रविवार, 28 फ़रवरी 2021

MLM full form - MLM business क्या है कैसे करें। जाने हिंदी में

MLM full form - MLM business क्या है कैसे करें। जाने हिंदी में.

MLM full form - MLM business क्या है कैसे करें। जाने हिंदी में.

नमस्कार, आप सभी साथियों को. आप सब जानते हैं में किस topic पर बात करने वाला हूं. अच्छा एक बात, आप सब ने जरूर सुना होगा MLM के बारे में. लेकिन इसकी पूरी जानकारी आपके पास नहीं है. इसलिए मैं आपको बताने जा रहा हूं MLM क्या है mlm full form. तो आप सब पढ़ने के लिए तैयार हो जाएं। mlm meaning

आज के जमाने में भारत में बहुत तेजी से जनसंख्या में वृद्धि हो रही है. और सबसे बड़ा कारण है रोजगार ना मिलना. हमारे देश में पढ़ें लिखो की कमी नहीं है. लेकिन रोजगार की कमी है। इसलिए जो इंसान के पास रोजगार नहीं होते हैं. वह चाहते हैं कि हम पैसे कैसे कमाएं। लेकिन सही जानकारी नहीं मिलने के कारण कमाई नहीं कर सकते हैं। आजकल लोग online पैसे कमाने में ज्यादा जोर दे रहे हैं. और अभी कुछ लोग हैं जो कि online Paisa कमा भी रहे हैं।

Internet पर बहुत से तरीके हैं पैसे कमाने के लिए. इंटरनेट पर भी पैसे कमाने के लिए आपके पास skill होना चाहिए। आपने देखा होगा इंटरनेट पर ऐसे बहुत से आर्टिकल है जिसमें बहुत से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए जाते हैं. उन तरीकों में से कुछ तरीके ऐसे होते हैं जिनसे आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं।

अच्छा यह सब बात छोड़िए. आपके पास मोबाइल है, तथा इंटरनेट कनेक्शन दिया है. आपको अपने दोस्तों या फिर कोई अनजान व्यक्ति जो ऑनलाइन कुछ ऐसे plan के बारे में आपके साथ जिक्र किया होगा. जिसमें कुछ members को join करवा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो, ऐसा आपके दोस्त ने कहा होगा। 

जैसे कि आपने MLM के बारे में सुना होगा तो इसकी थोड़ी बहुत जानकारी भी होगी आपके पास, अगर नहीं है तो आपको इस पोस्ट के जरिए मिल जाएगी। Joining and earn या फिर refer and earn जैसे इंटरनेट पर अनेक वेबसाइट हैं. लेकिन MLM करने के लिए हमें एक अच्छी ब्रांड कंपनी जो कि विश्वासी हो और अच्छी इनकम देती हो, ऐसे वेबसाइट होनी चाहिए। mlm meaning in Hindi

ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि यह काम करके अपना जीवन अच्छे से व्यतीत करते हैं. लेकिन बहुत से लोगों के साथ ऐसा भी हुआ है कुछ दिन काम किया है और फिर वह वेबसाइट बंद हो चुका. और अभी बहुत से कंपनी है जो कि वर्षो से काम कर रही है। इसलिए मैं यह नहीं चाहता कि आप महीनों से तन-मन लगाकर काम करें और वह कंपनी कुछ दिन के बाद बंद हो जाए, ऐसा मैं नहीं चाहता. इसलिए इस पोस्ट में मैं इनकी भी जानकारी दूंगा mlm best company in india में कौन-कौन से हैं जो विश्वासी हैं। और mlm full form, mlm क्या है। What is MLM in Hindi में। mlm meaning

    MLM क्या है - What is MLM in Hindi में

    MLM की बातें करने से पहले mlm full form के बारे में बात करते हैं।

    mlm full form in Hindi - mlm meaning in Hindi.

    MLM - multi level marketing.

    MLM business क्या है - mlm meaning

    अब आपको पता हो गया MLM के फुल फॉर्म के बारे में तो अब आगे की बातें करते हैं। multi level marketing को pyramid selling या referral marketing भी कहा जाता है। MLM में बहुत से plan होते हैं. लेकिन इसमें plan का leader होता है जिसके अनुसार लोग जुड़े रहते हैं. MLM जैसे कंपनियों में लोग plan को खरीदकर उसे market मैं बेचा करते हैं और अच्छे खासे पैसे अर्जित करते हैं। MLM की बात करें तो इसमें एक व्यक्ति कोई दूसरे व्यक्ति को जोड़ते हैं और दूसरे व्यक्ति तीसरे को जोड़ते हैं ऐसे ही जोड़ते रहते हैं और इस प्रकार इसमें लोगों की एक श्रृंखला बन जाती है. जिससे पैसे भी कमाए जाते हैं इसी को MLM कहते हैं। 

