रविवार, 11 जुलाई 2021

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस से कमाएं 40 हजार - पुरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के बारे में जिस बिजनेस को खोल कर आप अपने गांव में रोज पैसे कमा सकते हो वह भी अपने गांव में. आजकल के लोग को ज्यादा समय नहीं मिलता चाहे वह गांव का लोग हो या शहर का सबको समय का अहमियत मालूम है तो ऐसे ही गांव के लोग शहर सामान लेने ज्यादा पसंद नहीं करते हैं वह अपने आसपास के गांव से ही सामान खरीद लेते हैं ऐसे में आप अपने आस पास कोई बिजनेस खोलते हो तो बहुत चलेगा. 

गांव में वह बिजनेस खोलना चाहिए जो सबसे ज्यादा चलता है इसलिए मैंने इस पोस्ट को बनाया है गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के बारे में मैं आपको वह पांच चुनिंदा बिजनेस के बारे में बताऊंगा जो बिजनेस आपके गांव में सबसे ज्यादा चलता हो उनके बारे में।


गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस. 
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस.

दोस्तों गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस बहुत गए हैं लेकिन मैं आपको बहुत पॉपुलर बिजनेस के बारे में बताऊंगा जो कि गांव में काफी डिमांड रहती है. तो चलिए मैं नीचे अब आपको बताने वाला हूं वह कौन से पॉपुलर बिजनेस है जिनको आप अपने गांव में करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो, कहीं शहर में आपको दुकान खोलने की आवश्यकता नहीं है।


मैं नीचे जितने बिजनेस के बारे में बताया है वह सभी बिजनेस काफी चलते हैं गांव में तो कृपया ध्यान से पढ़ें और पढ़ने के बाद नीचे कमेंट में अपनी राय जरूर दें.

1. जनरल स्टोर

अभी हमारे देश में कौन है महामारी चल रहा है और इसकी वजह से सरकार ने देश भर में लॉकडउन का ऐलान किया है और लॉक डाउन लग चुका है तो लगने के कारण लोग घर से बाहर निकलना नहीं चाहते हैं और वह चाहते हैं कि उसके आसपास से जरूरत की सामान मिल जाए. तो ऐसे में अगर आप जनरल स्टोर खोलते हैं अपने गांव के चौराहे या अपने घर के आगे मैं तो वह दुकान काफी चलने वाला है. 


जनरल स्टोर खोलने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आप क्या-क्या बेचने वाले हैं अपने दुकान में और उसकी लिस्ट आपको तैयार रखनी चाहिए जिसके हिसाब से आप सामान मंगा सकते हो अपने जनरल स्टोर में तो मैं आपको नीचे लिस्ट दे रहा हूं आप पढ़े और अपने जनरल स्टोर में उसी प्रकार का सामान भरें.

ProductHindi Name
Amchurअमचुर
Aniseसौंफ
Bay Leavesतेज पत्ता
Black cuminकलोंजी
Black Pepperकाली मिर्च
Butterबटर
Cardamomsइलायची
Coconut  Oilकोपरे का तेल
Cheeseचीज
Chillyमिर्ची
Cinnamonदाल चीनी
Cloveलौंग
Coffeeकॉफ़ी
Condensed Milkकंडेंस्ड मिल्क
Cotton Seed oilकपासिया का तेल
Cumin Seedजीरा
Detergent Cakeडिटर्जेंट केक
Detergent Powderडिटर्जेंट पाउडर
Dish wash Barडिश वाश बार
Dry Gingerसौंठ
Gheeदेसी घी
Ground Nut Oilमूंगफली का तेल
Indian Kathaकत्था
Khandasariखांडसारी
Maceजावित्री
Mangodi/ Soya Badiमंगोड़ी एवं सोया बड़ी
Methiमेथी
Mustered Oilसरसों का तेल
Natural Gumगोंद
Nutmegजायफल
Olive oilजैतून का तेल
Palm Oilपॉम आयल
Pan Masalaपान मसाला
Rusks and Toasted Breadरस्क और टोस्ट
Saffronकेसर
Saltनमक
Sanitary Napkinसेनेटरी नैपकिन
Soyabeen Oilसोयाबीन का तेल
Sugarशक्कर
Sunflower Oilसूरजमुखी का तेल
Tapiocaसाबूदाना
Teaचाय
Thymeअजवायन
Toilet Soapटॉयलेट सोप
Turmericहल्दी

Dry Fruits

  Betel nutसुपारी
 Apricotखुबानी
 Flax seedअलसी
Almondsबादाम
Cashew Nutकाजू
Datesखजूर
Desiccated coconutकोपरा
Dried dateचुहारा
Gigsअंजीर
Kishmishकिशमिश
Lotus seedमखाना
Peanutमूंगफली
Pistachoiseपिस्ता
Poppy seedखसखस
Sesame seeतिल
walnutsअखरोट

Confectionery

Biscuitबिस्किट
Black Teaब्लैक टी
BRAEDडबल रोटी
Bubble Gumबबल गम
Cakeकेक
Chewing Gumच्युइंग गम
Clustered powderकस्टर्ड पाउडर
Corn Flacksकॉर्न फलैक्स
Diabetic Foodडाइबेटिक फूड्स
Fruit Juiceफ्रूट जूस
gem, Fruit Jellyजेम , फ्रूट जैली
Ice creamआईस क्रीम
Instant coffeeइंस्टेंट कॉफ़ी
Instant teaइंस्टेंट टी
Namkeen , Bhujiya, Mixtureनमकीन , भुजिया , मिक्सचर
Noodelsनूडल्स
Pan churanपान का चूरन
papadपापड़
Pastaपास्ता
Pastryपेस्ट्री
Pizza Braedपिजा ब्रेड
Ready to eat Packaged foodरेडी टू ईट पेकेजेड फ़ूड
Rusk and Toastरस्क और टोस्ट
Shabbatशरबत
Siwaiyanसिवईयां
Soft drink concentrateसॉफ्ट ड्रिंक कंसन्ट्रेट
Sousesसॉसेज/
Supariसुपारी
Vegetable Juiceवेजीटेबल जूस
Wafersवेफर्स
White Chocolateसफ़ेद चोकलेट
Yeast /baking powderयीस्ट / बेकिंग पाउडर

