शनिवार, 6 मार्च 2021

कैसे बनाएं high quality backlinks - backlink kaise banaye हिंदी में जाने।

कैसे बनाएं high quality backlinks - backlink kaise banaye हिंदी में जाने।
कैसे बनाएं high quality backlinks - backlink kaise banaye हिंदी में जाने।

नए blogger भाई को मेरा नमस्कार। आप सब blogger है तो आपके वेबसाइट भी होंगे लेकिन एक और बात मेरा ब्लॉग फ्री वाला है लेकिन जानकारी सही देता हूं भागिएगा नहीं । Website को rank कराने के लिए backlink का होना जरूरी है बिना backlinks Website को rank नहीं करा सकता हूं। backlinks kaise bnaye बात करने वाले हैं।

अभी आप मेरा ब्लॉग देखिए. आप जिस पोस्ट को पढ़ रहे हैं इसमें मेने पोस्ट तो अच्छी लिखी है इसके साथ-साथ मेने backlinks पर भी ध्यान दिया जिसके कारण ये गुगल में आया है। अब Website rank कराने के लिए आप कोई सा भी backlinks बनाकर, Website rank को rank नहीं करा सकते हैं। backlinks की भी बहुत से quality होती है अगर quality backlinks नहीं होंगे तो Website rank नहीं करेगा। 

अपने वेबसाइट के लिए low quality backlinks कभी भी मत बनाइए अगर आप बनाते हैं तो Website के ट्रेफिक के साथ-साथ ranking भी डाउन होती जाती है। इसलिए आज के पोस्ट में हम high quality backlinks और low quality backlinks दोनों के बारे में बात करेंगे। Backlinks kaise banaye.

backlinks की बहुत से किस्म और backlink kaise banaye को जानने से पहले जान लेते हैं backlinks Keya है?

    backlinks Keya है?

    किसी भी blog/ Website को ranking में लाने के लिए उस blog के backlinks होने चाहिए. backlinks के कारण ही Website Google में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। 

    backlinks कुछ इस प्रकार बनते हैं- कोई blog/ Website/ का लिंक जो दुसरे blog में कमेंट या पोस्ट द्वारा जोड़ा जाता है जिस पर कुछ लोग क्लिक कर दुसरे ब्लाग पर आते हैं। तो इसी प्रकार Website backlinks बनते हैं।

    अब मैं आपको backlinks के प्रकार नीचे में 8 प्रकार के backlinks quality के बारे में बताने वाला हूं जिसे आप समझ कर बहुत ही आसानी से high quality backlinks बना पाएंगे। तो चलिए जानते हैं।

    1. Internal links:- आप अपने blog/ Website के article में किसी अन्य वेबसाइट के लिंक को जोड़ते हैं. तो इस प्रकार के links, Internal links कहलाते हैं।
    2. External links:- External links भी Internal links के जैसे है. इसमें अपने ब्लॉग के पोस्ट में दुसरे ब्लाग वेबसाइट के लिंक जोड़ते हैं तो इसी को External links कहते हैं।
    3.  link juice in seo in Hindi:- Links Juice में कोई एक Website के होम या पोस्ट में दूसरे Website के Links को जोड़ते हैं तो उसे Links Juice कहते हैं। इसी लिंक के जरिए आपके Website की ranking और domain authority बढ़ती है। 
    4.  No follow backlinks:- No follow backlinks भी Website की ranking में सहायता करती है. किसी भी वेबसाइट को जब वेब पेज लिंक करती है तो No follow जैसे टेंग सेट कर देती है। और वह Links Juice पास नहीं कर पाता है. No follow backlinks की बात करें तो या Sammy वेबसाइट के लिए यूज किया जाता है। इससे वेबसाइट रैंकिंग में कोई सुधार नहीं होता है।
    5. Dofollow backlinks:- आप अपने Website में जब किसी web page को link करते हैं तो वह डिफॉल्ट की तरह Dofollow backlinks होते हैं। इसे Links Juice पास करते हैं।
    6. Low quality links:- Low quality links खासकर आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को डाउन करती है, वही थोड़ी बहुत हेल्प भी करती है। Low quality links spam जैसे Website से आते हैं।
    7. Anchor text:- Anchor text की बात करें तो hyper link के रूप जैसे clickable text होते हैं। यह आपके वेबसाइट पर आने वाले लोगों तथा search engine को relevant information देती है।
    8. Linking root Domain:- Linking root Domain जो होते हैं ये आपके  Website पर जो linking unique domain के संख्या बताने मैं सहायक होती है। कोई भी साइट जब 10 से ज्यादा बार लिंकिंग होती है तो उस वेबसाइट को एक Linking root Domain मिलती है।
    अब Website की ranking को बढ़ाने में दो महत्वपूर्ण लिंक हैं जो कि आपके वेबसाइट के domain ranking को बढ़ाने में काफी सहायता करती है. तो हम उन्हीं दो महत्वपूर्ण लिंक के बारे में बात करने वाले हैं।

