बुधवार, 22 अप्रैल 2020

Paypal account कैसे बनाएं - 2021 । ऐसे बनाएं जल्दी

Paypal account कैसे बनाएं - 2021

Paypal account kaise banaye
Paypal account kaise banaye

नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम सीखेंगे Paypal account kaise banaye . दोस्तों अगर आप online earning करना चाहते हैं या फिर कर रहे हैं। तो आपको एक Paypal account बना लेना चाहिए। देखिए बहुत सारे कंपनियांं जो आपका क्या हुआ काम का पैसा आपके Paypal account में देता है। उसके बाद Paypal account केरिए आपके bank account में आ जाता हैं।
दोस्तों अगर आपके पास पहले से Paypal account नहीं है या आप एक नया Paypal account  बनाने जा रहे हैं तो आपको हम इस पोस्ट में बारीकी से बताने और समझाने भी जा रहा हूं।

Paypal account कैसे बनाएं - 2021


यहां पर हम अपने mobile में Paypal का नया account बनाना सीखेंगे अगर आप अपने computerमें करना चाहते हैं तो सेम प्रोसेस है।
Paypal account बनाने के लिए अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र में पेपर सर्च करें. अगर आप के पास कंप्यूटर है या डेक्सटॉप है तो आप गूगल में सर्च करें सर्च करने के बाद Paypal पर क्लिक करें.
Paypal का नया account बनाने के लिए PayPalइस पर क्लिक कीजिए तो आप Paypal के ऑफिशियल साइट पर चले जाएंगे।
तो ये क्योंकि मोबाइल साइड है अब इसे हमें desktop site में convert करना होगा। इसके लिए ऊपर right side में tripple dot पर click करना है तो बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे फिर नीचे desktop site लिखा है उसके सामने एक छोटा सा डब्बा है उसके ऊपर click करना है
अब यहां पर ऊपर sign up for free के ऊपर क्लिक करना है। क्लिक करते ही एक छोटा सा पॉपअप आएगा उसमें आपसे पूछा जाएगा individual account या business account तो आपको ऊपर individual account पे टिक मार्क कर देना है और फिर नीचे next पर क्लिक करना है।

create PayPal Account Online 2021

पयपाल अकाउंट कैसे बनाये
पयपाल अकाउंट कैसे बनाये 

Next पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जाएगा उस पेज में आपको अपना ईमेल डालना है और पासवर्ड और फिर पासवर्ड डालकर नीचे बटन पर क्लिक करें
Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर नया पेज आ जाएगा और उस पेज में कैप्चा का ऑप्शन रहेगा जिससे आपको भरना है लेकिन कैप्टन से पहले आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
आप आपने उस कैप्चा बॉक्स पर जैसे ही क्लिक किया फिर आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा और आपको उस पेज में जो भी जरूरी है उस सभी चीज को भरना होगा।

Paypal account india


आपने उस फॉर्म को भरने के बाद दो जगह टिक करना है फिर उसके नीचे क्रिएट अकाउंट का बटन होगा उस पर क्लिक करना है फिर एक और नया डिस्प्ले आ जाएगा और यहां पर आपको अपना एटीएम कार्ड का जानकारी देना पड़ेगा उसके बाद आपको लिंक कार्ड पर क्लिक करना है
Link card पर क्लिक करते ही फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है।
ओटीपी सबमिट करते ही एक फिर से नया पेज आ जाएगा और इस पेज पर ऊपर लिखा रहेगा start shopping with Paypal इसी पेज में नीचे की तरफ लिखा रहेगा उसके बाद आपको गो टू अकाउंट पर क्लिक करना है।
आपने जैसे गो टू क्रिएट अकाउंट पर क्लिक किया नया आ जाएगा और ऊपर में आपको तीन ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे आप उस ऑप्शन में से तीसरा ऑप्शन पर क्लिक करना है एड बैंक अकाउंट के ऊपर 
वैसे ही है आपने बैंक अकाउंट एड पर क्लिक किया है उसके बाद आपको फिर यह पेज पर ले जाएगा इस पेज के ऊपर आपको लिखा होगा लिंक बैंक अकाउंट नीचे आपको अपना बैंक का पूरा डिटेल डाल देना है और लिंक भी और बैंक अकाउंट के ऊपर क्लिक करना है
इतना प्रोसेस करने के बाद आपका Paypal accountबन जाएगा लेकिन अभी आपका email address और mobile no कंफर्म करना बाकी है।

apply for Paypal account

आपने जो इमेज पेपर अकाउंट बनाने के लिए दिया था उसी ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा और आप उस मेल को ओपन करें ओपन करने के बाद आपको पूरा ईमेल एड्रेस दिखाई देगा और पासवर्ड दिखाई देगा यह वह पासवर्ड है जो आपने पेपर अकाउंट बनाने के समय रखा था। अब वह कंफर्म ईमेल एड्रेस पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपका ईमेल वेरीफाई हो जाएगा वेरीफाई होने के बाद ईमेल में नीचे की तरफ लिखा होगा get coad तो आप उस पर क्लिक करें जैसे और जैसे आपने क्लिक किया वैसे ही आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो कि 6 अंक का होगा। आपको ओटीपी वेरीफाई कर लेना है। अब आपने ईमेल और मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया, और यही Paypal account बनाने का prosece खत्म हो जाएगा।
अब आपको जहां भी पेपल अकाउंट का जरूरी हो वहां अपने पेपल अकाउंट को जिस ईमेल आईडी से बनाया था वह ईमेल आईडी वहां दे देना है और उसी ईमेल आईडी के द्वारा आपके पेपर अकाउंट में पैसे आएंगे और वहां से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होंगे
पर्पल अकाउंट को आप अपने मोबाइल फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी उपलब्ध है जिसे आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आसानी से चला सकते हैं
सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर खोलने और पेपल अकाउंट सर्च करें पेपल अकाउंट सर्च करने के बाद आपको डाउनलोड कर लेना है और उससे ओपन करना है फिर जिस ईमेल आईडी से आपने पेपल अकाउंट बनाया था वही ईमेल आईडी से आपको लॉगिन कर लेना है और आपका पेपल अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाएगा

यें भी पढ़ें:-








Paypal account कैसे बनाएं 

आप वीडियो से भी जान सकते हैं PayPal account कैसे बनाएं तो आप नीचे का वीडियो जरूर देखें.


Paypal account कैसे बनाएं

दोस्तों अगर आपको कहीं समझने में दिक्कत आई हो तो कमेंट करें। आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करें।

धन्यवाद,

लेबल:

1 टिप्पणियाँ:

यहां 5 नवंबर 2021 को 8:48 am बजे, Blogger SEO Hindi Top ने कहा…

Aaj main aapko bataunga ki ‘ Paypal Account kaise banaye aur ise kaise verify karen. But in sab mese mere ko sabse asan jo lagta hai wah paypal kyuki india me to aap bahut se alag alag payment method se money receive to kar sakte ho but aap send nahi kar sakte. Paypal se aap send bhi kar sakte hai aur receive bhin.

 

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में hyperlink या किसी तरह का लिंक स्मेप माना जाएगा। आशा करता हूं कमेंट बॉक्स में user-friendly शब्द लिखेंगे, धन्यवाद

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