Cosmetics

After shave Lotionआफ्टर शेव लोशन
Altaआलता
Bindiबिंदी
Deodorantsडिओडोरेंट
Eye Make upआई मेकप
Face creamफेस क्रीम
Face Powderफेस पाउडर
Hair dyeहेयर डाई
Hair Oilहेयर आयल
Kumkumकुमकुम
Lip Makeup –लिप मेकप- लिपस्टिक इत्यादि
Nail Polishनेल पोलिश
Shampooशैम्पू
shaving Creamशेविंग क्रीम
Sindurसिन्दूर
Talcum Powderटेलकम पाउडर
Tooth Brushटूथ ब्रश
Tooth Pasteटूथ पेस्ट
Tooth Powderटूथ पाउडर
Lipstickलिपिस्टिक


तो यह है कुछ जनरल स्टोर के सामान और यह सामान आपके दुकान से रोज बिकने वाले हैं क्योंकि हर घर में यह सब रोज खपत होता है। 

तो मैंने यह जनरल स्टोर के कुछ सामान के बारे में बताया है जिनको आप अपने गांव में खोल करके इन सभी सामानों को भर सकते हैं और भरने के बाद आपके दुकान से बहुत ज्यादा सामान की बिक्री होगी. तो यह है गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस। 

जनरल स्टोर खोलने से पहले इनके बारे में अच्छी तरह से जाने उनके बाद ही खोलें.


2. चाय की दुकान

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस.

गांव हो या शहर किसी भी जगह का आदमी सुबह और शाम को चाय पीना पसंद करते हैं. अगर आपके गांव में चौराहे हैं और वहां अन्य दुकान है साथ ही चाय की भी दुकान है तो आप भी उसी चौराहे पर एक चाय की दुकान खोल सकते हैं चाय की दुकान में अनलिमिटेड पैसा है.

चाय की दुकान कैसे खोलें.

मैं आपको नीचे कुछ टिप्स दूंगा जिससे कि आप चाय की दुकान को खोल कर अच्छे से चला सकते हैं.

1. एक अच्छा स्थान चुनें.

एक अच्छा स्थान चुनेंगे तभी आप चाय की दुकान से पैसे कमा सकते हैं वह जगह चुने जहां लोग घूमने आते हैं सुबह सुबह और शाम को अपने दोस्तों के साथ, चौराहे चौक ऐसे अच्छे-अच्छे जगह पर अपनी दुकान सेट करें।

2. चाय की दुकान में स्वच्छता का ध्यान रखें.

स्वच्छता रखने से बहुत लाभ होता है ऐसे ही अगर आप अपने चाय की दुकान को बहुत अच्छी तरह से साफ रखते हो तो आने वाले ग्राहक आपके रेगुलर कस्टमर बन जाएंगे और आपके दुकान पर दूसरों को भी लाना पसंद करेंगे लोग.

3. ग्राहक के मनोरंजन के लिए सामान रखें.

चाय पीते समय अगर हल्की आवाज में गाना चले तो चाय पीने का मजा अलग ही होता है. इसलिए आपके चाय की दुकान पर आने वाले ग्राहक के मनोरंजन के लिए साउंड रख सकते हैं. साउंड ऐसा सेट करें कि चाय की दुकान में गाने की आवाज गुंजा और जब भी गाना बजाना है तो आप को हल्के आवाज में बजाना है इससे गाने सुनने में बहुत ही अच्छा लगता है।

4. बैठने की अच्छी व्यवस्था रखें.

अब आपको बैठने की व्यवस्था अच्छी करनी चाहिए क्योंकि आपके दुकान पर अनेक प्रकार के लोग आएंगे और अनेक बातें होगी और उस अनेक बात को करने के लिए अच्छी बैठने की जगह होनी चाहिए लोग चाय की दुकान पर चाय भी पीते हैं और साथ में सामाजिक पाठ भी करते हैं तो कोशिश करें अच्छी से अच्छी बैठने की व्यवस्था।

5. ग्राहक के साथ अपना व्यवहार अच्छा बनाए रखें.

बिजनेस, जो आदमी बिजनेस कर रहा है उसका भगवान ग्राहक होता है तो अगर ऐसे में आप अपने ग्राहक के साथ अच्छा व्यवहार करते हो तो आपको बहुत चीजों का फायदा होगा. तो कोशिश करें ग्राहकों के साथ अपना व्यवहार अच्छा बनाए रखने का.

6. दुकान की अच्छी सजावट करें।

चाय की दुकान को पर्दे या टेंट से अच्छी तरह से सजा दें और कप में आप चाय देंगे वह अच्छी यानी डिजाइन दार कप होनी चाहिए.

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस. 


Read more post:- 







निष्कर्ष:- 

दोस्तों मैंने यह जो ऊपर दो बिजनेस के बारे में बताया है यह गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है. अगर आप इन दोनों में से किसी भी बिजनेस को कर लेते हो तो आप सोच नहीं सकते कि आप की कितनी कमाई हो सकती हैं वह भी दिन के.

अगर हमारे बताए गए गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को भी बताएं ताकि आपका इस काम में सहयोग कर सके और कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट करते डायरेक्ट पूछे इसका जवाब मैं तुरंत दूंगा और इस पोस्ट गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस को जरूर शेयर करें।

धन्यवाद,‌


लेबल:

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

MLM full form - MLM business क्या है कैसे करें। जाने हिंदी में

MLM full form - MLM business क्या है कैसे करें। जाने हिंदी में.

MLM full form - MLM business क्या है कैसे करें। जाने हिंदी में.

नमस्कार, आप सभी साथियों को. आप सब जानते हैं में किस topic पर बात करने वाला हूं. अच्छा एक बात, आप सब ने जरूर सुना होगा MLM के बारे में. लेकिन इसकी पूरी जानकारी आपके पास नहीं है. इसलिए मैं आपको बताने जा रहा हूं MLM क्या है mlm full form. तो आप सब पढ़ने के लिए तैयार हो जाएं। mlm meaning

आज के जमाने में भारत में बहुत तेजी से जनसंख्या में वृद्धि हो रही है. और सबसे बड़ा कारण है रोजगार ना मिलना. हमारे देश में पढ़ें लिखो की कमी नहीं है. लेकिन रोजगार की कमी है। इसलिए जो इंसान के पास रोजगार नहीं होते हैं. वह चाहते हैं कि हम पैसे कैसे कमाएं। लेकिन सही जानकारी नहीं मिलने के कारण कमाई नहीं कर सकते हैं। आजकल लोग online पैसे कमाने में ज्यादा जोर दे रहे हैं. और अभी कुछ लोग हैं जो कि online Paisa कमा भी रहे हैं।

Internet पर बहुत से तरीके हैं पैसे कमाने के लिए. इंटरनेट पर भी पैसे कमाने के लिए आपके पास skill होना चाहिए। आपने देखा होगा इंटरनेट पर ऐसे बहुत से आर्टिकल है जिसमें बहुत से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए जाते हैं. उन तरीकों में से कुछ तरीके ऐसे होते हैं जिनसे आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं।

