बुधवार, 25 मार्च 2020

Free website kaise bnaye 2021? सबसे आसान तरीका

Free website kaise bnaye 2021(how to create a website for free)

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं blogger या website कैसे बनाते हैं इसके बारे में आप तो इंटरनेट पर जरूर सुना होगा और मैंने पिछले पोस्ट में भी इसके बारे में जिक्र किया था तो मैंने सोचा कि इस पर भी एक आर्टिकल लिख दूं. दोस्तों इंटरनेेेेट पर सबसे अच्छा तरीका है पैसे कमाने के लिए वह है Blogging,blogging कर के बहुत से लोग लाखों रुपए कमाते हैं।
दोस्तों अगर आपBlogging में success ho jaate ho तो आप लाखों रुपए महीने कमा सकते हो।

तो हम चालते है मेंन मुद्दे पर



Website key hai (what is website)

website कैसे बनाते हैं यह जानने से पहले आपको या जानना होगा कि website key hai.blog key hai  आपको यह जान लेना है सबसे पहले Blog और website में क्या अंतर है जब हम website बोलते हैं तो किसी कंपनी का नाम मन में आ जाता है।
Facebook तो आप सब चलाते ही होंगे Facebook एक कंपनी है जो कि विश्व का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग website है.Facebook का काम है आपके दोस्त और परिवार से ऑनलाइन चार्ट यानी की बात कर सकते हैं। उसी तरह Google भी एक कंपनी है जिस पर आप सर्च करते हैं तो रिजल्ट दिखाता है।


Free website kaise bnaye (How to create a website for free)


Free website kaise bnaye (How to create a free website)
Blog

एक फ्री वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास पैसे होनी चाहिए। होस्टिंग web programming की जानकारी होनी चाहिए । आपके पास अगर पैसे हैं तो आप यह काम web developer को दे सकते हैं। आपकी website को जरूरत के हिसाब से डिजाइन कर देगा पर एक बात पर ध्यान दीजिए. यह काम करने के लिए आपको बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ेगा।

मैंने नीचे कुछ website का नाम दिया है जहां आप website बिल्डर करके अपना वेबसाइट बना सकते हैं। अगर आपको इसके विषय में जानकारी चाहिए तो आप हम से बेझिझक पूछ सकते हैं और हम उस पर भी एक पोस्ट लिख denge



  1. www.wix.com
  2. www.websitebulder.com
  3. www.sitebulder.com
  4. www.sitey.com
  5. www.weebly.com

Free website kaise bnaye (How to create a website for free)

Blog keya hai (what is blog)

Blog keya hai (what is blog)
Blog keya hai 

Blog का कंटेंट वेबसाइट से बिलकुल अलग होता है यानी कि ब्लॉक का लिखावट website से बिलकुल अलग होता है. Blog नालेज ज्ञान का जरिया होता है हम एक उदाहरण से समझते हैं Blog क्या है.
मान लीजिए आपके पास कोई कंपनी है जिसमें आप प्रोडक्ट बनाते हैं. और आप ने उस कंपनी के लिए एक website भी बना लिया पर आपका जो प्रोडक्ट है वह आदमी और तक नहीं पहुंच रहा है.
आप Blog के जारीये है बहुत दूर-दूर तक अपनी प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं।
आप Blog के जरिए प्रोडक्ट्स को लोगों तक पहुंचाते हैं इसलिए Blog पॉपुलर है. जब आप Google पर कोई भी जानकारी के लिए कुछ भी सर्च करते हैं तो उनमें से ज्यादातर results ब्लॉग के ही आते हैं. तो आप समझ ही गए होंगे कि Blog क्या होता है।

Free blog kaisa bnate 2021 hai How to create a website for free)

Free blog kaisa bnate hai (How do a free blog)
                         Photo

फ्री Blog वह होता है जिसमें आपका एक भी पहचान नहीं लगता है अगर आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं तो आपको फ्री Blog से ही सीख सकते हैं और आप चाहे तो इससे पैसे भी कमा सकते हैं जब आप Blogging अच्छी तरह से सीख जाते हो तो आप WordPress पर बना लीजिए वहां पर कुछ पैसे लगते हैं जिसके बाद ब्लॉग बहुत ही खूबसूरत दिखने लग जाता है
और वह आपको बहुत से फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।

Blogger me free blog kaisa bnate hai (How do a free blog in a blogger)

Free website kaise bnaye (How to create a website for free)

Blogger me free blog kaisa bnate hai (How do a free blog in a blogger)
Blog
blogger Google का ही प्रोडक्ट है जिसमें आपको साइन अप करने की कोई आवश्यकता नहीं है बस आपको उसमें एक जीमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी तो आप उस जीमेल आईडी से Blog बना सकते हैं.