    1. do follow backlinks क्या है?

    do follow backlinks का जिक्र मेने ऊपर भी किया था लेकिन अब यह do follow backlinks के बारे में विस्तार से जानेंगे. और यह भी जानेंगे do follow backlinks kaise bnate hai.

    ये do follow backlinks ये Links Juice के तरह का होता है और इसी link के द्वारा Google के crawler आपके Website पर crawl करके आता है. और ये उस web page की authority अगर ज्यादा होती है जिस page पर backlinks बनाया होता है तो crawler आपके Website को अच्छी गुणवत्ता वाली site के गिनती में लाता है।

    सभी backlinks do follow backlinks नहीं होते हैं do follow backlinks बनाया जाता है। अब बात करते हैं high quality backlink kaise banaye.


    do follow backlinks kaise banaye.

    high quality backlinks बनाने से पहले अपने Website पर अच्छी quality के पोस्ट डालें. आप चाहें कितने भी backlinks क्यो न बना डालो लेकिन अच्छी पोस्ट के बिना backlinks से कुछ नहीं होने वाला है।

    अभी आपको एक HTML code जैसा कुछ देने वाला हुं जहां आप अपने वेबसाइट के लिंक सेट करके कमेंट कर सकते हैं।
    <a href="yourwebsite.com">Link Text</a>
    ये जो ऊपर है इसे कापी करके, जहां आप कमेंट करेंगे उस कमेंट बॉक्स में डाल कर और. yourwebsite.com के जगह अपने 
    वेबसाइट का लिंक एवं link text के जगह अपना शब्द लिखे फिर public कर दें.

    2. No follow backlinks keya hai.

    मेने गुगल पर बहुत से ब्लाग पर पढ़ा है कि No follow backlinks से गुगल बाबा को कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन मेरी फ्री वेबसाइट No follow backlinks पर ही टिकी हैं. इसलिए क्योंकि No follow backlinks से ट्रैफिक मिलता है। अगर आप मेरे ब्लॉग को किसी backlinks checker tool पर चेकिंग कीजिए तो No follow backlinks ही मिलेंगे।

    No follow backlinks में होता यें कि अगर आप किसी दुसरे के ब्लाग पर जाकर कमेंट में अपने वेबसाइट का लिंक दीजिए तो उसपर क्लिक करके लोग आपके वेबसाइट पर तो आएंगे लेकिन गूगल को इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता।

    अब यहां जब आपके Website से गुगल को कोई इशारा नहीं मिल रहा है तो रैंकिंग कैसे बढ़ेगी। No follow backlinks का सबसे बड़ा कारण यही है। लेकिन बहुत से ऐसे मैंने पोस्ट लिखे हैं इस वेबसाइट पर जो कि गूगल के फर्स्ट पेज पर रेंक कर रहा है वह भी No follow backlinks के सहारे।