अच्छा यह सब बात छोड़िए. आपके पास मोबाइल है, तथा इंटरनेट कनेक्शन दिया है. आपको अपने दोस्तों या फिर कोई अनजान व्यक्ति जो ऑनलाइन कुछ ऐसे plan के बारे में आपके साथ जिक्र किया होगा. जिसमें कुछ members को join करवा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो, ऐसा आपके दोस्त ने कहा होगा। 

जैसे कि आपने MLM के बारे में सुना होगा तो इसकी थोड़ी बहुत जानकारी भी होगी आपके पास, अगर नहीं है तो आपको इस पोस्ट के जरिए मिल जाएगी। Joining and earn या फिर refer and earn जैसे इंटरनेट पर अनेक वेबसाइट हैं. लेकिन MLM करने के लिए हमें एक अच्छी ब्रांड कंपनी जो कि विश्वासी हो और अच्छी इनकम देती हो, ऐसे वेबसाइट होनी चाहिए। mlm meaning in Hindi

ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि यह काम करके अपना जीवन अच्छे से व्यतीत करते हैं. लेकिन बहुत से लोगों के साथ ऐसा भी हुआ है कुछ दिन काम किया है और फिर वह वेबसाइट बंद हो चुका. और अभी बहुत से कंपनी है जो कि वर्षो से काम कर रही है। इसलिए मैं यह नहीं चाहता कि आप महीनों से तन-मन लगाकर काम करें और वह कंपनी कुछ दिन के बाद बंद हो जाए, ऐसा मैं नहीं चाहता. इसलिए इस पोस्ट में मैं इनकी भी जानकारी दूंगा mlm best company in india में कौन-कौन से हैं जो विश्वासी हैं। और mlm full form, mlm क्या है। What is MLM in Hindi में। mlm meaning

    MLM क्या है - What is MLM in Hindi में

    MLM की बातें करने से पहले mlm full form के बारे में बात करते हैं।

    mlm full form in Hindi - mlm meaning in Hindi.

    MLM - multi level marketing.

    MLM business क्या है - mlm meaning

    अब आपको पता हो गया MLM के फुल फॉर्म के बारे में तो अब आगे की बातें करते हैं। multi level marketing को pyramid selling या referral marketing भी कहा जाता है। MLM में बहुत से plan होते हैं. लेकिन इसमें plan का leader होता है जिसके अनुसार लोग जुड़े रहते हैं. MLM जैसे कंपनियों में लोग plan को खरीदकर उसे market मैं बेचा करते हैं और अच्छे खासे पैसे अर्जित करते हैं। MLM की बात करें तो इसमें एक व्यक्ति कोई दूसरे व्यक्ति को जोड़ते हैं और दूसरे व्यक्ति तीसरे को जोड़ते हैं ऐसे ही जोड़ते रहते हैं और इस प्रकार इसमें लोगों की एक श्रृंखला बन जाती है. जिससे पैसे भी कमाए जाते हैं इसी को MLM कहते हैं। 

    MLM जैसे वेबसाइट या कंपनियां मैं जो नए लोग जुड़ते हैं उसे काफी मेहनत करना पड़ता है क्योंकि वह निचले लेवल के मेंबर होते हैं। अब यह लोग plan खरीदते हैं तो उसेेे बेचने के लिए अपने नजदीकी रिश्तेदार या दोस्तों या फिर किसी को भी अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं, क्या उसकी विशेषता है. और अगर खरीदनेेेेे वाले को पसंद आ गई तो तुरंत खरीद लेते हैं। और उसका कमीशन भी उसको मिल जाता है। इसमें सबसे नए लोगों को plan सेल करना होता है और नए-नए मेंबर को ज्वाइन कराना होता है। और ऐसे ही इसकी श्रृंखला बढ़ती जाती है।

    MLM मैं सफलता कैसे पाएं

    आज के जमाने में लोग ज्यादा पढ़ते हैं. लेकिन उसे कोई जॉब नहीं लगती है तो अलग तरीका खोजते हैं पैसे कमाने का सबसे ज्यादा अभी प्रचलित हैं network marketing यानी MLM. MLM में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि सफलता प्राप्त की है. और वो शान से जीवन जीते हैं. इसमें जब कोई नया आदमी ज्वाइन करते हैं तब उसे बहुत ही मेहनत करना पड़ता है. लेकिन इसी बीच कई ऐसे लोग हैं जो यह काम करना बंद कर देते हैं जिसके कारण उसे ज्यादा पैसे नहीं मिलते हैं और ज्यादा पैसे ना मिलने का कारण है असफलता मिलना। 

    mlm me safalta पाने का अगर हम शानदार तरीका कहे तो यह है कि इसमें इसके तरीके द्वारा काम किया जाए और लगातार किया जाएं तभी सफलता मिल सकती हैं। और भी नीचे तरीके बताने वाला हूं।