    MLM जैसे वेबसाइट या कंपनियां मैं जो नए लोग जुड़ते हैं उसे काफी मेहनत करना पड़ता है क्योंकि वह निचले लेवल के मेंबर होते हैं। अब यह लोग plan खरीदते हैं तो उसेेे बेचने के लिए अपने नजदीकी रिश्तेदार या दोस्तों या फिर किसी को भी अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं, क्या उसकी विशेषता है. और अगर खरीदनेेेेे वाले को पसंद आ गई तो तुरंत खरीद लेते हैं। और उसका कमीशन भी उसको मिल जाता है। इसमें सबसे नए लोगों को plan सेल करना होता है और नए-नए मेंबर को ज्वाइन कराना होता है। और ऐसे ही इसकी श्रृंखला बढ़ती जाती है।

    MLM मैं सफलता कैसे पाएं

    आज के जमाने में लोग ज्यादा पढ़ते हैं. लेकिन उसे कोई जॉब नहीं लगती है तो अलग तरीका खोजते हैं पैसे कमाने का सबसे ज्यादा अभी प्रचलित हैं network marketing यानी MLM. MLM में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि सफलता प्राप्त की है. और वो शान से जीवन जीते हैं. इसमें जब कोई नया आदमी ज्वाइन करते हैं तब उसे बहुत ही मेहनत करना पड़ता है. लेकिन इसी बीच कई ऐसे लोग हैं जो यह काम करना बंद कर देते हैं जिसके कारण उसे ज्यादा पैसे नहीं मिलते हैं और ज्यादा पैसे ना मिलने का कारण है असफलता मिलना। 

    mlm me safalta पाने का अगर हम शानदार तरीका कहे तो यह है कि इसमें इसके तरीके द्वारा काम किया जाए और लगातार किया जाएं तभी सफलता मिल सकती हैं। और भी नीचे तरीके बताने वाला हूं।

    1. कोई भी mlm कंपनी में जुड़ने से पहले उसकी पुरी जानकारी इकट्ठा करें जैसे, उस कंपनी के बारे में पुरी जानकारी, वो mlm कंपनी कितने दिनों से चल रही है, क्या समय पर पैसे देती है, उसकी क्या मान्यता है, वो फर्जी कंपनी तो नहीं, इन सब बातों पर ध्यान देकर तब ही mlm कंपनी ज्वाइन करें। आज के दौर में सभी इंसानों के पास मोबाइल फोन है सिर्फ गिने-चुने के पास नहीं है. इसलिए कोई भी जानकारी प्राप्त करना एकदम आसान है। कोई भी कंपनी क्यों ना हो उसके बारे में पूरी जानकारी सबसे पहले प्राप्त करें उसके बाद ही उस में जुड़े हैं. उदाहरण वो कंपनी कब से हैं, उसके मालिक का क्या नाम है और वह कहां रहते हैं, क्या इस कंपनी को सरकार से मान्यता मिली है या नहीं इन सभी बातों को जरूर देखें।
    2. कोई भी काम हो चाहे छोटी हो या बड़ी उसकी हर बात जान लेनी चाहिए तभी करना चाहिए ऐसे ही कोई भी mlm कंपनी हो अगर आप उसके प्लान को खरीदते हैं तो सबसे पहले उस प्लान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें कि वह कैसे काम करता है क्या खासियत है। इन सब बातों पर ध्यान देते हुए हीं प्लान खरीदें. जिससे बेचने में आसानी होगी।
    3. mlm में जुड़ने पर आप अन्य व्यक्ति जो mlm जैसी कंपनी से जुड़े हैं उन सब लोगों से बात करें. कैसे वो प्रोडक्ट सेल करते हैं क्या करना पड़ता है यह सब चीजें उनसे सीखे।
    4. जब आप अपने रेफरल लिंक से कोई भी व्यक्ति को जुड़ने के लिए कहे तो सबसे पहले यह देख ले कि वह व्यक्ति तैयार है क्या जुड़ने के लिए क्या वह सही ढंग से काम कर सकता है? उसके बाद ही उसे अपने इनविटेशन लिंक से जुड़वाएं।
    5. अपनी टीम मेंबर से अच्छे से बात करें एवं उसे समय-समय पर अच्छी मोटिवेशन टिप्स दें ताकि वह काम अच्छी तरीके से करें. और जो सबसे अच्छा काम करें उससे और भी ज्यादा प्रोत्साहित करें. जिसे देखकर अन्य टीम मेंबर्स भी काम पर ध्यान देंगे।
    6. mlm कंपनी में जो लोग काम करते हैं और वह सफल हो गए हैं उन लोगों से बातें करने की कोशिश करें। और उनसे यह जानने की कोशिश करें कि वह कैसे सफल हुए हैं कैसे प्रोडक्ट सेल करते हैं इन सब बातों को उनसे पूछे लेकिन डायरेक्ट ना पूछें, हो सकता है कि वह उत्तर ना दें इसलिए बात करें तो मिलाजुला कर बात करें।
    7. इस फील्ड से जुड़े लोगों से अच्छे से बात करें जो झूठ ना बोले, अगर आप झूठ बोलते हैं तो हो सकता है कि आने वाले दिनों में आप से उनका विश्वास उठ जाए इसलिए उनसे झूठ ना बोलें। 
    8. लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़े. इसके लिए लोगों के बीच में जाएं वहां mlm बारे में जानकारी दें. उसे पूरा प्रोसेस बताएंं कैसे काम करता है. हो सकता है आपकी बातोंं से प्रभावित हो और आपका प्लान और मेंबर भी मिल जाएगा।

    अच्छी MLM company कैसे पता करें - how to choose mlm company.

