बुधवार, 28 जुलाई 2021

Jio phone से video edit कैसे करें - 2 तरीके से वीडियो एडिट करें। हिंदी

नमस्कार दोस्तों हमारे आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं jio phone se video edit kaise kare. जी हां, अगर आप जियो फोन से वीडियो एडिट कैसे करें, खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आएं हैं. इस पोस्ट में आपको जियो फोन में वीडियो एडिट कैसे करते हैं वो फोटो के जरिए से बताने वाला हूं। 

Jio phone se video edit kaise kare

दोस्तों हमारे भारत का पहला ऐसा keypad mobile phone जो कि jio phone है जिसमें इंटरनेट चलता है. इस jio phone से आप बहुत से काम कर सकते हैं बस आपको तरीका मालूम होना चाहिए. दोस्तों आप जियो फोन को मात्र 1500 रुपए में खरीद कर इसकी सेवा का भरपूर आनंद ले सकते हैं.

तो ऐसे ही आज हम आपको बताएंगे jio phone se video editing kaise karte hai.

jio phone में ऐसा कोई भी ऐप नहीं है जिनसे आप जियो फोन में वीडियो एडिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी Jio phone video editor online website का सहारा लेना होगा. तो चलिए जानते हैं Jio phone video editor online कैसे करते हैं।

Jio phone से video edit कैसे करें.

Jio phone video editor online बहुत से वेबसाइट है जैसे कि MovieMakerOnline, Kapwing, Wincreator, Ezgif etc.  लेकिन आपके लिए जो अच्छा रहेगा jio phone में video editing करने में, में वही तरीका आपको बताउंगा। तो अभी हम बात करेंगे Kapwing से जियो फोन में वीडियो एडिट कैसे करें।

  •  आप अपने जियो फोन में गुगल में जाकर सर्च करें, Kapwing, और इस वेबसाइट को ओपन कर लें।
  •  जियो फोन में इस वेबसाइट को खुलने के बाद आपको start editing पर click करना है.
    Jio phone से video edit कैसे करें

  •  आगे नया पेज खुलेगा वहां आपको click to upload का options दिखेगा उस पर click करके अपने फोन से वीडियो अपलोड करें.
  •  Video upload हो जाने के बाद आपको बहुत से आपसन नजर आएंगे जैसे, video crop, add text, music, effect, change color इन सभी ऑप्शन की मदद से आप जियो फोन में वीडियो आसानी से एडिट कर पाएंगे.
  •  जैसे ही आप वीडियो को अच्छी तरह से एडिट कर लेते हो उसके बाद आपको Export Video पर click करना है. अब वीडियो प्रोसेस होगा, प्रोसेस हो जाने के बाद आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर लेनी है. 
जिओ फोन 1 सिंपल कीपैड मोबाइल फोन आया और इसमें स्मार्टफोन के जैसे वीडियो एडिट नहीं किया जा सकता है इसलिए आप MovieMakerOnline, Clideo जैसे simple website से जियो फोन में वीडियो एडिट करें.

jio phone में online video edit कैसे करें.

दोस्तों अब हम आपको दूसरे वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप जियो फोन में अच्छी वीडियो एडिट कर सकते हो वह भी ऑनलाइन वेबसाइट से तो चलिए देखते हैं वह कौन सी वेबसाइट है जिनसे आप वीडियो एडिट कर सकते हो जियो फोन में।

  •  सबसे पहले आप अपने जिओ फोन के गूगल में जाएं और सर्च करें clideo
  •  आप इस वेबसाइट को अपने जिओ फोन में ओपन करें. इस वेबसाइट को खुलने के बाद आपको बहुत से ऑप्शन नजर आएंगे जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं.Merge, Compress, Resize कुछ इस प्रकार के ऑप्शन
    Jio phone से video edit कैसे करें

  •  इस वेबसाइट में आपको सभी ऑप्शन एक जगह नहीं मिलने वाला है इसलिए आप अलग अलग तरीके से अच्छी वीडियो एडिट करें.
  •  वहीं अगर आप जियो फोन में फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं तो Slideshow के option को चुनें।
    Jio phone से video edit कैसे करें

  •  जियो फोन में वीडियो एडिट करने के लिए इस वेबसाइट का इंटरफेस बहुत ही नॉर्मल है जिसको समझना आसान है.
  •  इस वेबसाइट की मदद से आप जियो फोन में वीडियो एडिट कर लें.
  •  वीडियो Editing complete हो जाने के बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है और वीडियो डाउनलोड कर लेनी है आपको अपने जियो फोन में.

दोस्तों मेरे बताए गए और भी वेबसाइट के नाम हैं जिनसे आप जियो फोन में वीडियो एडिट कर सकते हो. 

जिओ फोन 1 बटन वाला मोबाइल फोन है और इसमें संभव तो नहीं है कि वीडियो एडिट हो जाए लेकिन कोशिश करने पर जियो फोन में भी वीडियो एडिट हो सकता है.

Read more post:- 







निर्णय:-

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट jio phone se video edit kaise kare, वाले पोस्ट से आपने क्या सीखा? और इस पोस्ट को जिओ फोन से वीडियो एडिट कैसेे करें को अपने दोस्तों एवं सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

लेबल:

2 टिप्पणियाँ:

यहां 29 जनवरी 2022 को 11:59 pm बजे, Blogger Aman ने कहा…

Very Nice Jio phone me photo se video kaise banaye Nice

 
यहां 26 फ़रवरी 2022 को 10:21 am बजे, Blogger Admin ने कहा…

Nice Informative jio vs airtel vs BSNL which one have best plan

 

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में hyperlink या किसी तरह का लिंक स्मेप माना जाएगा। आशा करता हूं कमेंट बॉक्स में user-friendly शब्द लिखेंगे, धन्यवाद

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