    1. कोई भी mlm कंपनी में जुड़ने से पहले उसकी पुरी जानकारी इकट्ठा करें जैसे, उस कंपनी के बारे में पुरी जानकारी, वो mlm कंपनी कितने दिनों से चल रही है, क्या समय पर पैसे देती है, उसकी क्या मान्यता है, वो फर्जी कंपनी तो नहीं, इन सब बातों पर ध्यान देकर तब ही mlm कंपनी ज्वाइन करें। आज के दौर में सभी इंसानों के पास मोबाइल फोन है सिर्फ गिने-चुने के पास नहीं है. इसलिए कोई भी जानकारी प्राप्त करना एकदम आसान है। कोई भी कंपनी क्यों ना हो उसके बारे में पूरी जानकारी सबसे पहले प्राप्त करें उसके बाद ही उस में जुड़े हैं. उदाहरण वो कंपनी कब से हैं, उसके मालिक का क्या नाम है और वह कहां रहते हैं, क्या इस कंपनी को सरकार से मान्यता मिली है या नहीं इन सभी बातों को जरूर देखें।
    2. कोई भी काम हो चाहे छोटी हो या बड़ी उसकी हर बात जान लेनी चाहिए तभी करना चाहिए ऐसे ही कोई भी mlm कंपनी हो अगर आप उसके प्लान को खरीदते हैं तो सबसे पहले उस प्लान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें कि वह कैसे काम करता है क्या खासियत है। इन सब बातों पर ध्यान देते हुए हीं प्लान खरीदें. जिससे बेचने में आसानी होगी।
    3. mlm में जुड़ने पर आप अन्य व्यक्ति जो mlm जैसी कंपनी से जुड़े हैं उन सब लोगों से बात करें. कैसे वो प्रोडक्ट सेल करते हैं क्या करना पड़ता है यह सब चीजें उनसे सीखे।
    4. जब आप अपने रेफरल लिंक से कोई भी व्यक्ति को जुड़ने के लिए कहे तो सबसे पहले यह देख ले कि वह व्यक्ति तैयार है क्या जुड़ने के लिए क्या वह सही ढंग से काम कर सकता है? उसके बाद ही उसे अपने इनविटेशन लिंक से जुड़वाएं।
    5. अपनी टीम मेंबर से अच्छे से बात करें एवं उसे समय-समय पर अच्छी मोटिवेशन टिप्स दें ताकि वह काम अच्छी तरीके से करें. और जो सबसे अच्छा काम करें उससे और भी ज्यादा प्रोत्साहित करें. जिसे देखकर अन्य टीम मेंबर्स भी काम पर ध्यान देंगे।
    6. mlm कंपनी में जो लोग काम करते हैं और वह सफल हो गए हैं उन लोगों से बातें करने की कोशिश करें। और उनसे यह जानने की कोशिश करें कि वह कैसे सफल हुए हैं कैसे प्रोडक्ट सेल करते हैं इन सब बातों को उनसे पूछे लेकिन डायरेक्ट ना पूछें, हो सकता है कि वह उत्तर ना दें इसलिए बात करें तो मिलाजुला कर बात करें।
    7. इस फील्ड से जुड़े लोगों से अच्छे से बात करें जो झूठ ना बोले, अगर आप झूठ बोलते हैं तो हो सकता है कि आने वाले दिनों में आप से उनका विश्वास उठ जाए इसलिए उनसे झूठ ना बोलें। 
    8. लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़े. इसके लिए लोगों के बीच में जाएं वहां mlm बारे में जानकारी दें. उसे पूरा प्रोसेस बताएंं कैसे काम करता है. हो सकता है आपकी बातोंं से प्रभावित हो और आपका प्लान और मेंबर भी मिल जाएगा।

    अच्छी MLM company कैसे पता करें - how to choose mlm company.

    अच्छी MLM company कैसे पता करें - how to choose mlm company.
    MLM मैं काम करने के लिए अच्छी MLM company कंपनी का होना जरूरी है. अगर आप कोई MLM company मैं तन मन लगाकर काम कर रहे हैं और कुछ समय बाद वह कंपनी बंद हो जाती है तो आपका मेहनत सब बर्बाद हो जाएगा. MLM मैं सफलता पाने के लिए एक अच्छी कंपनी का होना जरूरी है तो चलिए जानते हैं how to choose mlm company.
    • मैंने आपको ऊपर भी बताया था कि आप जिस mlm company मैं काम करने जा रहे हैं क्या वह फर्जी तो नहीं? वह कंपनी कितने दिनों से चल रही है? उसकी service कैसी है? क्या सरकार द्वारा उस कंपनी को मान्यता प्राप्त है? इन सब बातों पर ध्यान दें। तभी ज्वाइन करें।
    • आप जिस mlm company मैं काम करने जा रहे हैं उसके मालिक से संपर्क करने की कोशिश करें. और उनसे पूछें यह कैसे काम करता है. और उन्हें कह जा रही है आपको उस कंपनी के बारे में जानकारी मिलेगी।
    • mlm company के खुद की वेबसाइट होती हैं और अगर आप ज्वाइन करने जा रहे हैं तो सबसे पहले उस कंपनी का वेबसाइट एप्लीकेशन इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए जांच कर ले. तभी ज्वाइन करें। इंटरनेट पर बहुत से धोखाधड़ी कंपनी है।
    • किसी भी mlm मैं जोड़ने से पहले उस mlm company का पेपर जरूर देखें. क्या उसे अपने कंपनी का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट है? क्या उस कंपनी को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. अगर आप इन सभी चीजों को चेक नहीं करेंगे तो आगे जाकर आपको ही नुकसान होगा। इसलिए इन सब बातों पर गौर करें।
    • कोई भी प्लान खरीदने से पहले उस प्लान के बारे में पूरी जानकारी अवश्य लें. जिससे इस प्रोडक्ट को सेल करने में आसानी हो सके।
    • जैसे कि मैंने बताया प्लान के बारे में अच्छी सी जानकारी लें. तो इन सब बातों को देखें और यह भी देखें कि उस प्लान को रेवेन्यू में क्या जाता है। आप अपने से उस प्लान को अच्छी तरीके से देख लें उसके बाद ही खरीदें।

    MLM business के क्या लाभ है - MLM business benefits.


    कोई भी बिजनेस क्यों ना हो, चाहे वह छोटी हो, चाहे वह बड़ी हो. उस business के लाभ एवं हानी को जरूर देखनी चाहिए। वैसे ही हैं MLM business. जी हां MLM। क्योंकि कोई भी इंसान अपना कीमती समय लगाकर कुछ प्राप्त करना चाहता है। जैसे अभी आप MLM क्यों करना चाहते हैं? इसलिए कि आप भी से पैसे कमाए. लेकिन इससे पहले MLM business benefits के बारे में जान लेते हैं।

    Communication.
    MLM मैं काम करने के लिए आपका Communication अच्छा होना चाहिए। क्योंकि MLM business मैं आपको रोज नए नए लोगों के साथ बात करनी होती है. और आप जितने भी लोगों से बात करेंगे तो आपको अपने business और plan के बारे में जानकारी देनी होती है। और आपका समझाने का स्टाइल कुछ ऐसा होना चाहिए कि लोग आप से प्रभावित हो जाए. और वो डील फाइनल कर ले. 

    लेकिन इसके लिए आपका communication अच्छा होना चाहिए। फिर भी आप अगर यह काम कुछ दिन करते हैं तो आपका communication अच्छा हो जाएगा। इसलिए अगर आप MLM business करना चाहते हैं तो अपने तरफ से अच्छी तरह से मेहनत करें।

    Time/समय.
    MLM मैं अगर आप काम करना चाहते हैं तो आपको समय की महानता जरूर देनी चाहिए. इस बिजनेस में है आपका हर एक मिनट बहुत कीमती होता है. 

    और इस बिजनेस की यही खासियत आपको अपना समय अच्छी तरह से उपयोग में लाना सीख जाते हैं। लेकिन कई लोग हैं जो अपने समय को कुछ अतरंगी चीजों में गवा देते हैं. लेकिन वही लोग अगर इस बिजनेस को करेंगे यानी network marketing को तो वह अपने समय का उपयोग करना सीख जाएंगे। इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यही है time management.