    अच्छी MLM company कैसे पता करें - how to choose mlm company.
    MLM मैं काम करने के लिए अच्छी MLM company कंपनी का होना जरूरी है. अगर आप कोई MLM company मैं तन मन लगाकर काम कर रहे हैं और कुछ समय बाद वह कंपनी बंद हो जाती है तो आपका मेहनत सब बर्बाद हो जाएगा. MLM मैं सफलता पाने के लिए एक अच्छी कंपनी का होना जरूरी है तो चलिए जानते हैं how to choose mlm company.
    • मैंने आपको ऊपर भी बताया था कि आप जिस mlm company मैं काम करने जा रहे हैं क्या वह फर्जी तो नहीं? वह कंपनी कितने दिनों से चल रही है? उसकी service कैसी है? क्या सरकार द्वारा उस कंपनी को मान्यता प्राप्त है? इन सब बातों पर ध्यान दें। तभी ज्वाइन करें।
    • आप जिस mlm company मैं काम करने जा रहे हैं उसके मालिक से संपर्क करने की कोशिश करें. और उनसे पूछें यह कैसे काम करता है. और उन्हें कह जा रही है आपको उस कंपनी के बारे में जानकारी मिलेगी।
    • mlm company के खुद की वेबसाइट होती हैं और अगर आप ज्वाइन करने जा रहे हैं तो सबसे पहले उस कंपनी का वेबसाइट एप्लीकेशन इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए जांच कर ले. तभी ज्वाइन करें। इंटरनेट पर बहुत से धोखाधड़ी कंपनी है।
    • किसी भी mlm मैं जोड़ने से पहले उस mlm company का पेपर जरूर देखें. क्या उसे अपने कंपनी का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट है? क्या उस कंपनी को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. अगर आप इन सभी चीजों को चेक नहीं करेंगे तो आगे जाकर आपको ही नुकसान होगा। इसलिए इन सब बातों पर गौर करें।
    • कोई भी प्लान खरीदने से पहले उस प्लान के बारे में पूरी जानकारी अवश्य लें. जिससे इस प्रोडक्ट को सेल करने में आसानी हो सके।
    • जैसे कि मैंने बताया प्लान के बारे में अच्छी सी जानकारी लें. तो इन सब बातों को देखें और यह भी देखें कि उस प्लान को रेवेन्यू में क्या जाता है। आप अपने से उस प्लान को अच्छी तरीके से देख लें उसके बाद ही खरीदें।

    MLM business के क्या लाभ है - MLM business benefits.


    कोई भी बिजनेस क्यों ना हो, चाहे वह छोटी हो, चाहे वह बड़ी हो. उस business के लाभ एवं हानी को जरूर देखनी चाहिए। वैसे ही हैं MLM business. जी हां MLM। क्योंकि कोई भी इंसान अपना कीमती समय लगाकर कुछ प्राप्त करना चाहता है। जैसे अभी आप MLM क्यों करना चाहते हैं? इसलिए कि आप भी से पैसे कमाए. लेकिन इससे पहले MLM business benefits के बारे में जान लेते हैं।

    Communication.
    MLM मैं काम करने के लिए आपका Communication अच्छा होना चाहिए। क्योंकि MLM business मैं आपको रोज नए नए लोगों के साथ बात करनी होती है. और आप जितने भी लोगों से बात करेंगे तो आपको अपने business और plan के बारे में जानकारी देनी होती है। और आपका समझाने का स्टाइल कुछ ऐसा होना चाहिए कि लोग आप से प्रभावित हो जाए. और वो डील फाइनल कर ले. 

    लेकिन इसके लिए आपका communication अच्छा होना चाहिए। फिर भी आप अगर यह काम कुछ दिन करते हैं तो आपका communication अच्छा हो जाएगा। इसलिए अगर आप MLM business करना चाहते हैं तो अपने तरफ से अच्छी तरह से मेहनत करें।

    Time/समय.
    MLM मैं अगर आप काम करना चाहते हैं तो आपको समय की महानता जरूर देनी चाहिए. इस बिजनेस में है आपका हर एक मिनट बहुत कीमती होता है. 

    और इस बिजनेस की यही खासियत आपको अपना समय अच्छी तरह से उपयोग में लाना सीख जाते हैं। लेकिन कई लोग हैं जो अपने समय को कुछ अतरंगी चीजों में गवा देते हैं. लेकिन वही लोग अगर इस बिजनेस को करेंगे यानी network marketing को तो वह अपने समय का उपयोग करना सीख जाएंगे। इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यही है time management.