    आप लोग ज्यादातर do follow backlinks बनाए और साथ में  No follow backlinks भी बनाए जिससे आपकी वेबसाइट पर स्मेपिग का खतरा नहीं रहेगा। अधिकतर do follow backlinks ना बनाएं. इससे आपकी वेबसाइट को स्मेपिग का सामना करना पड़ेगा।

    और बहुत से ऑनलाइन free backlinks checker tool से चेक करके आप अपनी वेबसाइट के backlinks के बारे में जान सकते हैं। और वहां आप do follow backlinks एवं No follow backlinks दोनों लिंक को देख सकते हैं।

    ऐसा बहुत बार होता है जब आप किसी वेबसाइट से backlinks बना लेते हो और जब आप उसे backlinks checker tool मैं चेक करते हैं तो वह शो नहीं करता है क्योंकि वह यूआरएल इंडेक्स नहीं है इसीलिए नहीं शो करता है।

    Nofollow backlinks kaise banaye.

    नीचे दिए गए कोड से आप Nofollow backlinks बना सकते हैं जैसे ऊपर बताया है do follow backlinks के बारे में उसी प्रकार आपको इसमें भी करना है।
    <a href="yourwebsite.comrel="nofollow">Link Text</a>


    3.External backlinks
    .

    पोस्ट लिखते समय हमें कुछ बाहरी लिंक से जुड़े हुए शब्द मिलते हैं और उस शब्द का जो लिंक होता है वह हम लगा देते हैं। तो इसी को कहते हैं External backlinks. पोस्ट लिखते समय जरूर हमें ऐसे लिंक का प्रयोग करना चाहिए। हम अगर High authority website के लिंक पोस्ट में डालते हैं तो भी रैंकिंग के लिए अच्छा है।

    External backlinks हमारे द्वारा लिखे गए हैं आर्टिकल को गूगल में बैंक कराने में काफी सहायता करती है। इसलिए हमें पोस्ट में 4 - 5 External backlinks का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

    अगर आप अपने वेबसाइट का SEO देखना चाहते हैं तो आप गूगल पर मौजूद फ्री टोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे चेक करने के बाद आप अपनी वेबसाइट का DA ,PA और इसके साथ साथ Alexa rank भी देख सकते हैं।


    4.Internal backlinks.

    जब हम पोस्ट लिखते हैं तब पोस्ट के बीच बीच में अपनी वेबसाइट के पोस्ट उसी पोस्ट से रिलेटेड पोस्ट के लिंक लगाते हैं। तो ऐसे लिंक को Internal backlinks कहते हैं।

    आप चाहें तो पोस्ट पब्लिश होने के बाद भी Internal backlinks को लगाकर पोस्ट को अपडेट कर सकते हैं। अपने वेबसाइट में Internal links को किसी भी समय लगाया जा सकता है।

    वही Internal links से वेबसाइट के पोस्ट को गूगल में rank कराने में बहुत सहायता होती है। इसलिए पोस्ट लिखते समय Internal links का इस्तेमाल जरूर करें।

    एक बात का और ध्यान दें. पोस्ट में ज्यादा Internal links लगाने से पोस्ट तो रैंक करेगा लेकिन आने वाले विजिटर्स को पढ़ने में दिक्कत होगी. पोस्ट में कम से कम 2% लिंक लगा सकते हैं. ऐसे पोस्ट मेरे भी साइट पर उपलब्ध है।

    ऊपर आप लोगों ने पढ़ा high quality backlinks kaise banaye. और यह कैसे काम करती है यह सब भी आपने जान ही लिया। तो high quality backlinks से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें जो ध्यान देने योग्य है जो कि मैं नीचे बता रहा हूं।

    high quality backlinks kaise banaye. 

