बुधवार, 26 अगस्त 2020

scholarship क्या है - कैसे payment चेक करें ? सब कुछ जाने हिंदी में

scholarship क्या है - कैसे payment चेक करें ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अभिषेक आज हम आपको बताने वाले हैं. स्कॉलरशिप क्या है. Scholarship के फायदे (scholarship benefits in Hindi) आज हम इस विषय पर बहुत सरल तरीके से बात करने वाले हैं।
scholarship क्या है - स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

दोस्तों अक्सर हमारे बच्चे हमसे पूछते रहते हैं scholarship क्या होता है . लेकिन इनके बारे में ज्यादा जानकारी ना होने के कारन हम जवाब नहीं दे पाते हैं तो आज हम स्कॉलरशिप क्या है इनके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं. दोस्तों हम में से भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो scholarship के बारे में नहीं जानते हैं. लेकिन आज आप भी जान जाएंगे scholarship kya hai.तो चलिए शुरू करते हैं।

स्कॉलरशिप क्या है - scholarship kya hota hai in hindi ?

दोस्तों हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है. इसके बिना किसी राष्ट्र के भविष्य  उज्जवल करने की कल्पना नहीं हो सकती है. और इस तरह बढ़ती महंगाई और शिक्षा के बाजारीकरण के कारण हमारे जनता लोग ठगी का शिकार होते हैं। जिसके लिए उनको खास कीमत चुकानी पड़ती है। फिर चाहे वो शिक्षा क्यों न हो. आज के दौर में अगर आपके पास पैसा नहीं है तो उच्च शिक्षा की बात ही छोड़ दीजिए।
उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए हमारे पास पैसे का होना बहुत जरूरी होता है. उच्च शिक्षा का बोझ हमें कर्ज लेने पर मजबूर कर देती है। या तो पढ़ाई छोड़नी पड़ जाती है. इस तरह के समस्या का समाधान के लिए एक और रास्ता है वह है scholarship का, आज केंद्र, राज्य सरकार के अलावा और भी बहुत से प्राइवेट संस्थान है जो कि गरीब एवं मेधावी बच्चों के लिए समय-समय पर scholarship योजनाएं निकालती रहती है। इसके लिए हमारे पास जानकारी होनी चाहिए।

स्कॉलरशिप के फायदे - scholarship benefits in Hindi?

हमारे समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जोकि स्कॉलरशिप का मतलब नहीं समझते हैं वह समझते हैं। Tuition fees मैं छूट यह बात सही है। लेकिन हमारे लिए scholarship बहुत ही फायदेमंद हो सकती है। तो चलिए scholarship अन्य फायदों के बारे में जानते हैं।

वित्तीय लाभ - Financial benefits.
स्कॉलरशिप क्या है इनके बारे में सही जानकारी ना होने के कारण अक्सर विद्यार्थी लोन लेने का रास्ता अपनाते हैं लेकिन पढ़ाई कर लेनेेे के बाद नोकरी ना मिलने के कारण हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर नौकरी मिल भी जाए तो हमें एक चिंता सताती रहती हैै कि लोन कैसे चुकाया जाए।
स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

इन सब से अच्छा है स्कॉलरशिप जो कि आपको के एजुकेशन लोन से निकाल सकती है। scholarship एक बार मिलने पर इसके पैसे चुकाने नहीं पड़ते हैं. अगर देखा जाए तो इसमें स्टूडेंट्स को ही फायदा होता है।


शैक्षिक फायदा - education benefit

में अपने मां बाप को हमेशा एक राल माडल मानता हूं हर चीज में होशियार है। लेकिन मेरे पापा ठीक से नहीं पढ़ पाए क्योंकि उस समय पैसे और पढ़ाई की कमी हुआ करता था।
लेकिन आज के समय में भी बहुत से उन लोगों को पैसे की प्रॉब्लम है जो पैसों की दिक्कत से नहीं पढ़ पाते हैं। स्कॉलरशिप इन सभी के लिए एक अच्छा योजना है। अब आपने financial crisis को कहें अलविदा। अब उच्च शिक्षा के लिए करते हैं विभिन्न स्कॉलरशिप आपको अपने मनपसंद कोर्स करने में मदद करेगी।

केरियर लाभ -carrier benefits
दोस्तों स्कॉलरशिप सबसे बड़ा फायदा मैं से एक प्रकार का है। हम सब में से बहुत से ऐसे लोग समझते हैं scholarship की सहायता से हम भारी-भरकम राशि से छुटकारा पा सकते हैं। दोस्तों कहानियां यही नहीं खत्म होती है. पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद जब आपका इंटरव्यू देने के लिए जाते हैं तो Recuruiter आपको आराम से ज्यादा performance deti  देती है।