    Employment
    हमारे समाज में ऐसे बहुत से आम इंसान है जिसे रोजगार/job तो मिलते हैं लेकिन उस रोजगार मैं समय और पैसे को देखकर वह इंसान तंग हो जाते हैं. फिर मन में ख्याल आता है कि खुद का क्यों ना अपना एक बिजनेस खोल लिया जाए. लेकिन इसमें भी उनके मन में शंका होती है कि हमारे पैसे तो नहीं डूब जाएंगे? जिसके कारण वह इंसान बिजनेस भी नहीं कर पाते हैं।

    लेकिन multi level marketing मैं पैसे नहीं लगाने पड़ते हैं और इसमें ज्यादा समय भी देने की जरूरत नहीं है. लेकिन कुछ internet पर होंगे इस तरह के वेबसाइट जो पैसे भी लेते होंगे लेकिन ज्यादा पैसे नहीं लगते हैं वैसे इसमें, क्योंकि अगर आप इस काम को करना सीख जाते हैं तो आप एक रुपए को ₹10 में बदल सकते हैं, जिसे आप सीख कर आगे अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं।

    Team/समूह.
    जैसा कि मैंने ऊपर बताया mlm का full form, multi level marketing होता है. जिसके नाम से ही पता चलता है कि यह बिजनेस team के आधार पर काम करती है. इसमें सभी लोग साथ में काम करते हैं। इसमें कोई भी व्यक्ति अकेला काम करके पैसे नहीं कमा सकता है. इस बिजनेस की एक और खासियत यह है कि हम रोज नए नए लोगों से बात करते हैं और उनके विचार अलग होते हैं. और इस से हमें ये भी पता चलता है कि किस तरह से अपने बिजनेस को लोगों के मुकाबिल बनाएं।

    Help/मदद.
    MLM business मैं अगर आप किसी की मदद करते हैं तो इसमें आपका भी मदद हो जाता है यानी कि आपका भी भला हो जाता है। इसमें आप जब तक ना अपने ज्ञान के नीचे वाले व्यक्ति को ज्ञान नहीं देंगे तब तक आप इसमें कमाई नहीं कर सकते हैं। यह बहुत अच्छी बात है।

    इसमें अगर आप किसी व्यक्ति की मदद करते हैं तो आपका फायदा भी होता है उसके साथ साथ आपका उनके साथ रिश्ता भी मजबूत होता चला जाता है जो आगे जाकर आपको मदद कर सकता है।

    MLM company ki list - mlm company in india .

    तो जाते-जाते कुछ MLM company के नाम बता रहा हूं जो की बहुत ही अच्छी सर्विस दे रही है और वह वर्षों से चली आ रही है एकदम भरोसेमंद कंपनी है।

    • हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड.
    ये कंपनी वर्षों से चली आ रही है जिसके नाम नंबर वन कंपनी में दिया गया है।
    • टपरवेयर
    यह कंपनी भारत में है लेकिन यह अमेरिकी कंपनियां है जो कि 30 वर्षों से भारत में चली आ रही है और भरोसेमंद भी है।
    • एवन
    इस कंपनी के उत्पाद 100 से भी ज्यादा देशों में बेचे जाते हैं।
    • डी एक्शन
    • 4 life
    तो यह कुछ best mlm company in india मैं है. लेकिन मैंने 5 ही बताया इसलिए आप यह मत सोचें कि भारत में सिर्फ 5 ही mlm company है. भारत में इससे भी अधिक mlm company हैं। उन कंपनियों को भी देख कर चुनाव करें।

    निष्कर्ष:-
    तो मित्रो मेने तो पुरी कोशिश की इस पोस्ट में MLM क्या है - What is MLM और mlm full form जो कि Hindi में समझाने का. तो अगर आपने समझ लिया और करना चाहते हैं तो जरूर करें. MLM business अगर आप करते हैं वो भी ठीक तरीके से तो आप कम समय में सफल हो सकते हैं। mlm meaning

    तो अगर आपको और कोई जानकारी चाहिए तो इंस्टाग्राम पर मिलिए वहां आपके जवाब देने की कोशिश करुंगा। और इस पोस्ट को social media पर जरूर शेयर करें।

    धन्यवाद,

    लेबल:

    शनिवार, 25 अप्रैल 2020

    Share market क्या है और कैसे काम करता है ? बारीकी से समझे - help

    Share Market क्या है ? - What is Share Market in Hindi 

    नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में शेयर मार्केट के बारे में बात करने वाले हैं दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे शेयर बाजार क्या है और कैसे काम करता है

    शेयर बाजार क्या है और कैसे काम करता है – What is Share Market in Hindi

    Share Market क्या है ? - What is Share Market in Hindi
    Share market क्या है

    Share market and stock market एक ऐसा मार्केट है जहां बहुत से कंपनी और Share खरीदे जाते हैं। ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं.

    आप जितने पैसे लगायेंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हैं. जिसका मतलब ये है की अगर उस कंपनी को भविष्य में मुनाफा होगा तो आपके लगाये हुए पैसे से दुगना पैसा आपको मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे यानि की आपको पूरी तरह से नुकसान होगा.
    जिस तरह Share market in Hindi में पैसे बनाना आसान है ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है क्यूंकि stock market में उतार चढ़ाव होते रहते हैं.

    शेयर बाज़ार में शेयर कब खरीदें?

    आपको थोडा बहुत idea मिल गया होगा के share market क्या है. Stock Market में share खरीदने से पहले आप इस लाइन में पहले experience gain कर लें की यहाँ कैसे और कब invest करना चाहिये. और कैसी कंपनी में आप अपने पैसे लगायेंगे तब जा कर आपको मुनाफा होगा.
    इन सब चीजों का पता लगायें ज्ञान बटोरे उसके बाद ही जा कर share market में निवेश करें. Share market में कौन सी कंपनी का share बढ़ा या गिरा इसका पता लगाने के लिए आप economic times जैसे newspaper पढ़ सकते हैं या फिर NDTV Business न्यूज़ चैनल भी देख सकते हैं जहाँ से आपको What is Share Market in Hindi की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
    ये जगह बहुत ही risk से भरी हुयी होती है इसलिए यहाँ तभी निवेश करना चाहिये जब आपकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो ताकी जब आपको घाटा हो तो आपको उस घाटे से ज्यादा फर्क ना पड़े. या तो फिर आप ऐसा भी कर सकते हैं की शुरुआत में आप Share Market in Hindi में थोड़े से पैसे से निवेश करें ताकि आगे जाकर आपको ज्यादा झटका ना लगे. जैसे जैसे आपका इस field में knowledge और experience बढेगा वैसे वैसे आप धीरे धीरे अपने निवेश को बढ़ा सकते हैं.
    Share market में निवेश करने से पहले आप इस market के बारे में अधिक जानकारी जरुर लें वरना इस market में धोके भी बहुत मिलते हैं. कई बार ऐसा होता है कुछ कंपनी fraud होती हैं और अगर आप उस कंपनी के shares को खरीद कर अपने पैसे लगाते हैं तो ऐसे कंपनी सबके पैसे ले कर भाग जाते हैं.
    और फिर आपके लगाये हुए सारे पैसे डूब जाते हैं. इसलिए किसी भी कंपनी के shares को खरीदने से पहले उसके background के details को अच्छे से जरुर check कर लें.