    एक गलती ना करें. जैसे कि अभी आपने यह पोस्ट पढ़ा और पढ़ने के बाद एक ही दिन में लगातार ढेर सारा बैकलिंक बनाना शुरू कर दिया। आप जानते हैं इससे आपकी वेबसाइट गूगल के नजरों में नहीं रहेगा यानी कि spam हो जाएगा। आप दिन में थोड़े-थोड़े करके backlinks बनाएं। जिससेे की वेबसाइट वी रैंक करें।

    अब बहुत से नए ब्लागर भाई हैं जो कि backlinks तो बनाते हैं लेकिन गलत तरीके से बना लेते हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है।

    अगर आप चाहते हैं की backlinks सही ढंग से बनाएं. और अच्छे backlinks बनाएंं अच्छी वेबसाइट से बनाएं। तो मैंने यूट्यूब से एक वीडियो चुना हैै जो नीचे जिसे आप जरूर देखें। 

    अगर वीडियो को पुरा देखेंगे तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
    Video

    अब इसके बाद हम जानेंगे कि अपनी वेबसाइट की da pa keya hai.

    da pa kya hai.

    da और pa अलग-अलग है जिससे हम नीचे जानेंगे।

    1.da kya hai.

    da pa का मतलब domain authority होता है।

    domain authority:- कोई भी website क्यों ना हो उसके SEO के लिए domain authority यानी da अच्छी होनी चाहिए। अगर किसी भी वेबसाइट का da अच्छा होता है तो उस वेबसाइट को गूगल जल्दी रैंक में लाता है। आपका वेबसाइट गूगल जितना रेंक करेगा उतना ही आपको ट्रैफिक मिलेगा। तो आप समझ ही गए होंगे da kya hai.

    PA kya hai.

    PA की full form की बात करें तो इसका page authority होता है। इसे कुछ मुख्य बातें नीचे हम बनएंगे।

    page authority:- page authority यानी कि PA जोकि popular search engine हैं. और यह गूगल का official algorithm है. जिसके अनुसार यह निर्णय लिया जाता है कि कौन से पेज को किस जगह है दिखाना होता है।

    अगर आपके वेबसाइट के page authority अच्छी होती है तो Google उसे पहले नंबर पर दिखाएगा। तो आपने जाना की PA kya hai.

    अब जानते हैं DA, PA kaise check kare.

    DA, PA kaise check kare.


    Google पर DA, PA check करने के बहुत से software or tools है जिससे हम आसानी से पता कर सकते हैं कि हमारे ब्लॉग का DA, PA कितना है. लेकिन बहुत से paid tools भी उपलब्ध है। paid tools में आप अपने वेबसाइट के बहुत से चीजों के बारे में जान सकते हैं वहीं free tools में ऐसा नहीं है। free tools सीमित ही दिखाया जाता है। लेकिन अभी हम free tools के बारे में बात करेंगे।

    में जो अभी जिस free tools के बारे में बताने वाला हूं वो काफी popular हैं। ये free tools हैं लेकिन हो सकता है आने वाले दिनों में paid tools भी बन सकते हैं।

    तो अभी DA, PA check करने के लिए मेने कुछ स्टेप बताएं है। जिसे फालो करके आसानी से जान सकते हैं DA, PA के बारे में।

    •  Page authority और domain authority check करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।

    • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर websiteseochecker के Website पर आ जाएंग।
    जहां आप Page authority और domain authority check कर सकते हैं। ( नीचे फोटो )
    DA, PA kaise check kare.


    •  यहां पर आपको अपने वेबसाइट का लिंक देना है और कैप्चा वेरीफाई कर लेना है उसके बाद चेक पर क्लिक करें। अब आपके सामने बहुत से जानकारी आ जाएगी। ये मेने किसी दूसरे साइट का चेक किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं
    da pa keya hai. da pa kya hai.