    Employment
    हमारे समाज में ऐसे बहुत से आम इंसान है जिसे रोजगार/job तो मिलते हैं लेकिन उस रोजगार मैं समय और पैसे को देखकर वह इंसान तंग हो जाते हैं. फिर मन में ख्याल आता है कि खुद का क्यों ना अपना एक बिजनेस खोल लिया जाए. लेकिन इसमें भी उनके मन में शंका होती है कि हमारे पैसे तो नहीं डूब जाएंगे? जिसके कारण वह इंसान बिजनेस भी नहीं कर पाते हैं।

    लेकिन multi level marketing मैं पैसे नहीं लगाने पड़ते हैं और इसमें ज्यादा समय भी देने की जरूरत नहीं है. लेकिन कुछ internet पर होंगे इस तरह के वेबसाइट जो पैसे भी लेते होंगे लेकिन ज्यादा पैसे नहीं लगते हैं वैसे इसमें, क्योंकि अगर आप इस काम को करना सीख जाते हैं तो आप एक रुपए को ₹10 में बदल सकते हैं, जिसे आप सीख कर आगे अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं।

    Team/समूह.
    जैसा कि मैंने ऊपर बताया mlm का full form, multi level marketing होता है. जिसके नाम से ही पता चलता है कि यह बिजनेस team के आधार पर काम करती है. इसमें सभी लोग साथ में काम करते हैं। इसमें कोई भी व्यक्ति अकेला काम करके पैसे नहीं कमा सकता है. इस बिजनेस की एक और खासियत यह है कि हम रोज नए नए लोगों से बात करते हैं और उनके विचार अलग होते हैं. और इस से हमें ये भी पता चलता है कि किस तरह से अपने बिजनेस को लोगों के मुकाबिल बनाएं।

    Help/मदद.
    MLM business मैं अगर आप किसी की मदद करते हैं तो इसमें आपका भी मदद हो जाता है यानी कि आपका भी भला हो जाता है। इसमें आप जब तक ना अपने ज्ञान के नीचे वाले व्यक्ति को ज्ञान नहीं देंगे तब तक आप इसमें कमाई नहीं कर सकते हैं। यह बहुत अच्छी बात है।

    इसमें अगर आप किसी व्यक्ति की मदद करते हैं तो आपका फायदा भी होता है उसके साथ साथ आपका उनके साथ रिश्ता भी मजबूत होता चला जाता है जो आगे जाकर आपको मदद कर सकता है।

    MLM company ki list - mlm company in india .

    तो जाते-जाते कुछ MLM company के नाम बता रहा हूं जो की बहुत ही अच्छी सर्विस दे रही है और वह वर्षों से चली आ रही है एकदम भरोसेमंद कंपनी है।

    • हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड.
    ये कंपनी वर्षों से चली आ रही है जिसके नाम नंबर वन कंपनी में दिया गया है।
    • टपरवेयर
    यह कंपनी भारत में है लेकिन यह अमेरिकी कंपनियां है जो कि 30 वर्षों से भारत में चली आ रही है और भरोसेमंद भी है।
    • एवन
    इस कंपनी के उत्पाद 100 से भी ज्यादा देशों में बेचे जाते हैं।
    • डी एक्शन
    • 4 life
    तो यह कुछ best mlm company in india मैं है. लेकिन मैंने 5 ही बताया इसलिए आप यह मत सोचें कि भारत में सिर्फ 5 ही mlm company है. भारत में इससे भी अधिक mlm company हैं। उन कंपनियों को भी देख कर चुनाव करें।

    निष्कर्ष:-
    तो मित्रो मेने तो पुरी कोशिश की इस पोस्ट में MLM क्या है - What is MLM और mlm full form जो कि Hindi में समझाने का. तो अगर आपने समझ लिया और करना चाहते हैं तो जरूर करें. MLM business अगर आप करते हैं वो भी ठीक तरीके से तो आप कम समय में सफल हो सकते हैं। mlm meaning

    तो अगर आपको और कोई जानकारी चाहिए तो इंस्टाग्राम पर मिलिए वहां आपके जवाब देने की कोशिश करुंगा। और इस पोस्ट को social media पर जरूर शेयर करें।

    धन्यवाद,

    लेबल:

    बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

    animals and their home के नाम जाने हिंदी में - सब पढ़ें हिन्दी में

    animals and their home के नाम जाने हिंदी में

    animals and their home list.

    नमस्कार, आज हम बात करेंगे. animals and their home के बारे में यानी कि, जानवर और उसके घर के बारे. पृथ्वी पर अनेकों जीव जंतु हैं जिसके बारे में हमलोग को पता नहीं कि वो अपना जीवन कैसे जीते हैं. कैसे घर में रहा करते हैं. और हम ये सब बातें जानने के लिए बहुत उत्सुक होते हैं।

    आज के इस पोस्ट animals and their home में ऐसे कई जानवर के बारे में बात करेंगे. जिसके नाम आप जरूर सुने होंगे। जैसे:- हाथी, लोमड़ी, गिलहरी ऐसे बहुत से जंगली जानवर के बारे में बात करेंगे और उसके home of animals के बारे में बातें करेंगे. तो चलिए animals and their home list के बारे में जानते हैं।

      animals and their home list.

      तो चलिए सबसे पहले शुरू करते हैं. उस जानवर से जो सबसे तेज दौड़ता है और उस पर इंसान सवारी करता है।

      animals and their home.

