मंगलवार, 2 मार्च 2021

whatsapp par auto reply कैसे करें - ऐसे करें आसानी से

whatsapp par auto reply कैसे करें - ऐसे करें आसानी से
whatsapp par auto reply कैसे करें - ऐसे करें आसानी से

तो कैसे हैं आप....? उम्मीद करता हूं ठीक-ठाक ही होंगे. हम आप सबके लिए एक और अच्छी पोस्ट लाया हूं. तो आप कहोगे क्या लाएं हों भाई.... अरे कुछ नहीं बस यही की whatsapp par auto reply kaise kare? बस यही?? हां यार आजकल whatsapp का प्रचलन बहुत ज्यादा है ना इसलिए लाया हूं whatsapp message ka auto reply kaise kare.....

और तो और भाई आजकल लोग बहुत ज्यादा हीं व्यस्त रहते हैं. क्या करें बेचारा... कोई ऐसा तरीका होता जो whatsapp par अपने आप मैसेज लिख कर भेज देते। अरे भाईयों यहीं तो तरीका है. पर कैसे करें भाई whatsapp par auto reply??? अरे भाई यहीं तो बताने वाला हूं whatsapp par auto reply kaise kare. ये तरीका अगर अजमाओगे तो भाइयों कोई जरूरत नहीं है ज्यादा मोबाइल छेड़ने का। बस whatsapp में auto reply करके छोड़ दो. सब अपने आप हो जाएगा। 

तो अब आते हैं मुद्दे की बात पर... तो भाई आप सब तो whatsapp के फीचर्स के बारे में जानते ही होंगे. अगर ज्यादा नहीं जानते हैं तो थोड़ी भाषण सुन लीजिए या नहीं तो आप नीचे पोस्ट Swip करके पढ़ लीजिए। whatsapp auto reply के बारे में। 

और हां अगर आप वीडियो में समझना चाहते हैं तो नीचे वीडियो भी है, whatsapp par auto reply kaise kare.

सबसे पहले बात करते हैं whatsapp auto reply क्या होता है. ये सब बातें भी जानना जरूरी है. वो क्या है ना कि कोई काम करने से पहले उस काम की पुरी जानकारी पहले लें लेनी चाहिए। 

    whatsapp auto reply क्या है? 

    तो दोस्तो whatsapp मैं message को auto reply करने वाला एप्लीकेशन अलग से होता है। whatsapp message auto reply app के बारे में आपको नीचे बताऊंगा फिलहाल इसके फीचर्स जान लीजिए। 

    इसमें होता यह है कि अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं. और जब आपके पास मोबाइल फोन नहीं रहता है या आपके पास समय नहीं रहता है तब अगर आपके मोबाइल में auto reply app रहता है तो वो automatically message बना कर भेज देता है। लेकिन यह सब काम करवाने के लिए आपको उस एप्लीकेशन में कुछ सेटिंग्स भी करनी होगी तभी वह auto reply कर पाएगा.

    लेकिन अगर आप किसी भी काम में व्यस्त नहीं रहते हैं तो इस एप्लीकेशन का उपयोग ना करें क्योंकि. यह एप्लीकेशन मैसेज बनाता नहीं है बल्कि आपको ही मैसेज बनाकर सेट करना होता है और आपके द्वारा बनाए गए मैसेज को यह आपके मोबाइल फोन के सभी whatsapp मेंबर को भेज देता है।

    यानी कि यह एप्लीकेशन एक रोबोट की तरह काम करता है। तो अब चलिए बात करते हैं whatsapp me auto reply kaise kare? 

    whatsapp par auto reply kaise kare?

    whatsapp me auto reply करने के लिए आपको auto reply in whatsapp apk download करना होगा। आपको सभी जानकारी पॉइंट वाइज बताया जाएगा जिसे आप भली-भांति फॉलो करें। तभी आप auto reply in whatsapp apk download कर पाएंगे।

    auto reply in whatsapp apk.