    आप जो ऊपर DA 32 देख रहे हैं वह domain authority हैं और वहीं जो PA 42 देख रहे हैं वह Page authority हैं। DA, PA का score 0 से लेकर 100 तक के बीच में होता है जिसे आप ऊपर देख सकते हैं। यह जितना ज्यादा रहेगा उतना ही site का authority और ranking बढ़ेगा।

    यहां इस websiteseochecker के जरिए अपने ब्लॉग का spam score भी देख सकते हैं. कुछ दिनों पहले मेरा भी ब्लॉग का spam score बढ़कर 11% हो गया था. लेकिन मेने उसे ठीक किया और अभी ठीक ही है। 

    spam score बढ़ने का कारण है, गलत तरीके से backlinks बनाना. अब आप ही सोचिए कि अगर आपके ब्लॉग पर कोई error वाला लिंक या blog के शर्तों के अनुसार कमेंट नहीं किया है तो आप क्या करेंगे? आप यही ना करेंगे कि उस कामेंट को spam कर देंगे या फिर delete. तो ऐसे ही गलत तरीके से लोग कमेंट करके और अलग-अलग तरीकों से backlinks create करते हैं जिनके कुछ समय बाद उसके वेबसाइट का spam score बढ़ने लगता है। यह मेरा अनुभव भी रहा है।

    spam score मेरे ब्लॉग पर जब बढ़ा तो सबसे पहले मेरे वेबसाइट की ट्रैफिक डाउन हो गई. मैं समझ नहीं पा रहा था कि ट्रैफिक क्यों डाउन हुआ है. और मैंने अपने ब्लॉग को अलग अलग तरीकों से चेंक करके पता किया। 

    spam score बैठने से गूगल आपके ब्लॉग को block भी कर सकता है।

    high quality backlinks kaise banaye.

    high quality backlinks kaise banaye.

    तो अब हम नीचे जानेंगे high quality backlinks bnaye. नीचे सभी आसान एवं अच्छी backlinks बनाने के बारे में part to part जानेंगे।
    Part.1

    Guest post on blogs.

    Guest blogging और Guest post के बारे में आपने जरूर सुना होगा. Guest post जैसे तरीकों से high quality backlinks बनाना काफी फायदेमंद साबित होता है। इस तरीके से backlinks बनाने वाले लिंक do follow backlinks होते हैं।

    guest post kaise kare.

    Guest post अगर आप backlink बनाना चाहते हो तो आपका वेबसाइट जिस टॉपिक पर आया उसी से रिलेटेड कोई अच्छे DA, PA वाले वेबसाइट को चुनना होगा. पहले उस जा वेबसाइट के Owner से पूछ लीजिएगा कि वह Guest post स्वीकार करते हैं या नहीं। 

    और अगर वह Guest post स्वीकार करते हैं तो आपको एक अच्छा सा आर्टिकल लिखना है जिस टॉपिक पर उसका ब्लॉग
     है. पोस्ट लिखने के बाद अपने वेबसाइट का लिंक भी ऐड कर दें वेबसाइट के Owner को दे दे। वह पब्लिश कर देंगे।

    और उसके बाद आपके वेबसाइट के लिए high quality backlinks या do follow backlinks  बन जाएंगे. do follow backlinks आपके ब्लॉग का authority तो बढ़ेगा साथ-साथ ट्रैफिक भी आपको मिलेगा।

    मैंने तो ऊपर बता दिया कि आप Guest post से high quality backlinks बना सकते हो. लेकिन कैसे पता करें Guest post accepted website के बारे में. तो इसका तौर है आपको गूगल में जाना है और आपका वेबसाइट जिस टॉपिक पर है वह टॉपिक लिख दीजिएगा और थोड़ा सा स्पेस देकर Guest post लिख दीजिएगा. बाकी आप समझ ही गए होगे क्या करना है।

    लेकिन हां थोड़ा ज्यादा DA, PA वाले वेबसाइट को चुनना है आपको. तभी high quality backlinks बना पाएगा।

    Read now 👇

     backlinks kaise banaye

    Part 2:- social media marketing.

