गुरुवार, 14 मई 2020

WonderFox DVD Video Converter सॉफ्टवेयर क्या है ? सब कुछ जानें हिंदी में

WonderFox DVD Video Converter सॉफ्टवेयर क्या है

WonderFox DVD Video Converter सॉफ्टवेयर क्या है

हेलो मेरे प्यारे दोस्तों, दोस्तों पहले के जमाने में DVDS चलता था। और तो और DVDS का तो उपयोग storage के रूप में भी काफी किया गया था। लेकिन दोस्तों आज के समय में हम सभी के पास तो उससे भी बेहतर storage Device उपलब्ध है । डाटा स्टोरेज करने केे लिए। लेकिन आज के समय में भी कुछ लोग film देखने के लिए DVD का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। फिर भी ये तो physical product है. इसलिए DVDS बार-बार इस्तेमाल से यह आसानी से Scratch हो  हो जाते हैं वह इंग्लिश में उन्हें इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है।
अब आपके मन में एक सवाल आया होगा कि, क्यों हम इन DVDS फाइल्स को अपने कंप्यूटर में कॉपी नहीं कर लेते हैं। अब भाई साहब अब हम इसका कारण बताते हैं, मूवी और टीवी शो जो कि drive में होते हैं उनमें मौजूद वीडियो फ्यूचर होते VOB फाइल फॉर्मेट जिसमें बहुत सारेेेे ऐसे मोबाइल या कंप्यूटर में ठीक ढंग से play होता है।
अब इसका इस्तेमाल करने के लिए चाहिए होती है DVD video converter software. अब इसका काम है, आपके DVD  में जो video files को Convert कर पाए ऐसे popular video files formats में जिन्हें आप सभी डिवाइस में चला सके. अगर आप hot movie download करना चाहते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से download कर सकते हैं वो भी free में । अगर दोस्तों आप चाहते हैं कि High Quality की video डाउनलोड करना तो मैं इसके लिए एक बात कहना चाहूंगा कि आप Wonderfox DVD Video Converter software.
आज के इस पोस्ट में Wonderfox DVD Video Converter software. के बारे मेंं पूरी जानकारी देने वाले हैं आपको इस सॉफ्टवेयर को समझने और इस्तेमाल करने मेंं आसानी होगी। तो चलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

WonderFox DVD Video Converter सॉफ्टवेयर क्या है?



WonderFox DVD Video Converter एक ऐसी Software है जिसे की basically design की गयी है backup लेने के लिए वो भी DVDs की खासकर digital formats में. इसके अलावा भी ये आसानी से convert कर सकता है video को किसी भी format में और साथ में इसका इस्तमाल कर हम YouTube videos भी download कर सकते हैं, उसके साथ उन्हें edit भी कर सकते हैं क्यूंकि इसमें आपको कुछ simple editing features भी इस्तमाल के लिए मिलती है.

इन सभी प्रकार के features होने के कारण यह इसे एक बहुत ही powerful all-in-one programबनाती हैं.

Price & Discount

वैसे तो ये software available है lifetime license के साथ 1 PC से लेकर 5PCs तक. आप चाहें तो १ वर्ष के लिए भी license ले सकते हैं. वहीँ इनकी Price और Discounts नीचे लिखी गयी हैं.
WonderFox DVD Converter कैसे काम करता है ?जब बार pricing की आती है, तब आपको मैं ये बताना चाहता हूँ की इस software के लिए pay करने के काफी सारे तरीके मेह्जुद हैं और साथ ही आपको एक 30-day money-back guarantee भी मिलती हैं. सबसे अच्छी बात यह है की अगर आप इस product से खुश नहीं है तब आपको आपके पैसे 24 घंटों के भीतर मिल जायेगा और साथ में आपको कोई सवाल भी नहीं पूछा जायेगा.
DVD Video Converter का यह interface को सोच समझकर User Friendly design किया गया है Users के लिए. इसके interface में स्तिथ tutorial ये show करता है की कैसे आप Video को convert कर सकते हैं, कैसे video download कर सकते हैं, और कैसे आप dvds की back up ले सकते हैं.
आप इसमें output formats (such as AVI, HD MP4, HD MOV, FLV, HD WMV, AVI, MP4, VOB, MKV, TS/MTS/M2TS, WMV, MPEG, WEBM) को manually चुन भी सकते हैं. इसके अलावा, ये आपको allow करती है की कैसे आपको इसकी settings को save करनी है, जिससे की आप इन settings को apply कर सकते हैं output formats पर directly.

WonderFox DVD Converter के Features

Wonderfox DVD Video Converter के काफी सारे features मेह्जुद हैं. तो चलिए इसके मुख्य features के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं :

Backup कर सकते हैं DVD Videos को अपने PC पर आसानी से

WonderFox DVD Video Converter Review

इस SOftware के मदद से आप कोई DVD ripping सम्बंधित issues को आसानी से solve कर सकते हैं, जैसे की “can’t find the right main title”, “data can’t be read”, “ripping DVD to video is in low quality” और ऐसे काफ़ी सारे चीज़ें.
ऐसे में आपको इस software में केवल click करना होता है “Load DVD” पर और फिर DVD Video Converter आपके सभी कार्यों को आसानी से कर देता है. ये DVD को rip कर सकता है और साथ में convert भी कर सकता है DVDs को MP4, MKV, AVI, WMV और दुसरे formats में Windows 10 पर.

Convert कर सकते हैं Video और Audio को अलग अलग Formats में या Devices पर

DVD Video Converter प्रदान करता है एक wide range की output formats, जैसे की AVI, MPG, MKV, MP4, WMV, MOV, TS, VOB, WebM, और Html5 video, MP3, AC3, AAC, FLAC और बहुत कुछ.
वैसे यदि आप एक beginner भी हो तब भी ये support करता है आपको एक profile चुनने में जिसमें की optimized parameters होती हैं. जिससे आपको video और audio की complicated settings के बारे में जानना बिलकुल भी जरुरत नहीं है. चीज़ें जैसे की bitrates, resolution, और sample rate.

Video डाउनलोड कर सकते हैं दुसरे Websites पर

DVD Video Converter से आप किसी भी website से कोई भी hot video डाउनलोड कर सकते हैं, sites जैसे इ Facebook, Twitter और Vimeo. ये करना भी काफी आसान होता है जो की है की आपको केवल video link को copy और paste करना होता है download interface में, और आपका काम तुरंत बन जाता है automatically.

इसमें DIY Editor मेह्जुद होता है


अगर आप अपने Video के editor है और साथ ही आप खुश नहीं की video image के साथ. तब आप आसानी से remove कर सकते हैं unwanted areas और unnecessary information और साथ ही cut भी कर सकते हैं एक particular portion किसी एक video की.
इसमें आप subtitle add कर सकते हैं (*.SRT/*.ASS) को MP4, MKV, AVI, MOV, HTML5 video पर और वहीँ multiple video को एक video में merge कर सकते अं जरुरत हुई तब. इसके साथ आप settings में बदलाव भी कर सकते हैं (जैसे की bite rate, resolution) वो भी output formats में manually.
मैंने खुद ये software का इस्तमाल किया है और पाया है की यह एक highly reliable और fast-performing video converter है. इसके साथ इसमें स्तिथ काफी ऐसे features भी आपको मिलते हैं जो की आपकी बहुत से परेशानियों का हल तुरंत प्रदान करते हैं.

Dissertation


दोस्तों मेरा या ब्लॉक न्यू है और मैं इस पर कोई पोस्ट लिखता हूं और मैं पूरी कोशिश करता हूं कि मेरे पाठकों को पढ़ने में कोई दिक्कत ना आए समझने में दिक्कत ना आए । मैं यह भी चाहता हूं कि मैं इस पोस्ट में वह सभी चीज बता सबको जिससे कि आप लोगों को दूसरे साइट पर जाने की जरूरत ही ना पड़े। हम उम्मीद करते हैं कि मेरी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी।
यें भी पढ़ें:-







अगर कोई चीज लिखने में छूट गई हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं 

धन्यवाद,

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में hyperlink या किसी तरह का लिंक स्मेप माना जाएगा। आशा करता हूं कमेंट बॉक्स में user-friendly शब्द लिखेंगे, धन्यवाद

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