दोस्तों आज हर कोई स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन इस भीड़ में मुकाबला करते हुए कोई विद्यार्थी निश्चित उसकी काबिलियत को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें:-
CO का full from क्या होता है ? पूरी जानकारी हिंदी में

ध्यान दें इन बातों पर -
अब तक आपके मन में स्कॉलरशिप योजना का लाभ देने का मन बन गया होगा। ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इन बातों पर आपको ध्यान देना जरूरी है।


  • किसी भी अनजान व्यक्ति को स्कॉलरशिप के नाम पर पैसे देने की गलती कभी ना करें। ध्यान में रखें विभिन्न तरह के scholarship का फायदा उठाने के लिए आपको कोई चे नियम एवं शर्तों के बारे में जानना आवश्यक है। यदि आपको कोई जूते बहाने या फुसलाने के चक्कर में ना जाएं।
  • सेंट्रल एवं राज्य सरकार विभिन्न तरह के scholarship योजनाएं निकलती रहती है ऐसे मैं आपको जागरूक रहना है। मेरे पाठक गन से अनुरोध है कि समय-समय पर राज्य एवं प्रदेश सरकार के official website को चेक करते हैं। आप चाहेे तो न्यूज़पेपर की मदद से जानकारी हासिल कर सकतेे हैं।
  • SC/ST एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्र के लिए बहुत सारे प्राइवेट संस्थान अपने विशेष scholarship योजनाएं चलाती है. आप चाहें तो ब्लॉक अथवा डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन डिपार्टमेंट से इस विषय में जान सकते हैं।
  • किसी भी कॉलेज दाखिला लेते वक्त यदि आपको आपके मार्क पर scholarship मिल रही है तो उनके नियमों को अच्छी तरह से पढ़ ले। ज्यादातर देखा जाता है तो कॉलेज स्कॉलरशिप के लिए केवल फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को ही देता है और बाकी सेमेस्टर के लिए आपको पैसा के लिए या किसी अन्य विषय पर जोर देना पड़ता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -
Q. scholarship का मतलब क्या होता है ?
And. scholarship meaning in Hindi - वाह निर्धारित धन जो छात्राओं के लिए किसी स्कूल या कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिया जाता है, उसे छात्रवृत्ति कहते हैं।

Google से बेंक बेलेंस चेक कैसे करें।

अब गूगल से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इन नंबर पर 1800182223 पर कॉल करें। इनके अलावा आप इन नंबरों पर भी 0120-2303090 कॉल करके अपना बैंक अकाउंट का पैसा जान सकते हैं। आप एसएमएस के माध्यम से भी जान सकते हैं।

scholarship पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें।

आपको इन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।
  • Bank name
  • Account number
  • Beneficiary name
  • Scheme name
  •  Purpose Agency Name

  • UTR No.(Bank Txn ID)
  • Failure Reason
  • Credit Transaction ID
  • UIDAsPerBank
  • FavoringAsPerBank
  • BankIINAsPerBank
  • Amount Status
  • Credit Date
  • Bank Txn Date

scholarship पेमेंट स्टेटस कैसे चेक कैसे करे।

उनसे संबंधित सवाल
Q. बिहार छात्रवृत्ति के लिए कौन आवेदन कर सकता है।

And. बिहार राज्य के वैसे छात्र जो अन्य राज्य  राज्य या किसी प्रान्त में अध्ययन कर रहे है। आप जहां ध्यान कर रहे हैं उन संस्थानों से इन विषय में जानकारी प्राप्त करें।

इस वेबसाईट से चेक करें- Public Financial Management System 

Scholarship पेमेंट शिकायत।

आप इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं - 012-6619540
निष्कर्ष:-
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह लेख scholarship क्या है, आपको पसंद आई होगी। मेरी यही हमेशा से कोशिश रही है कि मेरे ब्लॉग पर आने वाले पाठकों के लिए स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे चेक इनके बारे में पूरी जानकारी दे सकूं जिससे कि उसे internet पर और कोई site पर जाना न पड़े।

इससे हमारे ब्लॉग के पाठकों का समय का बचत होगा और सभी जानकारियां भी मिल जाएंगे। अगर आपको इस पोस्ट में कोई doubts है या इसका कोई सुधार होनी चाहिए तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।


धन्यवाद,

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में hyperlink या किसी तरह का लिंक स्मेप माना जाएगा। आशा करता हूं कमेंट बॉक्स में user-friendly शब्द लिखेंगे, धन्यवाद

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