    आज कल के समय में इंटरनेट पर सभी आदमी जुड़े रहते हैं जैसे twitter, facebook, Instagram, link dink, पर तो active रहते ही हैं।

    जितने भी इंटरनेट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपलब्ध है सभी पर अपने blog का लिंक शेयर करें. इससे आपका फ्लावर्स एवं ट्रैफिक दोनों मिलेगा। 

    किसी भी social media platform पर अपने वेबसाइट का link शेयर करने से पहले उसके policy को ध्यान से पढ़िए ताकि आगे जाकर कोई दिक्कत न आए।

    ज्यादातर हमारे website पर social media platform से आने वाले लगभग 60% ट्रेफिक facebook से मिलता है। facebook पर बार बार लिंक शेयर करने से आपके blog का लिंक block कर देता है facebook इसलिए अपने ब्लॉग से जुड़े काम को अच्छी तरह से समझें उसके बाद करें।

    facebook अगर आपके वेबसाइट का लिंक एक बार block कर देता है तो वो कुछ दिनों या बहुत समय बाद अनब्लॉक करता है।

    high quality backlinks कैसे बनाएं.

    Part 3 :- website commenting se.
    website commenting या blog commenting यें तरीका सबसे मशहूर है क्योंकि इससे बस blog पर comment करना होता है जोकि बहुत ही आसान है। इसमें किसी website, जिसका Da, pa अच्छा हो तो backlinks  उस वेबसाइट से लेना काफी फायदेमंद साबित होता है।

    website commenting या blog commenting से backlinks कुछ इस प्रकार से बनाते हैं. किसी भी वेबसाइट के नीचे कमेंट बॉक्स रहता है उसमें बस अपना नाम, इमेल, वेबसाइट का नाम देकर backlink बनाना होता है।

    बहुत से comment no follow होते हैं वहीं कुछ do follow भी होते हैं do follow backlinks कमेंट से ज्यादा नहीं बनते हैं।

    backlink बनाने के समय ध्यान दें कि जब आप no follow backlink बना रहे हैं तो साथ में do follow backlinks भी बनाए. जिसमें की do follow backlinks से आपके वेबसाइट के authority बढ़ती है एवं no follow backlink से वेबसाइट को natural बनाता है। अब 4 part में backlink kaise banaye. पर ही बात करेंगे।


    backlinks कैसे बनाएं.

    Part.4 :- forum join now.

    इसमें आपकी वेबसाइट जिस टॉपिक पर है उस टापिक को चुन कर forum join करें एवं अच्छे से प्रोफाइल बनाए. और अपने वेबसाइट का लिंक जरूर लगाएं। जिससे do follow backlinks बन जाएगा।

    forum में इनके अलावा आए हुए questions का उत्तर दें. उत्तर देते समय अपने वेबसाइट का लिंक जरूर लगाएं या आप अपने पोस्ट का भी लिंक लगा सकते हैं। जिससे blog par traffic भी मिलेगा और backlinks भी. और ऐसे forum पर समय देकर आप इससे बहुत लाभ लें सकते हैं।

    जब आप forum पर प्रोफाइल बनाते समय अपने वेबसाइट का लिंक देगें तो वो do follow backlink बनेंगे. और जब आप answer देंगे तब no follow backlink बनेंगे। 

    और एक platform हैं जहां पर मैं खुद active रहता हूं. वो platform Quora है जो कि समाजिक नेटवर्क है। यहां से आप ज्ञान लें भी सकते हैं साथ ज्ञान दें भी सकते हैं। यहां आपको अकाउंट बना लेना है फिर प्रोफाइल में ब्लाग लिंक एवं उत्तर देते समय कुछ लिंक लगा दें। इससे आपकी वेबसाइट को  do follow backlink और no follow backlink दोनों तरह के backlink मिल जाएंगे।

    Quora पर कुछ अच्छे उत्तर देकर आप अपनी पहचान बनाएं और ज्यादा उत्तर देते समय लिंक का प्रयोग न करें। Quora से आप हर सवाल का उत्तर पता कर सकते हैं।

    website ke liye backlink kaise banaye.