    स्टेप नंबर 1 से शुरू करते हैं-

    auto reply in whatsapp apk download

    1. whatsapp auto reply download:- आप को सबसे पहले autoresponder for wa pro apk download करना होगा. जो कि Play Store पर भी उपलब्ध है। डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें।
    1. अपने फोन में सफलतापूर्वक इंस्टॉल करें।
    2. तथा अपने फोन में ओपन करें। जिसके बाद यह एप्लीकेशन उपयोग के लायक हो जाएगा.

    whatsapp pe auto reply kaise kare?

    autoresponder for wa एप्लीकेशन को उपयोग में लाने के लिए आपका मोबाइल फोन rooted mod मैं होना चाहिए तभी से आप उपयोग कर सकते हैं। अरे भाई हमेशा के लिए नहीं बस थोड़ी देर के लिए.
    अब आगे की बात स्टेप बाय स्टेप समझेंगे. जो कि निम्न है।

    • Granted mood permission:- अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन को खोलें और आपको Granted mood permission करना होगा।

    • Notification permission:- आपको इस एप्लीकेशन में Notification को allow कर देना है अगर यह नहीं करेंगे तो आप का स्टेप पूरा नहीं कर पाएंगे।

    • Tap + Icon:- इस एप्लीकेशन में आपको एक + जैसा दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।

    • Rule set:- +आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा. जहां इसके कुछ Rule से होते हैं. जिससे आपको सही सही चुन्ना एवं भरना होता है। 

    • Set message:- इसमें आपको मैसेज टाइप करना है जो रिसीव होने वाला है यानी कि आप जिस मैसेज को auto reply करना चाहते हैं उस मैसेज को टाइप करें।

    • Type auto reply:- अब यहां एक अच्छा सा auto reply SMS type करें.

    • Send SMS:- auto reply SMS सेट करने के बाद आपको और भी सेटिंग को देख लेनी चाहिए. नहीं तो बाद में पछताना न पड़े. आपको नीचे करना है उसी पेज में और आपको ये जरूर देख लेना आपको किस टाइप के member को message भेजनी हैं group या content वाले को.

    • Contact selection:- अगर आप चाहते हैं की auto reply कुछ ही लोगों तक पहुंच  तो आप specific contact में आप जिस-जिस contact को भेजना चाहते हैं तो उनका नाम , कामां लगाकर सेट कर दें। और आपके द्वारा चुने गए contact को auto reply SMS हों जाएगा।

    • Ignore contact:- इस जगह जिस भी contact number को auto reply SMS नहीं भेजना चाहते हैं उसका भी नाम कामां लगाकर लिखें।

    • Save changes:- आपने जितने भी ऊपर बदलाव किया है और उसे सेव करना चाहते हैं तो tick button पर क्लिक करें। ये हों गई whatsapp auto reply message की सेटिंग. अब आपके मोबाइल पर आने वाले message, auto reply message होगा।
    ऊपर पढ़ लिया तो अगर आप वीडियो में समझना चाहते हैं तो वीडियो नीचे हैं।

    whatsapp par auto reply kaise kare.



    निष्कर्ष:-
    तो कैसी लगी पोस्ट... कुछ सीखने को मिला?? अरे भाई वीडियो में समझाया गया है वो भी देख लेता... उसमें भी एक youtuber भाई ने बहुत ही शानदार तरीके से बताया है। कोई शिकायत हों तो हमारे ब्लॉग को फालो करके कमेंट मारो. जवाब फटा-फट मिलेगा।

    आप सब अगर चाहते हैं कि ऐसे ही whatsapp tricks लाते रहुं तो हमारे ब्लॉग को फालो करें और मेरा मनोबल बढाए। ये पोस्ट मेरे ब्लॉग से बिल्कुल अलग है. और कहीं गलती हुई हो तो माफ़ करना और हमारे इस पोस्ट whatsapp par auto reply kaise kare को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें,








    धन्यवाद,

    लेबल:

    0 टिप्पणियाँ:

    एक टिप्पणी भेजें

    कमेंट में hyperlink या किसी तरह का लिंक स्मेप माना जाएगा। आशा करता हूं कमेंट बॉक्स में user-friendly शब्द लिखेंगे, धन्यवाद

    सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

    << मुख्यपृष्ठ