      1. Horse/ घोड़ा:- घोड़ा को इंसान शौक से पालता है। और यह अस्तबल में रहता है. अस्तबल को अंग्रेजी में stable भी कहते हैं. अस्तबल इंसानों के द्वारा बनाया जाता है. जिसमें घोड़े के रहने के लिए सारी व्यवस्था मौजूद रहती है।

      2. चूहा/rat:- चूहा खासकर home में रहा करते हैं और किसान के खेतों में. चूहा बिल बनाकर रहता है। और कुछ घरेलू जो है होते हैं जिससे इंसान पिंजरे में रखते हैं।

      3. लोमड़ी/fox:- लोमड़ी अक्सर , मांद मैं रहते हैं इसे अंग्रेजी में den भी कहते हैं. मांद गुफा को कहते हैं। और कुछ लोमड़ी जंगल में झाड़ियों के पीछे रहते हैं।

      4. मुर्गी/hen:- मुर्गी को सभी जानते हैं. और आपने देखा होगा इंसानों के द्वारा इसे पिंजरे तथा खुले जगहों में पाला जाता है. और इसका मुख्य आवास , दड़बा मैं रहता है. इसे इंग्लिश में pen कहते हैं।

      5. शेर/lion:- शेर जंगल में एक बड़ा सा गुफा में रहा करते हैं. और इसे इंसानों द्वारा चिड़ियाघर में पिंजरे में कैद करके रखा जाता है।

      6. गाय/cow:- अक्सर आपने देखा होगा कि गाय को इंसानों द्वारा पाला जाता है. इंसान गायों को गौशाला में रखते हैं. वही जंगली गाय की बात करें तो यह झुंड में रहा करते हैं।

      7. भैंस/buffalo:- इसे भी आपने देखा होगा कि इंसानों द्वारा इससे तबेले या गौशाला में रखा जाता है. और जंगली भैंसों की बात करें तो यह भी गायों की तरह झुंड में रहा करती है।

      8. भेड़/sheep:- इसे इंसानों द्वारा पाला जाता है और मुख्य रूप से दड़बा मैं रहता है. और जंगली भेड़ की बात करें तो यह झुंड में रहा करती है।

      9. बकरी/goat:- यह भी भेड़ की तरह दड़बा मैं रहा करती है. और जंगली बकरी की बात करें तो उसकी सिंग बड़ी होती है. और झुंड में निवास करती है।

      10. मकड़ी/spider:- मकड़ी जाला बनाकर रहती है जिसे आपने अपने घरों में भी देखा होगा. जंगलों में मकड़ी जाला ही बनाकर रहती है।

      11. सांप/snake:- सांप एक जंगली जानवर है और यह मुख्य रूप से बिल बना कर रहते हैं. यह बिल खुद से नहीं बनाती है यह किसी चूहे के बिल में रहा करती है।

      12. चींटी/ant:- इसे आपने देखा होगा यह झुंड में रहा करती है एवं छोटे बिल बनाकर रहती है. जिसे आप अपने घर के आस-पास भी देख सकते हैं।

      13. खरगोश/rabbit:- खरगोश की बात करें तो यह भी जंगलों में छोटे बिल बनाकर निवास करती है. और इंसानों द्वारा घरों में पिंजरे या खुले में पाला जाता है।

      14. कुत्ता/dog:- इसे इंसानों द्वारा इसे इंसानों द्वारा घरों में पाला जाता है. जिसे कुत्ता घर भी कहते हैं. और यह जंगलों में झुंड में रहा करता है।

      15. बिल्ली/cat:- कुत्ते की तरह बिल्लियों को भी घरों में पाला जाता है तथा पिंजरे में कैद करके रखा जाता है. और वही जंगली बिल्ली की बात करें वह कहीं भी रह सकती है।

      16. हाथी/elephant:- हाथी को मनुष्य बारे में रखा करता है. जंगली हाथी की बात करें तो या झुंड में रहा करती है और किसी पेड़ के नीचे सोता है।

      17. हिरण/deer:- हिरण जंगलों में बड़ी घास के बीच निवास करती है. और इसे इंसानों द्वारा खुले या पिंजरे में कैद करके रखा जाता है।

      18. भालू/bear:- भालू को इंसानों द्वारा पिंजरे तथा जंगलों में रहा करता है. बर्फीले भालू बर्फ के गुफा में रहा करते हैं।

      19. बंदर/monkey:- बंदर को इंसानों द्वारा सीकर लगाकर रखा जाता है या फिर पिंजरे में. और जंगली बंदर पेड़ पर रहा करते हैं।

      20. चिड़िया/birds:- चिड़िया पेड़ों पर निवास करती है पेड़ों पर घोसले बनाकर रहा करती है।

      21. मछली/fish:- मछली बड़े-बड़े समुंद्र या तालाबों में निवास करती है. मछली का जीवन पानी के बिना संभव नहीं है।

      22. मगरमच्छ/crocodile:- मगरमच्छ अक्सर पानी में रहा करता है. और जमीन पर भी. यह बड़े-बड़े समुंद्र में पाए जाते हैं।

      23. कॉकरोच/cockroach:- कॉकरोच इंसानों के घरों में पाए जाते हैं। 

      24. मधुमक्खी/honey bee:- मधुमक्खी पैरों पर बड़ा सा छत्ता बना कर रहा करता है.