  • अपने मोबाइल फोन में गूगल पर www.blogger.com सर्च करें अगर आपको कंप्यूटर पर बनानी है तो आप crome ब्राउज़र में ब्लॉगर सर्च करना है 
  • अब यहां आपको लॉगइन होने के लिए कहेगा अगर आप गूगल में पहले से ही अपना अकाउंट बना रखे हैं तो शायद आपको लॉग इन करने की कोई जरूरत नहीं पर आप जीमेल आईडी से लोगिन कर ले
  • अब आप अपने स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में न्यू ब्लॉक पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर में नया पेज ओपन हो जाएगा अब वहां आपको अपनी ब्लॉक की डिटेल भरनी होगी मै
 Title में क्या डाले :- आप किस टॉपिक पर ब्लॉग बना रहे हैं जैसे मेरा है बिजनेस हेल्प ऐसे ही आपको रेसिपी आप जो भी चीज पर बनाना चाहते हैं वह टाइटल का नेम यहां पर लिख दे.

Address में क्या लिखना है:- आपको एक यूनीक डोमेन नेम देना होगा जो किसी ने यूज़ नहीं किया है 

Template क्या है:- टेंपलेट आप आपके ब्लॉग की डिजाइन है जोकी ब्लॉक को सुंदर दिखने में बनाती है आपको यहां एक अच्छा सा टेंप्लेट चुन लेना है.

  • सब कुछ फिल अप कर देने के बाद आपका Blog तैयार हो जाएगा और आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखना प्रारंभ कर दीजिए.

WordPress me free blog kaise bnaye 2021 (How to create a free blog in wordpress)

WordPress me free blog kaise bnaye (How to create a free blog in wordpress)
                                        Photo


जैसे आप blogger मैं अपना ब्लॉग बनाए हैं उससे भी आसान है वर्डप्रेस पर blog बनाने की विधि:-

  • अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में www.wordpress.com गूगल या corme में सर्च करें.
  • वहां आपको दो ऑप्शन मिलेगा वहां आप कोई सा भी ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजिए.
  • माना कि मैंने ब्लॉक सिलेक्ट कर लिया यहां आप से कैटेगरी के बारे पूछेगा तो आप जैसे ब्लॉग बनाने में कैटेगरी दिया था तो मैंने writing books सिलेक्ट किया
  • आपको नेक्स्ट पेज में sub- category  का ऑप्शन मिलेगा आप इसमें से कोई भी सेलेक्ट कर लीजिए
  • उसके बाद आपको थीम सिलेक्ट करना है कोई अच्छा सा थीम सिलेक्ट कर ले.
  • नेक्स्ट पेज में आपको domin सिलेक्ट करना है जो कि यूनिक और ओरिजिनल हो उसके बाद आपको फ्री पर क्लिक कर देना है
  • नेक्स्ट पेज में आपको plans page देखने को मिलेगा आप फ्री पर क्लिक करें.
  • नेक्स्ट पेज में आपको अकाउंट बनाना है आप जीमेल आईडी और पासवर्ड से अकाउंट बना ले.
अब आपका WordPress ब्लॉग बन गया है उसके बाद आपको ईमेल आईडी अकाउंट में जाकर वेरीफाई कर लेना है आपको जब भी अकाउंट में लॉगिन करना है तो आप वर्डप्रेस के माध्यम से लोगिन कर सकते हैं

दोस्तों अगर आप डोमेन या hosting खरीदना चाहते हैं तो आप HostGator से कम कीमत में अच्छा domin और hosting खरीद सकते हो। Click here:- HostGator

एक दिक्कत यह आ जाती है कि आप फ्री WordPress ब्लॉग में अपने मन से कस्टमर यानी की डिजाइन नहीं कर सकते हैं.
आप Google या हो बैंक पर जितने भी साइड देख रहे हैं सब इसी प्लेटफार्म पर बनाया गया है


Free website kaise bnaye (How to create a website for free)


अंतिम शब्द:-
blogger/WordPress  पर फ्री ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है अगर आपको कहीं भी दिक्कत हो ब्लॉक बनाने में तो आप मुझे कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं मैं आपको मदद करने का कोशिश करूंगा.अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जाए और जरूर शेयर करें. और अपने दोस्त से भी बोले कि वह एक ब्लॉग बनाएं. आगे हम यह बताएंगे कि गूगल मेंं पोस्ट को रैंक कैसे करातेेे हैं और ब्लॉग पोस्ट का seo कैसे करते हैं तो अगर आप यह सब जानना चाहते हैं तो मेरा ब्लॉग को फॉलो जरूर कीजिएगा।

धन्यवाद,

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में hyperlink या किसी तरह का लिंक स्मेप माना जाएगा। आशा करता हूं कमेंट बॉक्स में user-friendly शब्द लिखेंगे, धन्यवाद

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