    ये कुछ दिनों पहले गुगल ने कुछ अपडेट किया है जिससे directories submission पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। तो आप वॉइस से कोई लेना दना नहीं है. बस आपको इससे backlink बनाना है. इसमें अपना कुछ समय देकर backlink बना लें।

    directories से आपको backlinks बनाने से पहले आपको high quality directories में आपको अपने ब्लॉग का लिंक सबमिट करना है। अगर आप high quality directories से backlinks नहीं बनाते हैं तो आपका वेबसाइट में कुछ समय बाद spam स्कोर और बढ़ता जाएगा। 

    website backlinks check kare.

    दोस्तों अब आप backlinks बनाते हों और आपको backlinks check का मन करता है तब अक्सर गलत वेबसाइट पर चलें जाते हों। आप अपने वेबसाइट का backlinks कितना बनाया और कितना do follow backlink और no follow backlink है इसकी संख्या भी आप जान सकते हों।

    कोई भी backlink checker tool क्यो न हो जब तक आपके द्वारा बनाए गए backlink गुगल में index नहीं होते हैं तब-तक वो backlink checker tool में दिखाई नहीं देगा. आपने जिस भी website से backlinks बनाया है उसे index होने में 24 घंटे से ज्यादा या सप्ताह से भी अधिक समय लग सकते हैं। तब जाकर backlink checker tool में दिखाई देगा।

    backlinks check करने वाले tool कुछ free हैं तो कुछ paid लेकिन अभी हम free tool के बारे में जानेंगे। paid tool में हमें ज्यादा कुछ देखने को मिल जाता है वही free tool में ऐसा नहीं है।

    अभी जो हम free tool के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम है small SEO. ये free में उपलब्ध है लेकिन इसमें बहुत कुछ देखने को मिल जाते हैं. small SEO से आप अपने वेबसाइट के SEO देख सकते हैं।

    अगर आप अपने वेबसाइट के backlinks check करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करें.

     क्लिक करने के बाद आप small SEO backlink checker tool पर आ जाएंगे। जहां आप अपने वेबसाइट का लिंक देकर बहुत कुछ जान सकते हैं जैसे do follow backlink और no follow backlink दोनों तरह के backlink देखने को मिल जाएंगे।

    और ये वीडियो बहुत खास है इसे पूरा देखें।
    Video


    निष्कर्ष:-
    तो मेने आज तक backlink के बारे में जो जाना है. उसे मेने ऊपर साफ-साफ बताया है और कुछ जानकारी इंटरनेट पर से लाकर backlinks क्या होता है और backlinks kaise banaye इस पोस्ट को संवारा है. अगर आप नया हो Blogging field में तो आपको ये backlinks kaise banaye पोस्ट से काफी जानकारी मिलेगा।

    यें भी पढ़ें:-








    Support my blog.
    अगर कोई confusion हों backlinks kaise bnaye पोस्ट को लेकर तो कमेंट करे। और यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो social media और आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

    लेबल:

    2 टिप्पणियाँ:

    यहां 2 जनवरी 2022 को 7:58 pm बजे, Blogger Lav Raghuvanshi ने कहा…

    aapka blog bahut accha hai . check out my hindi blog - www.technicalsamaj.in

     
    यहां 2 जनवरी 2022 को 7:59 pm बजे, Blogger Lav Raghuvanshi ने कहा…

    check out best hindi blogTechnicalsamaj

     

    एक टिप्पणी भेजें

    कमेंट में hyperlink या किसी तरह का लिंक स्मेप माना जाएगा। आशा करता हूं कमेंट बॉक्स में user-friendly शब्द लिखेंगे, धन्यवाद

    सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

    << मुख्यपृष्ठ