      25. गिलहरी/squirrel:- गिलहरी पेड़ पर रहा करती है होल बनाकर।

      IAS ऑफिसर कैसे बनें - आईएएस की तैयारी कैसे करें इन हिंदी

      animals and their home‌ name.


      ऊपर जितने भी जानवर के बारे में बताया है वो सब जंगल एवं चिड़िया घर में पाए जाते हैं. और पक्षी भी पिंजरे से लेकर घरों में पाए जाते हैं।

      animals and their home‌ name in Hindi.

      तो दोस्तो कैसी लगी हमारी ये animals and their home‌ list वाली पोस्ट कमेंट करके जरूर बताएं एवं अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

      धन्यवाद,


      लेबल:

      शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

      Powerful best laptop for Blogging‌ - bloggers laptop Hindi से 2021

      Powerful best laptop for Blogging - bloggers laptop Hindi से 2021।

      नमस्कार, मेरे Blogger भाईयों क्या आप भी blogging industry में काम करना चाहते हैं या फिर कर रहे हैं। अगर आप blogging industry में पेड़ नहीं रखें है तो आज ही Blogger बन जाइए। लेकिन blogging में काम करने के लिए आपके पास अच्छी device होने चाहिए. जिससे आप blogging के अलावा भी कई काम उस device से ले सकते हैं। बहुत से Blogger भाई के पास मोबाइल है.

      नए YouTuber, Blogger जब लेपटॉप लेने के लिए सोचते हैं तो अक्सर उनके मन में कन्फ्यूजन रहता है कि best blogging laptop kon sa hai. क्या हम अपने मन से कोई laptop खरीद लेते हैं तो आगे जाकर उसमें कोई दिक्कत भी आएंगी?? ये समस्या का सामना मेने भी किया है और इस समस्या हल होने के बाद मुझे थोड़ा ज्ञान भी मिला कि best laptop for Blogging कौन सा है। 

      लेकिन आपके मन में एक सवाल है कि ये बन्दा तो Blogger पर काम कर रहा है इसमें लेपटॉप का ज्यादा कुछ नहीं होता होगा?? लेकिन आपकी ये सोच गलत है क्योंकि मेरा दो website वर्डप्रेस पर है जिसे में अपने लेपटॉप से handle करता हूं. आज उस laptop को 6 साल से अधिक हो गया अभी तक कोई दिक्कत नहीं आई है। और video editing की बात रही उसमें भी धाकर है।

      best laptop for Blogging‌ - bloggers laptop 

      आज के इस पोस्ट में बात करेंगे laptop for youtubers under 40000, बहुत से लोग हैं जो युटुब वीडियो editing के लिए 40000 हजार से कम के अच्छे लेपटॉप लेना चाहते हैं। और लेना भी चाहिए अगर कम कीमत में अच्छी quality का लेपटॉप मिले तो। 

      अब हम laptop for youtubers और bloggers laptop के ऐसे 10 लेपटॉप के बारे में बात करेंगे जिस में कि महंगें भी होंगे और सस्ते भी होंगे. लेकिन आपको अपने बजट के अनुसार ही लेना चाहिए। एक बात और अगर आपके पास बजट हैं तो कोशिश करें एक अच्छा लेपटॉप लेने का।

      You tube और Blogging के लिए laptop लेना चाहिए?

      चलिए देखते हैं दोनों काम को मोबाइल से करने पर कौन-कौन से परेशानी का सामना करना पड़ता है।

      Mobile se Blogging me problem:- ये बात आपके मन में आया होगा. तो पहले Blogger की बात करें. ये में अपना अनुभव बताता हूं। मेने Blogging मोबाइल से ही शुरू किया था. मोबाइल से एक अच्छी पोस्ट लिखा जा सकता है. ये मोबाइल से ब्लागिंग ज्यादातर Blogger प्लेटफार्म पर हो सकता है लेकिन वर्डप्रेस पर नहीं क्योंकि उसमें तो जब आप मोबाइल से ब्लाग सेट करेंगे तब दिमाग चकरा जाएगा और समय-समय पर प्लागिन लगाना पड़ता है जो मोबाइल से कठिन है। इसलिए Blogging के लिए लेपटॉप लेना जरूरी है।

      You tube video editing:- You tube चलाने के लिए आपके पास एक मजबूत लेपटॉप लेना चाहिए। अगर आपका content अच्छा रहेगा तभी सफल हो सकते हो. इसमें मुख्य रूप से मोबाइल में video editing करने में दिक्कत होती है जिससे अच्छी editing साफ्टवेयर लोड नहीं हो पाती है। और आप जानते ही हैं अगर मोबाइल में ज्यादा एप्लीकेशन डाउनलोड करने पड़ मोबाइल भी खराब हो सकती है। इसलिए youtuber को जरूर लेपटॉप लेना चाहिए। 

      blogging ke liye best laptop

      इसलिए मेंने उन बड़े youtubers से बात करके पुछा आप कौन सा laptop You tube video editing करने के लिए उपयोग में लाते हैं. और उन लोगों ने बताया भी. अभी आपको जितने भी लेपटॉप के बारे में जानकारी दुंगा वो लेपटॉप youtuber and Blogger के लिए अच्छा है। इसलिए आप सब लोगों के लिए ये पोस्ट लिखा है best laptop for youtubers और best laptop for Blogging‌ के बारे बताया है।

      10 best laptop for youtubers । Blogging laptop

      अब आपको जितने भी नीचे laptop for youtubers । best laptop for Blogging‌ के बारे में बताने वाला हूं. वह बहुत ही शानदार लेपटॉप है यहां में आपको सस्ते से महंगे तक के लेपटॉप होंगे। कोशिश कीजिए आप एक अच्छा लेपटॉप लेने का।

      best laptop for Blogging‌ - bloggers laptop

      1. Lenovo ThinkPad E14

      You tube और Blogging के लिए laptop कौन सा लें - best laptop under 40000


      जैसा कि आपने ऊपर इस laptop के बारे में पढ़ा क्या क्या लेपटॉप में है। सच कहूं तो इस लेपटॉप का दिवाना बन गया हूं क्योंकि इस laptop का look और performance बहुत अच्छा है। ये लेपटॉप youtuber and Blogger भाई के लिए बढ़िया है. अगर आप अंधेरे में काम कर रहे हैं तो आप कीपेड लाईट जला कर काम कर सकते हैं, जो बहुत बढ़िया है। इसमें वीडियो एडिटिंग में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी. और इस में Blogging बहुत अच्छे से कर सकते हैं। अगर आप youtub and Blogging दोनों करना चाहते हैं तो आपके बजट के अनुसार बहुत अच्छा लेपटॉप है।

      Powerful best laptop for Blogging‌ - bloggers laptop Hindi


      2. 
      Asus VivoBook 14 Intel कोर i5-1035G1

      laptop for youtubers under 40000



      ये लेपटॉप भी शानदार है ये लेपटॉप youtuber and Blogger भाई के लिए शानदार है. मेने आपके बजट के अनुसार अच्छा लेपटॉप दिखाया है। इसकी वजन की बात करें तो 1 किलो 600 ग्राम है जो कि इधर उधर ले जाने में शानदार है। इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं. 35,990 जो कि 36 हजार हो जाता है। लेकिन आपके बजट के अनुसार बढ़िया एवं किफायती लेपटॉप है।

      blogging ke liye best laptop


      3. Lenovo Ideapad S145


      Blogging laptop under 40000

       इस लेपटॉप को में खुद इस्तेमाल में लाता हूं. अभी 6 महीने से उपर हों गया लेकिन धोखा नहीं दिया है। में तो कहता हूं कि आप यही लेपटॉप खरीदें. थोड़ी कीमत ज्यादा है लेकिन अच्छा है। अब youtuber भाई की बात करें तो उनके लिए भी जबरदस्त है. वीडियो एडिटिंग में कोई दिक्कत नहीं आती है। तो आपसे यही कहना चाहूंगा कि आप इसी लेपटॉप को खरीदें. बाकी आपकी मर्जी।


      best laptop for youtube


      4. HP 15

      blogging laptop in Hindi


      • Intel Celeron प्रोसेसर N4020
      • 15.6" डिस्प्ले, Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
      • 1 USB 3.1 Gen 1 टाइप-C (केवल डेटा ट्रांसफर, 5 Gb/s सिग्नल रेट); 2 USB 3.1 Gen 1 Type-A (केवल डेटा ट्रांसफर). 1 RJ-45; 1 AC स्मार्ट पिन; 1 HDMI 1.4b; 1 हेडफ़ोन/माइक्रोफ़ोन कॉम्बो,
      • 1 USB 3.1 Gen 1 टाइप-C (केवल डेटा ट्रांसफर, 5 Gb/s सिग्नल रेट); 2 USB 3.1 Gen 1 Type-A (केवल डेटा ट्रांसफर). 1 RJ-45; 1 AC स्मार्ट पिन; 1 HDMI 1.4b; 1 हेडफ़ोन/माइक्रोफ़ोन कॉम्बो, इंटीग्रेटेड 10/100/1000 GbE LAN
      • डिवाइस यूनिट के लिए खरीदारी की दिनांक से 1 साल की वारंटी और बॉक्स एक्सेसरी के लिए 6 महीने
      ये लेपटॉप बजट के अनुसार बढ़िया है इसका लुक भी काफी अच्छा है अगर लेना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं।

      best laptop for youtube


      5. Lenovo IdeaPad स्लिम 3 AMD 3020e

      blogging laptop in Hindi

      • प्रोसेसर: AMD 3020e | स्पीड: 1.2 GHz (बेस) - 2.6 GHz (अधिकतम) | 2 कोर | 4MB कैश
      • वारंटी: यह असली Lenovo लैपटॉप 1 साल की ऑनसाइट निर्माता वारंटी के साथ आता है
      • किसी भी तकनीकी/उत्पाद संबंधी प्रश्न के मामले में, कृपया 1800-419-7555 पर कॉल करें
      • ओएस: लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ प्री-लोडेड विंडोज 10 होम
      • मेमोरी और स्टोरेज: 4GB RAM DDR4, 8GB तक अपग्रेड करने योग्य | 1TB HDD
      • डिस्प्ले: 15.6" HD (1366x768) | एंटी-ग्लेयर
      • डिज़ाइन: 1.99 cm पतला और 1.85 kg लाइट | नैरो बेज़ल | बैटरी लाइफ: 5 घंटे | रैपिड चार्ज (1 घंटे में 80% तक)
      • कैमरा (अंतर्निर्मित): गोपनीयता शटर के साथ 0.3 एमपी | फिक्स्ड फोकस | एकीकृत दोहरी सरणी माइक्रोफोन
      • ऑडियो: 2 x 1.5W स्टीरियो स्पीकर | HD ऑडियो | डॉल्बी ऑडियो
      • पोर्ट: 2 USB 3.2 Gen1, 1 USB 2.0, हेडफ़ोन/माइक कॉम्बो जैक, HDMI 1.4b, 4-इन-1 मीडिया रीडर (MMC, SD, SDHC, SDXC)
      • बॉक्स में: लैपटॉप, पावर एडाप्टर और यूज़र मैन्युअल

      Check laptop details

      Best blogging laptop under 40000


      6. ASUS ZenBook UX430UA-GV307T

      Top 10 Best Laptop For Blogging  | Bloggers 2020 in Hindi

      • Brand - ASUS
      • Series  - ZenBook
      • Model - UX430UA-GV307T
      • Weight - 1.3 Kg
      • Operating System - Windows 10 Home
      • Screen Size - 14 Inches
      • Processor Brand - Intel
      • Processor Type - Core i5 8250U
      • Connectivity Type - Wi-Fi, Bluetooth
      • Processor Count  - 4
      • RAM  - 8 GB 
      • RAM Memory Maximize Size:- 8 GB
      • Hard Disk - 256 GB
      • Hard Disk Technology - Flash Memory Solid State
      • Graphics Card - Integrated Intel UHD Graphics Card
      • Display Resolution Maximun - 1920 x 1080 (Full HD)
      • Display Type - LED-Backlit
      • Connector Type - Wireless


      7. HP 15s

      Best laptop for Bloggers 2020

      • Brand - HP
      • Series  - 15s
      • Color - Natural Silver 
      • Operating System - Windows 10 Home
      • Screen Size - 15.6 Inches
      • Processor Brand - Intel
      • Processor Type - Core i3
      • Processor Speed - 3.9 GHz
      • Processor Count  - 8265
      • RAM  - 4 GB 
      • Memory Technology - DDR4
      • Hard Disk - 1 TB
      • Hard Drive Interface - Serial ATA
      • Graphics Card - Intel UHD 620
      • Number of USB 3.0 Ports - 3
      • Battery Energy Content - 41 Watt Hours

      8. ASUS ZenBook 14 UX434FL-A5822TS

      blogging laptop


      • Brand - ASUS
      • Series  - ZenBook Classic
      • Color- Icicle Silver
      • Weight - 1.26 Kg
      • Operating System - Windows 10 Home
      • Screen Size - 14 Inches
      • Processor Brand - Intel
      • Processor Type - Core i5 
      • Processor Speed - 1.6 GHz
      • Processor Count - 4
      • RAM  - 8 GB 
      • RAM Memory Maximize Size:- 8 GB
      • Hard Disk - 512 GB
      • Hard Disk Technology - Flash Memory Solid State
      • Graphics Card - NVIDIA GeForce MX250


      best laptop for youtube

      9. Microsoft Surface Laptop 2

      best laptop for a blogger
      • Brand - Microsoft
      • Series  - Surface laptop 2
      • Color- Platinum
      • Weight - 1.2 Kg
      • Operating System - Windows 10 Home
      • Screen Size - 13.5 Inches
      • Processor Brand - Intel
      • Processor Type - Core i5 8250U
      • Processor Speed - 1.60 GHz
      • Processor Count - 4
      • RAM  - 8 GB 
      • RAM Memory Maximize Size:- 8 GB
      • Hard Disk - 128 GB
      • Hard Disk Technology - Flash Memory Solid State
      • Graphics Card - Intel UHD Graphics 620

      10.Powerful best laptop for Blogging‌ - bloggers laptop Hindi

      Discount link:- चेक details

      blogging laptop in Hindi

      तो दोस्तो ऊपर जितने भी लेपटॉप के बारे में बताया है वो YouTuber, Blogger के लिए अच्छा लेपटॉप है। अगर YouTuber, Blogger हों तो आपके पास एक लैपटॉप होना चाहिए। तो भाई कैसी थी मेरी दी हुई जानकारी। अगर आपको हमारी ये पोस्ट Powerful best laptop for Blogging‌ - bloggers laptop Hindi, कमेंट करे धन्यवाद
      यें भी पढ़ें:-