारी वैबसाइट यां ब्लॉग पर हुए है। Google Search Console हमारे ब्लॉग की Google पर एव्रेज पोजीशन क्या है, हमारे ब्लॉग का सीटीआर रेट क्या है इन सबके बारे में बताता है। गूगल सर्च कंसोल आपको काफी सारे ऐसे फीचर देता है जैसे आप अपने की Speed, Mobile Usability, Breadcrumbs, Sitelink Error के बारे में आसानी से पता लगा सकते है।
    इसमें आप आपके ब्लॉग पर किस Keyword पर कितना Impression आया है कितना क्लिक हुआ, Google Quires का पता लगा सकते है। इससे आपको एक अंदाजा मिलता है कि आपकी वैबसाइट पर इस प्रकार के ब्लॉग ज्यादा रैंक कर रहे है, आप उनही पर फोकस करके अपने ब्लॉग पर Article लिखें। ये सब जानकारी जानने के लिए हमें Google Search Console में अपने Blog को जोड़ना जरूरी होता है।


    गूगल सर्च कंसोल को ब्लॉग से कैसे जोड़ें? How to add Google search console to blog?

    गूगल सर्च कंसोल को ब्लॉग से कैसे जोड़ें? How to add Google search console to blog?

    Google Search Console को Blogger पर अपने ब्लॉग से जोड़ना काफी आसान है। परंतु अगर आप Wordpress पर Blog Run कर रहे है तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़तें है। तो चलिये जानते है कैसे Step by Step Google Search Console से Blog को जोड़ें



    • Step 1 - आपने Google Search Console की Website पर जाना है, Website पर जाने के बाद आपको एक पेज दिखाई देगा। आपको इस पेज पर नीले रंग के Start Now Button पर क्लिक करना है।
    • Step 2 - Click करने के बाद आप ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोले से कनैक्ट करने के लिए अपना डोमैन अथवा यूआरएल सबमिट करें। आपको यहाँ 2 Option दिखाई देंगे हम Domain वाले पर अपने Blog का Domain डालते है। Domain डालने के बाद Continue Button पर Click करना है।
    • Step 3 - इसके बाद आपको यह डोमैन आपका खुद का है यां नहीं इसका Varification करने को कहा जाएगा। इसमें आप अपने डोमैन प्रोवाइडर का नाम सिलैक्ट करके सीधा Verify कर दें अथवा जो कोड दिखाई दे रहा है उसे कॉपी करके अपने डोमैन के DNS मे TXT में Pest करके Verify कर सकते है।
    • Step 4 - जैसे ही आपका Domain Verify होगा आपको अपने ब्लॉग के लिए Google Search Console का Overview दिखाना शुरू हो जाएगा।
    इस प्रकार आप कुछ Step को फॉलो करते हुए अपने ब्लॉग को बड़ी आसानी से अपने Search Console में Submit कर पाएंगे। सबमिट करने के बाद आपने ब्लॉग को पूर्ण रूप से बनाकर इसके सभी प्रोसैस पूरे कर लिए है। अब आपने अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखनी है तो आपको मैं बता दूँ कि अपनी पहली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें।

    अगर आपको इसके बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमसे बात कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर contact Now

    यें भी पढ़ें:-







    Blog कैसे शुरू करें 2021

    तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में आप ने जाना कि blogging कैसे करें । हम आप सबसे उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। दोस्तों अगर आपको कोई दिक्कत समझने में आई हो या फिर कोई सवाल हो तो कमेंट करके पुछ सकते है।
    धन्यवाद

    लेबल: