मंगलवार, 17 जनवरी 2023

BSA full form क्या है - बीएसए कैसे बनें संपूर्ण जानकारी हिंदी में

BSA full form क्या है - बीएसए कैसे बनें संपूर्ण जानकारी हिंदी में

BSA full form क्या है - बीएसए कैसे बनें संपूर्ण जानकारी हिंदी में

BSA full form:- नमस्कार प्रिय पाठकों हमारे इस ज्ञानवर्धक वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत करता हूं. आज के विषय में हम बात करने वाले हैं bsa full form के बारे में, bsa का संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले हैं, जैसे कि BSA क्या होता है, BSA का काम क्या होता है, bsa करने के लिए क्या योग्यता है? इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में बताने वाला हूं और इसके साथ साथ bsa full form in Hindi के बारे में भी बात करने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए ताकि आप एक एक पॉइंट आसानी से समझ पाए तो चलिए शुरू करते हैं। 


BSA क्या होता है? इस विषय पर बात करने से पहले हम पहले जान लेते हैं bsa full form के बारे में क्योंकि अगर हम bsa full form के बारे में जान लेंगे तो आगे समझने में आसानी होगी।

    BSA full form क्या है

    तो अब बात करते हैं bsa full form के बारे में-
    bsa full form in English - basic shiksha adhikari. इसे हिंदी में हम बेसिक शिक्षा अधिकारी ही बोलते हैं। तो आपने ऊपर जाना bsa का full form. 
    अब हम बात करते हैं bsa का job कौन देता है.

    BSA का Job कौन देता है?

    आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि BSA का Job राज्य के लोक सेवा आयोग के अनुसार निकाली जाती है. BSA का नौकरी पाने के लिए सबसे पहले राज्य लोक सेवा के आयोग के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. अगर आप इसमें सफल हो जाते हैं तो आपको BSA की नियुक्ति की जाती है यानी कि BSA का जॉब दिया जाता है।

    BSA - Basic Shiksha Adhikari क्या है?

    bsa full form in English - basic shiksha adhikari

    कोई भी जिला हो उस जिले में शिक्षा विभाग में सबसे बड़ा पद Basic Shiksha Adhikari का होता है. यह बात शिक्षा विभाग में बहुत ही महत्वपूर्ण और अच्छा पद होता है. इस पद में सरकार की तरफ से बहुत तरह के अच्छी अच्छी सुविधाएं दी जाती है. जैसे - समय-समय पर प्रमोशन, प्रमोशन भी बहुत कम समय में होता है अगर इसमें काम ठीक से किया जाए तो और प्रमोशन भी होता है तो इनके काम के अनुसार प्रमोशन होता है और उसके साथ-साथ इसकी तनख्वाह को भी बढ़ाया जाता है।

    Basic Shiksha Adhikari का काम क्या है?
    यह पद बातें जिम्मेदारी वाला होता है इसमें Basic Shiksha Adhikari जिले के अंदर सभी शिक्षा व्यवस्था को बहुत अच्छी तरह से संचालित करता है. ‌ यह जिले मैं मौजूद हर स्कूल का निरीक्षण करता है और उसके साथ साथ अध्यापक का भी समय-समय पर निरीक्षण करता है.

    अगर अध्यापक स्कूल को अच्छी तरह से नहीं चला रहे हैं तो उस पर कार्रवाई भी की जाती है। स्कूल के निर्माण के दस्तावेज को भी देखा जाता है। 

    अगर निरीक्षण में कहीं भी कुछ कमी आती है तो Basic Shiksha Adhikari उस पर कार्रवाई करता है. जिले के अंदर मौजूद हर स्कूल में अध्यापक की नियुक्ति की जाती है और उस स्कूल में मौजूद अध्यापक के उपस्थिति का भी जायजा लिया जाता है BSA के द्वारा।

    यह भी पढ़ें:-

    BSA मैं नौकरी पाने के लिए योग्यता -

    अगर आप Basic Shiksha Adhikari बनने के लिए इच्छुक है तो आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन या फिर मास्टर डिग्री कोई भी विषय से होना अनिवार्य है. आप वर्ष के आखिर में भी bsa के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको यह पता करना होगा कि डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के समय आप अपना रिजल्ट या प्रमाण पत्र उपस्थित करने में सक्षम हो।

    Basic Shiksha Adhikari बनने के लिए आपके अंक या आपके परसेंटेज को नहीं देखा जाता है। इसमें आपने post graduation, master degree पास की हो।

    bsa मैं नौकरी करने का उम्र-

    Basic Shiksha Adhikari बनने के लिए आपका उम्र करीब 21 साल होना बेहद अनिवार्य है और यही अधिकतम आयु की बात करें तो 40 वर्ष होनी चाहिए यानी कि अगर आपका उम्र 21-40 है तो आप bsa मैं नौकरी कर सकते हैं. लेकिन ST/SC और OBC वर्ग के आदमियों के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाती है।

    BSA मैं कितनी परीक्षा दी जाती है?

    BSA मैं अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो इसमें परीक्षा तीन चरण में ली जाती है।

    इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है और इसके बाद आपको मुख्य परीक्षा देनी पड़ती है और अंत में मुख्य परीक्षा में पास होने पर ही आपको इंटरव्यू के लिए है आमंत्रित किया जाता है। जहां आपके शरीर की जांच अच्छी तरह से की जाती है. इन सब में पास होने के बाद आप को नियुक्ति की जाती है।

    BSA मैं आवेदन पत्र भरने शुरू हो गए हैं कैसे पता करें?
    BSA मैं आवेदन पत्र का पता कैसे चलेगा
    लोक सेवा आयोग के द्वारा BSA नौकरी की तारीख आने पर एक विज्ञापन जारी करता है जिसे आप पेपर पर आसानी से देख सकोगे।
    अगर आप अलग अलग राज्य से हैं और आप BSA के लिए आवेदन करना चाहते हैं इसके लिए आपको आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य के लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि कब से BSA मैं आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

    Basic Shiksha Adhikari की सैलरी -

    BSA full form in Hindi.
    अब बात करते हैं कि BSA मैं जो लोग नौकरी कर रहे हैं उसको महीने में कितना तनख्वाह दिया जाता है। 
    तो इसके शुरुआती सैलरी की बात करें तो 50000 से 60,000 तक के बीच होती है।
    और यही Basic Shiksha Adhikari की ग्रेड पे 4800rs और 5400rs होती है।

    आप वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हैं



    यें भी पढ़ें:-








    Calculation on BSA full form in Hindi.

    तो हमारे ब्लॉग पर आपने जाना BSA full form के बारे में और BSA full form के साथ-साथ आप अन्य जानकारी भी प्राप्त किए हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मैं पूरी पोस्ट पढ़ने में अच्छी लगी हो अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें उन्हें भी बताएं BSA full form के बारे में तो आज के लिए बस इतना ही,

    धन्यवाद,

    लेबल:

    1 टिप्पणियाँ:

    यहां 1 फ़रवरी 2022 को 10:11 am बजे, Blogger Lav Raghuvanshi ने कहा…

    good information aapne bahut acchi janakri di hai . aap ek baar encryption and decryption meaning in hindi jarur padhe.

     

    एक टिप्पणी भेजें

    कमेंट में hyperlink या किसी तरह का लिंक स्मेप माना जाएगा। आशा करता हूं कमेंट बॉक्स में user-friendly शब्द लिखेंगे, धन्यवाद

    सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

    << मुख्यपृष्ठ