    Share market में पैसे कैसे लगाये?

    Share market में पैसे कैसे लगाये
    शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं

    Share market में share खरीदने के लिए आपको एक Demat account बनाना होता हैं. इसके भी दो तरीके हैं, पहला तो आप एक broker यानि की दलाल के पास जाकर एक Demat account खोल सकते हैं.
    Demat account में हमारे share के पैसे रखे जाते हैं जिस तरह की हम किसी bank के खाते में अपना पैसा रखते हैं ठीक उसी तरह. अगर आप share market में निवेश कर रहे हैं तो आपका demat account होना बहुत ही जरुरी है.
    क्यूंकि कंपनी को मुनाफा होने के बाद आपको जितने पैसे मिलेंगे वो सारे पैसे आपके demat account में जायेंगे ना की आपके bank account में और demat account आपके savings account के साथ लिंक हो कर रहता है अगर आप चाहे तो उस demat account से अपने bank account में बाद में धन राशी transfer कर सकते हैं.
    Demat account बनाने के लिए आपका किसी भी bank में एक savings account होना बहुत जरुरी है और proof के लिए pan card की copy और address proof चाहिये होती है.
    दूसरा तरीका है की आप किसी भी bank में जाकर अपना demat account खुलवा सकते हैं.
    लेकिन आप अगर एक broker के पास से अपना account खुलवायेंगे तो आपको उससे ज्यादा फायदा होगा. क्यूंकि एक तो आपको अच्छा support मिलेगा और दूसरा आपके निवेश के हिसाब से ही वो आपको अच्छी कंपनी suggest करते हैं जहाँ आप अपने पैसे लगा सकते हैं. ऐसा करने के लिए वो पैसे भी लेते हैं.
    India में दो main stock exchange हैं वो है Bombay stock exchange (BSE) और National stock exchange (NSE), यहाँ ही share ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये जो brokers होते हैं वो stock exchange के सदस्य होते हैं हम सिर्फ उनके जरिये ही stock exchange में ट्रेडिंग कर सकते हैं. हम सीधे stock market में जा कर कोई भी share खरीद या बेच नहीं सकते.

    Support Level क्या होता है?

    Support, या support level, उस price level को refer करता है जिसके नीचे asset की price का गिरना सबसे कम होता है उस समय में.
    किसी भी asset का support level create किया जाता है buyers (खरीदार) के द्वारा जो की market में enter कर रहे होते हैं जब भी asset एक lower price में चला जाता है.

    Support level कैसे बनाया जाता है?

    Technical analysis की बात करें तब, सबसे simple support level को chart करने के लिए एक line draw किया जाता है asset के सभी lowest lows को ध्यान में रखकर उस time period के दौरान.
    ये support line या तो flat होती है या फिर slanted up या down भी हो सकती है overall price trend के हिसाब से. वहीँ दुसरे technical indicators और charting techniques का इस्तमाल भी किया जाता है ज्यादा advanced versions के Support Level को identify करने के लिए.

    Resistance Level क्या होता है?

    Resistance या resistance level, एक ऐसा price point होता है जहाँ की asset की price rise में रुकावट दिखाई पड़ती है क्यूंकि एकदम से बहुत सारे sellers अपने asset को उसी price में बेचना चाहते हैं.
    Price Action पर निर्भर करता है की, resistance की line, flat हो या slanted हो. वहीँ ऐसे बहुत से advanced techniques हैं resistance incorporating bands, trendlines और moving averages को identify करने के लिए.

    Support Level और Resistance Level में क्या अंतर होता है?

    Support और Resistance किसी स्टॉक (stock) के chart में, दो अलग अलग प्राइस पॉइंट्स (Price Points) होते है. जिनके विषय में जानना बहुत ही जरुरी होता है.

    Support level Calculation

    चलिए अब Support Price के बारे में जानते हैं. Support Price चार्ट का वो price point होता है, जहाँ से आगे Seller के मुकाबले Buyers की संख्या ज्यादा होने की सम्भावना होती है, और इसलिए स्टॉक का भाव (Stock Price) Support price point से ऊपर की तरफ चढ़ने की संभावना होती है.
    वहीँ दूसरी तरफ, Resistance Price चार्ट का वो price point होता है, जहा से आगे Buyers के मुकाबले Seller की संख्या ज्यादा होने की सम्भावना होती है, और इसलिए स्टॉक का भाव (Stock Price) Resistance price point से नीचे की तरफ गिरने की संभावना होती है.
    वहीँ दूसरी तरफ, Resistance Price चार्ट का वो price point होता है, जहा से आगे Buyers के मुकाबले Seller की संख्या ज्यादा होने की सम्भावना होती है, और इसलिए स्टॉक का भाव (Stock Price) Resistance price point से नीचे की तरफ गिरने की संभावना होती है.

    Share market down क्यूँ होता है in Hindi

    Share market down क्यों होता है
    Share market down क्यों होता है

    अभी के समय में शेयर मार्किट डाउन होने के बहुत से कारण हैं. चलिए उन विषयों में जानते हैं.
    • जैसे की आपको शायद पता हो की किसी एक बड़े धरण के विपदा के कारण Share Market Downहो जाता है. वहीँ इस समय में coronavirus विपदा के कारण consumer behavior में बड़ा बदलाव देखा जाता है, वहीँ इससे businesses को काफ़ी नुक्सान पहुंचता है, जिससे की short-term earnings के लिए अपने stocks को बेच देते हैं. वहीँ शेयर मार्किट में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.
    • इस Coronavirus Crisis का कोई भी सही solution अभी तक भी मेह्जुद नहीं है, जिससे की ये investor sentiment को भय पैदा करता है. वहीँ इससे Shares में भारी मात्रा में गिरावट देखने को मिलती है.
    • वहीँ जब foreign institutional investors, mainly ETFs के द्वारा जब selling की जाती है इस global risk aversion के दौरान. इससे Share Market में काफी गिरावट देखने को मिलती है. उन्होंने लगभग Rs 25,000 crore की Stocks को बेच दिया है भय के कारण इस March में.

