गुरुवार, 26 मार्च 2020

घर पर हेन्ड सेनीटाइजर कैसे बनाएं? सबसे आसान तरीका

घर पर हेन्ड सेनीटाइजर कैसे बनाएं

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं घर पर सेनीटाइजर कैसे बनाएं कोरोना वायरस के कारन सैनिटाइजर का मिलना बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि बाजार में सेनेटाइजर की कमीहो गई है तो आज हम बात करेंगे सैनिटाइजर कैसे बनाते हैं ऐसे हम पांच तरीके बताएंगे सेनीटाइजर बनाने के

घर पर हेन्ड सेनीटाइजर कैसे बनाएं

घर पर बनाएं सबसे आसान तरीकों से हैंड सैनिटाइजर
बोतल

1. किस tarah banae hain sanitizer जेल
hand sanitizer banane ke liye aapko in saman on ki jarurat sam

  • आइसोप्रोपिल एल्कोहल

  • -एलोवेरा जेल

  • -टी ट्री ऑयल
कैसे बनाएं हैंड सेनीटाइजर जैल

एक बोतल में एक भाग में एलोवेरा जेल ले लीजिए, और तीन भाग जो बचेगा उस में आइसोप्रोपिल एल्कोहल मिला लीजिए, खुशबूदार बनाने के लिए इसमें थोड़ा टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डाल दीजिए. आपको बोतल में सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लेना है उसके बाद आपका हैंड सैनिटाइजर जेल तैयार हो जाएगा अब आप उसका उपयोग कर सकते हैं।


2.अब हम जानेंगे एस्प्रे वाला हैंड सैनिटाइजर कैसे बनाएं तो इसमें आपको क्या-क्या चीज की जरूरत पड़ेगी आप जान लीजिए।

  • आइसोप्रोपिल एल्कोहल

  • -ग्लिसरोल 

  • -हाइड्रोजन पेरोक्साइड

  • -डिस्टिल्ड वॉटर
    -
  • स्प्रे बॉटल
एक कप में डेढ़ कप alcohol le lijiye, अब आप डेढ़ कप alcohol mein में दो चम्मच ग्लिसरोल मिला लीजिए  ग्लिसरोल आपको बाजारों में दुकानों पर आसानी से मिल जाएंगे, ग्लिसरोल मिलाना बहुत जरूरी है kyunki iske मिलाने se liquid acchi tarah se mix ho jati hai.
अब आप इसमें एक चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड, एक चौथाई डिस्टिल्ड मैं अच्छी तरह से मिला लीजिए। इस सलूशन को आप स्प्रे बोतल में भर लीजिए. यह जेल नहीं है अब यह स्प्रे बन गया इससे नाक में सुगंध लेने के लिए इसमें थोड़ा एसेंशियल आयल की कुछ बूंदें डाल दीजिए।


सावधान:-जब आपसे हैंड सेनीटाइजर बनाने जा रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां है जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए। आप जिन चीज़ोंसे लिक्विड को मिलाया था उसे आप अच्छी तरह से साफ कर लें. वर्ल्ड हेल्थ ओर्गनाइजेशन के मुताबिक इन सभी चीजों के मिश्रण के लिक्विड को 72 घंटे छोड़ देना चाहिए। क्योंकि मिश्रण करते वक्त अगर कोई विक्टोरिया पैदा हुआ होगा तो वह 72 घंटे में मर जाएगा सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, असरदार बनाने के लिए इसमें 60% इसमें अल्कोहल होना चाहिए।इसमें 99 प्रतिशत आइसोप्रोपिल एल्कोहल वाला मिश्रण का उपयोग करना काफी फायदेमंद होता है सेहत के लिए।


घर पर हेन्ड सेनीटाइजर कैसे बनाएं


अगर आपको सेनीटाइजर बनाने में कहीं दिक्कत आई हो तो आप कमेंट कर दें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें परिवारों के साथ करें, ताकि वह भी सैनिटाइजर घर पर आसानी से बना सकें,

धन्यवाद

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में hyperlink या किसी तरह का लिंक स्मेप माना जाएगा। आशा करता हूं कमेंट बॉक्स में user-friendly शब्द लिखेंगे, धन्यवाद

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