    Shayari on share market in Hindi


    यदि आपको भी Share Market के सम्बंधित कुछ shayari के विषय में जानना है तब आपको उस विषय में यहाँ पढने के लिए मिल जाएगी.
    वाल स्ट्रीट ही एक ऐसी जगह है जहाँ रोल्स रोयस से चलने वाले लोग सबवे से जाने वाले लोगों से सलाह लेने आते हैं.
    जोखिम तब होता है जब आपको पता नही होता है कि आप क्या कर रहे हैं.

    Stock Market Whatsapp Status in hindi

    कीमत वो है जो आप भुगतान करते हैं.मूल्य वो है जो आप पाते हैं.

    Stock Market quotes in hindi

    मैं कभी शेयर बाज़ार से पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता. मैं इस धारणा के साथ शेयर खरीदता हूँ कि बाज़ार अगले दिन बंद हो जायेगा और पाच साल तक नहीं खुलेगा.

    Share market के secrets क्या हैं ?

    Share market के secrets क्या है
    Share market के secrets क्या है

    यदि आप भी मेरे तरह काफी वक़्त से active हो stock markets (equity और F&O दोनों में) तब ऐसे में आपको Share Market के Secrets के विषय में जरुर पता होगी. यदि नहीं तब मैं आपको कुछ ऐसे ही Secrets के विषय में बताऊंगा जो की आपको जरुर पसदं आएगी और साथ में इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगी.

    Share market secrets in Hindi

    चलिए उन Secrets के विषय में जानते हैं जिन्हें मैंने इतने वर्षों में सीखा हुआ है :
    1. Stock market जितना ऊपर से आसान प्रतीत होता है उतना असल में है नहीं. इसमें insider trading होता है. Market को हमेशा आपसे ज्यादा पता होता है. इसलिए प्रत्येक खरीदार के लिए एक बिक्रेता जरुर होता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप इसमें पैसे बना नहीं सकते हैं, बस बात थोडा कठिन होता है.
    2. ऐसी कोई एक ‘ultimate’ strategy/indicator मेह्जुद नहीं होती है. आपको invest करना होता है एक value strategy (buying cheap quality stocks) के हिसाब से या एक momentum strategy (buying growth stocks) के हिसाब से या कोई दूसरी चीज़.
    आप चाहे एक technical trader हो या एक fundamental investor हो आपके पास खुदकी एक strategy होनी चाहिए जिसका इस्तमाल कर आप अच्छा profit कमा सकें.
    3. सही तरीके से Trade या invest करना बिलकुल भी आसान नहीं है, यदि आपको trading करने में मज़ा आ रहा है इसका मतलब की आप जरुर कुछ गलत कर रहे हैं.
    4. आपको हमेशा ज्यादा से ज्यादा पढना चाहिए. वहीँ दूसरों की बातें कम सुननी चाहिए.
    5. करीब 90% से भी ज्यादा traders को असल में Trading आती ही नहीं वो बस दूसरों को follow कर पैसे कमाना चाहते हैं.
    6. Trading/investing एक बहुत ही अकेलेपन वाली सफ़र है. आप भले ही शुरवात में लोगों को copy कर पैसे बना सकते हैं लेकिन बाद में आपको खुदकी strategy बनानी होगी अन्यथा आपको इसमें आगे चलकर नुकशान उठानी पड़ सकती है.
    7. Stock investing करने के पहले आपको Stocks की Fundamental analysis करनी आनी चाहिए.
    8. Investors को पहले ये सीखना चाहिए की वो कैसे पढ़ सकें companies की annual reports, वहीँ उन्हें financial terms को समझना भी पड़ेगा.
    9. Stocks में Investing हमेशा long term करने के लिए किया जाता है.
    10. किसी भी Stocks में invest करने से पहले आपको खुद उस Stocks से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी वहीँ खुदको Update भी करना होगा उस विषय में.
    11. खरीदने के तरह ही Stocks को बिक्री करना वो भी सही समय में ये बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.

    Share Market Tips in Hindi

    Share market tips in Hindi
    Share market tips in Hindi

    सभी को जल्दी अमीर बनने का का बहुत ही ज्यादा शौक होता है. इसलिए शायद वो सभी ऐसे ही quick और easy तरीकों के तलाश में रहते हैं जो की उन्हें कम समय में अमीर बना दें और साथ में उनके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लायें.
    ऐसे में सभी को Share Market ऐसा ही एक technique लगता है जहाँ से की वो कम समय में करोड़ों रूपए कमा सकते हैं. इसलिए वो अक्सर ऐसे Share Market Tips in hindi की तलाश में रहते हैं जो की जल्दी से इस्तमाल कर अमीर बन सकें. तो चलिए ऐसे ही कुछ share market tips के विषय में जानते हैं जिन्हें की सभी beginning investors को निश्चित रूप से जानना चाहिए.

    1. सबसे पहले सीखें तभी आगे बढ़ें

    कोई भी चीज़ हो उसमें अपना हाथ आजमाने से पहले आपको उसे पहले सही तरीके से जानना होता है. इसके लिए आपको पढाई करनी होती है.
    ऐसे में Share Market को भी पहले आप सीखना होता है तभी आप उसमें अपना पैसा invest करें. बिना Share Market का ज्ञान प्राप्त किये आपको आगे नहीं बढ़ना चाहिए.

    2 . अपना reseach खुद करें

    Research का नाम सुनते ही बहुत से लोग इससे दूर भागते हैं. लेकिन share market के सन्दर्भ में ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. क्यूंकि ये research ही है जो की आपको शेयर मार्किट में सफल बना सकता है.
    वहीँ आपको बहुत से TV channels में कई market experts मिल जायेंगे जो की आपको शेयर्स की knowledge दे रहे होते हैं. वैसे हो सकता है की उनकी कुछ बातें सही भी हों लेकिन यदि वो इतने ही आसानी से अगर shares की कीमतों को predict कर पाते तो अपने घर बैठे ही पैसे कमा रहे होते.
    आप समझ गए में किस ओर इशारा कर रहा हूँ. बस इसलिए मेरी सलाह है की आपको अपना research खुद से करना चाहिए.

    3. Long-Term Goals set करें

    ये बात अच्छी तरीके से समझ लें की वो चाहे कोई भी investment क्यूँ न हो सभी investment long terms में ही बढ़िया result प्रदान करते हैं. ऐसे में आपको भी share market में यदि investment करना है तब उसे long term मानकर ही करें तभी आपको इसमें profit हो सकती है.

    4. अपने Risk Tolerance को समझें

    यहाँ Risk Tolerance कहने का मतलब है की सभी की अपनी एक risk लेने की सीमा होती है. जिसके तक ही उन्हें फर्क नहीं पड़ता की उनका loss हो या profit.
    ऐसे में चूँकि share market थोडा risky होता है इसलिए इसमें उतना ही invest करें जितनी की risk आप उठा सकें. क्यूंकि यदि आप ज्यादा invest करते हैं तब अगर आपकी loss हो जाती है तब आपको कंगाल होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसके अपने risk tolerance के हिसाब से अपनी portfolio तैयार करें.

    5. Research और Planning करें

    किसी भी field से आप क्यूँ न हो सभी में अच्छी research और planning की काफी ज्यादा महत्व होती है.
    क्यूंकि long term के success में यही research और planning ही आपकी सबसे ज्यादा काम आती है. वहीँ shares के selection करने के दौरान उन्हें अच्छे तरीके से research करें. जिससे आपको बाद में पछताना न पड़े.

    6. अपने Emotions को control करें

    Share Market में ऐसा बहुत बार होता है की आप अपना emotion खो बैठते हैं जिसके चलते हैं आपको काफी नुकशान भी पहुँच सकता है.
    इन सभी चीज़ों से दूर रहने के लिए आपको अपने emotion को control करना सीखना होगा कहीं तभी जाकर आप एक अच्छे investor बन सकते हैं. इससे आपको मुनाफा या नुख्सान दोनों में से कोई एक हो सकता है.

    7. Basics को First clear करें

    सभी subjects के तरह ही Share Market के भी कुछ basics होते हैं, जिन्हें की सभी investors को जरुर से समझना चाहिए. इसलिए share maket में अपना पैसा invest करने से पहले आपको इसके सभी basics से पूरी तरह से well versed होना चाहिए.
    ऐसा करने पर ही आप अपने investment में सफल बन सकते हैं.

    8. Diversify करें अपने Investments को

    आपको भी दुसरे सफल investors के तरह ही अपने investments को diversify करने की आवश्कता होती है.
    वो कहते हैं न की आपको अपने सभी अंडे एक पात्र में नहीं रखने चाहिए क्यूंकि अगर कुछ accident हो जाता है तब ऐसे में आपको अपने सभी अंडे से हाथ धोना पड़ सकता है.
    समान Investment में भी ये rule लागु होती है. आपको अपने सभी पैसे एक ही share में invest नहीं करनी चाहिए. बल्कि अपने portfolio में अलग अलग category के shares को रखना चाहिए जिससे आपके investment का risk diversify हो जाता है.
    वहीँ ऐसे में आप अपने risk को कम भी कर सकते हैं.

    9. अच्छी Companies के Shares पर अपना Investments करें

    किसी के बहकावे में कभी मत आईये. आपको हमेशा उन companies के shares में investment करनी चाहिए जिसे आप अच्छी तरह से समझते हैं और उनके products का इस्तमाल करते हों.
    ये थी कुछ ऐसे ही Share Market Tips in Hindi – शेयर बाजार टिप्स (Share Bazar Tips) जो की आपको आगे की share market के सफ़र में काफी मददगार होने वाली है.

     

    Share market कब बढ़ता है और कब घटता है ?

    शेयर मार्केट कब बढ़ता है और कब घटता है
    शेयर मार्केट कब बढ़ता है और कब घटता है

    शेयर मार्किट के बढ़ने और घटने के पीछे जो मुख्य कारण हो वो होता है Demand और Supply की.
    यें भी पढ़ें:-







    Demand और Supply
    आपको Market में दो प्रकार के लोग देखने को मिलेंगे, लेकिन इन दोनों के मत अलग अलग होते हैं.
    कुछ लोग सोचते हैं की market बढेगा और वहीँ कुछ लोग सोचते हैं की Market घटेगा. इसे समझने के लिए दो चीज़ों को समझना बहुत ही आवश्यक होता है.
    • अगर demand बढ़ जाता है या exceed करता है supply को तब ऐसे में price या कीमत में बढ़ोतरी होती है.
    • वहीँ अगर Supply बढ़ जाता है Demand से तब ऐसे में price या कीमत में घटोतरी नज़र आती है.
    चलिए एक उदाहरण से इसे बेहतर तरीके से समझते हैं.
    मान लीजिये की SBI ने अपनी financial results की घोषणा की और उनकी net profit margin करीब 100% बढ़ जाती है. ये performance असल में काफी अच्छी है उम्मीद से.
    वहीँ, आप और हम जैसे लोगों को ये मालूम पड़ता है की SBI के shares काफी अच्छा perform कर रहे हैं, वहीं अगर आप SBI में invest करते हैं तब आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.
    चलिए मान लें की SBI Stock price अभी है Rs.250. अब आप अब bid करेंगे 100 shares पर वो भी Rs.250 में लेकिन अब कोई भी आपको ये share बेचना नहीं चाहता है क्यूंकि सभी को लगता है की आगे चलकर SBI stock price और ज्यादा बढ़ने वाली है.
    ऐसे में आप SBI Share को खरीदने के लिए उसकी खरीदारी कीमत को बढ़ा देते हैं वो भी Rs.255 तब भी कोई ready नहीं होते हैं इसे बेचने के लिए, ऐसे में demand ज्यादा है supply से इसलिए इसकी कीमत बढ़कर अब Rs.260 हो गयी. आप इस कीमत में भी खरीदना चाहते हैं और अब कोई आपको बेचना चाहता है Rs.260 की कीमत में. आपको इसमें नज़र आएगी की जहाँ पहले stock price केवल Rs.250 थी वो अब बढ़कर 260 में पहुँच गयी है.
    ठीक ऐसे ही जब सभी को लगता है की company ठीक से perform नहीं कर रही है तब अपने आप ही stock price घट जाती है, जिसमें की ज्यादा shareholder अपने shares को बेचना चाहते हैं वहीँ कोई उसे खरीदना नहीं चाहते हैं जिससे share price में गिरावट देखने को मिलती है.
    आप असल में pessimists (निराशावादी) से खरीदते हैं और optimists (आशावादी) को बेचते हैं.
    वहीँ ठीक ऐसे ही या यही कारण है की stock price fluctuate होती है.

    share market se paise kaise kamaye.

    यें भी पढ़ें:-





    share market kya hai 

    तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसे लगे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको कहीं समझने में दिक्कत आए हो तो कमेंट करें और इस पोस्ट को सोशल साइट पर शेयर जरूर करें.

    धन्यवाद,

    लेबल: